Split AC vs Window AC vs Portable AC: इन छिपे सच्चाई को कोई नहीं बताता, खरीदने से पहले जरूर समझ लें ये बातें

Split AC vs Window AC vs Portable AC: इन छिपे सच्चाई को कोई नहीं बताता, खरीदने से पहले जरूर समझ लें ये बातें

मई का मौसम आ चुका है गर्मी भी धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रही है. दिल्ली NCR में तापमान 40-43 डिग्री तक पहुंच रहा है, और बेंगलुरु, मुंबई जैसे शहर भी गर्मी की चपेट में हैं. अगर इस दौरान आप नया AC लेने की सोच रहे हैं तो आपने भी अपनी रिसर्च शुरू कर दी होगी. लेकिन, क्या आपको पता है कि Split AC, Window AC या Portable AC में कौन सा आपके लिए सही है?

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हमने कूलिंग परफॉर्मेंस, एनर्जी यूज, लॉन्ग-टर्म सेविंग्स और इंस्टॉलेशन से लेकर मेंटेनेंस तक हर पहलू का डिटेल्स और कंपेरिटिव एनालिसिस किया है. ज्यादातर दुकानदार या मैकेनिक आपको AC से जुड़ें इन सच के बारे में नहीं बताते हैं. इसे पढ़ने के बाद आप समझ पाएंगे कि आपके लिए साल 2025 में कौन AC लेना सही रहेगा.

Split AC

Split AC कम शोर के लिए जाना जाता है. इसके डिजाइन की वजह से भी लोग इसको पसंद करते हैं. ये बेडरूम, लिविंग रूम और ऑफिस के लिए अच्छे ऑप्शन हैं क्योंकि ये खिड़कियों को ब्लॉक नहीं करते हैं. लेकिन खरीदने से पहले कई बातों पर आपको गौर करना होगा.

Split AC का इंस्टॉलेशन प्लग एंड प्ले नहीं है. इसके लिए आपको दीवार में ड्रिलिंग, वायरिंग और आउटडोर यूनिट की जरूरत पड़ती है. किराए के मकान में रहते हैं तो मकान मालिक से अनुमति पहले ही ले लें क्योंकि कुछ बिल्डिंग्स में आउटडोर यूनिट की अनुमति नहीं होती है.

Split AC के लिए प्रोफेशनल इंस्टॉलेशन जरूरी है. उदाहरण के लिए, अगर आप छठी मंजिल पर रहते हैं और बालकनी में जगह नहीं है, तो टेरेस पर यूनिट लगानी पड़ सकती है, जो महंगा और समय लेने वाला है.

आउटडोर यूनिट का प्लेसमेंट: अगर यूनिट सीधे धूप में है, तो यह ज़्यादा मेहनत करता है, जिससे बिजली खपत बढ़ती है और कूलिंग कम होती है. इन्वर्टर AC लंबे समय तक चलाने पर बिजली बचाते हैं, लेकिन अगर आप AC सिर्फ 2-3 घंटे रोज चलाते हैं तो बिल में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है.

गैस लीक की समस्या: समय के साथ रेफ्रिजरेंट गैस लीक हो सकती है, जिससे कूलिंग कम हो जाती है. गैस रिफिल करने में ₹2,000-₹4,000 और पाइप रिपेयर में ज्यादा खर्च हो सकता है. प्रदूषित इलाकों (जैसे झीलों या नालों के पास) में लीक की संभावना बढ़ जाती है.

रेगुलर क्लीनिंग जरूरी: फिल्टर्स में धूल जमने से कूलिंग कम होती है. हर दो हफ्ते में फिल्टर्स साफ करें और हर छह महीने में प्रोफेशनल सर्विसिंग कराएं.

रिपेयर कॉस्ट ज्यादा: स्प्लिट AC में दो यूनिट्स होने से मेंटेनेंस और रिपेयर (जैसे कंप्रेसर या सर्किट बोर्ड फेल होने पर) महंगे पड़ते हैं.

कूलिंग परफॉर्मेंस: स्प्लिट AC बड़े कमरों (120 sq.ft. से ज्यादा) के लिए बेहतर हैं. इनका कूलिंग कैपेसिटी 1 टन से 2 टन या उससे ज्यादा तक होता है. इन्वर्टर मॉडल्स, जैसे LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter Split AC तेज और एकसमान कूलिंग देते हैं.

Window AC

Window AC सिंगल यूनिट होते हैं जिनको इंस्टॉल करना काफी आसान होता है. हालांकि, ये छोटे कमरे के लिए ही प्रभावी होते हैं. Window AC स्प्लिट एसी से सस्ते होते हैं लेकिन इनको भी खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Window AC हर खिड़की के लिए फिट नहीं होते हैं. छोटी या अनियमित खिड़कियों में इंस्टॉलेशन के लिए मॉडिफिकेशन की जरूरत पड़ सकती है, जिससे कॉस्ट बढ़ता है. कमजोर खिड़की फ्रेम्स में ब्रैकेट्स लगाने पड़ सकते हैं. कंप्रेसर यूनिट के अंदर होने से शोर होता है, जो हल्की नींद वालों के लिए परेशानी हो सकता है. पुराने मॉडल्स में वाइब्रेशंस से शोर हो सकता है, खासकर लकड़ी के फ्रेम्स में ऐसी दिक्कत आती है.

अगर कमरे में एकमात्र खिड़की में AC लगा है, तो प्राकृतिक रोशनी और हवा कम हो जाती है, जिससे नमी बढ़ सकती है. ज्यादातर Window AC नॉन-इन्वर्टर होते हैं, जो ऑन-ऑफ साइकिल में चलते हैं और इन्वर्टर स्प्लिट AC से ज़्यादा बिजली (1.3-1.5 kW/घंटा) खाते हैं.

लॉन्ग-टर्म सेविंग्स: विंडो AC की कीमत कम (₹25,000-₹35,000) होती है और मेंटेनेंस आसान है. लेकिन बिजली खपत ज्यादा होने से लंबे समय में स्प्लिट AC की तुलना में बचत कम होती है.

Portable AC

Portable AC मोबिलिटी के लिए आकर्षक लगते हैं क्योंकि इन्हें कमरे से कमरे में ले जाया जा सकता है और आउटडोर यूनिट की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन खरीदने से पहले कुछ बातों पर ध्यान दें.

गर्म हवा को बाहर निकालने के लिए एक डक्ट को खिड़की या आउटलेट में लगाना पड़ता है. अगर ऐसा कोई रास्ता नहीं है, तो कूलिंग प्रभावी नहीं होगी. ये AC हवा से नमी हटाते हैं, जिसे नियमित रूप से ड्रेन करना पड़ता है. भूलने पर यूनिट बंद हो सकती है.

ये एसी छोटे स्पेस (80 sq.ft. तक) में ही प्रभावी होते हैं. बड़े कमरों में गर्मी के दिनों में कूलिंग कमजोर हो सकती है. इसकी आवाज से भी आप परेशान हो सकते हैं. एग्ज़ॉस्ट ट्यूब के कारण खिड़की में छोटे गैप्स से गर्म हवा वापस आ सकती है. पोर्टेबल AC कम कूलिंग के लिए ज़्यादा बिजली (1.5-2 kW/घंटा) खाते हैं. इस वजह से हायर ऑपरेटिंग कॉस्ट और कम कूलिंग के कारण लंबे समय में फायदा कम होता है.

Split AC बड़े कमरों, शांत ऑपरेशन, और लॉन्ग-टर्म एनर्जी सेविंग्स के लिए बेस्ट हैं, लेकिन इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस महंगे हैं. Window AC छोटे कमरों और कम बजट के लिए सरल और किफायती हैं, लेकिन शोर और बिजली खपत ज़्यादा है. Portable AC छोटे स्पेस और अस्थायी कूलिंग के लिए ठीक हैं लेकिन कम एफिशिएंसी और मेंटेनेंस की जरूरत उन्हें कम आकर्षक बनाती है.

यह भी पढ़ें: रास्ता साफ, भारत में जल्द आने वाला है Starlink, लॉन्च से पहले जान लें कीमत और लगाने का खर्च

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo