सबसे पहले चाहिए Tatkal Ticket? फौरन कर लें ये काम वर्ना होगी दिक्कत, अकाउंट भी हो सकता है बंद
हाल ही में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Tatkal Ticket बुकिंग सिस्टम में अहम बदलाव की घोषणा की थी. अब Tatkal टिकट सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलता है जिन्होंने अपना IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक किया है. इससे टिकट की बुकिंग प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित हो सकेगी.
SurveyTatkal Ticket को लेकर नए नियम
रेल मंत्रालय के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, अब Tatkal Ticket बुकिंग से जुड़ी तीन प्रमुख शर्तें लागू हैं.
- आधार लिंक जरूरी: IRCTC वेबसाइट से Tatkal Ticket बुक करने के लिए यूजर का अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए.
- एजेंट पर बैन: Advance Reservation Period (ARP) के पहले 30 मिनट तक किसी भी एजेंट को टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी. इसका फायदा आम यात्रियों को मिलेगा.
- OTP वेरिफिकेशन: PRS काउंटर या अधिकृत एजेंट के माध्यम से Tatkal Ticket लेने पर अब मोबाइल OTP देना अनिवार्य होगा.
IRCTC अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करें?
अगर आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो चिंता न करें, इसकी प्रक्रिया बहुत सरल है. इसके लिए IRCTC वेबसाइट पर जाएं और अपनी ID से लॉगिन करें. टॉप मेन्यू में जाकर ‘My Account’ पर क्लिक करें और ‘Authenticate User’ का चयन करें. नया पेज खुलने पर अपना आधार नंबर या वर्चुअल ID डालें.
अपनी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि और लिंग की पुष्टि करें. यदि कोई त्रुटि है, तो ‘Edit’ पर क्लिक कर सही करें. अब ‘Verify details and receive OTP’ पर क्लिक करें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और सहमति बॉक्स में टिक कर ‘Submit’ दबाएं.
प्रोसेस पूरा होते ही लॉगआउट कर दोबारा लॉगिन करें. अगर प्रोसेस सफल रहा तो ‘Authenticate user’ के सामने हरा टिक दिखेगा.
इस बदलाव से फायदा किसे मिलेगा?
रेलवे की इस पहल का मकसद Tatkal Ticket बुकिंग को पारदर्शी और तेज बनाना है. इससे आम यात्री जो टिकट पाने में पीछे रह जाते थे, उन्हें अब प्राथमिकता मिलेगी. साथ ही, एजेंटों द्वारा टिकट की कालाबाज़ारी पर भी लगाम लगेगी.
ध्यान देने योग्य बातें:
- बिना आधार लिंक के अब Tatkal टिकट बुक नहीं किया जा सकेगा.
- अगर आपका अकाउंट पहले से बना हुआ है, तो भी उसमें आधार जोड़ना जरूरी है.
- मोबाइल नंबर भी सही होना चाहिए क्योंकि OTP उसी पर भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें: UPI को लेकर बड़ा अपडेट, बिना पिन डाले ही हो जाएगा पेमेंट, जानिए कैसे काम करेगा नया सिस्टम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile