बम की तरह ब्लास्ट हो जाएगा AC! भूल कर भी न करें ये गलतियां, इन चीजों का रखें विशेष ध्यान

बम की तरह ब्लास्ट हो जाएगा AC! भूल कर भी न करें ये गलतियां, इन चीजों का रखें विशेष ध्यान

AC Blast की कई खबरें आ चुकी हैं. इसकी वजह से काफी नुकसान तो होता ही है, लोगों की भी जान भी जा सकती है. हाल ही में एक स्प्लिट एयर कंडीशनर में विस्फोट हुआ जिससे पूरी इमारत में आग लग गई. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए. ऐसे में एक बार फिर से AC की सेफ्टी को लेकर नई बहस शुरू हो गई.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

AC Blast की घटना अत्यधिक गर्मियों के समय देखने को मिलती है. यह घटना गर्मियों में AC के अत्यधिक उपयोग और रखरखाव की कमी को उजागर करती है. AC गर्मी से राहत देता है, लेकिन लापरवाही इसे खतरनाक बना सकती है. इस वजह से आपको इसकी सेफ्टी का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

AC सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय:

  • नियमित रखरखाव: एक्सपर्ट के अनुसार, हर 600 घंटे के उपयोग के बाद सर्टिफाइड टेक्नीशियन से AC की सर्विसिंग कराएं. सर्विसिंग के दौरान रेफ्रिजरेंट लीक, इलेक्ट्रिकल पार्ट्स, और फिल्टर की जांच जरूरी है. गंदे फिल्टर हवा के प्रवाह को रोकते हैं, जिससे ओवरहीटिंग हो सकती है.
  • सही इंस्टॉलेशन: गलत इंस्टॉलेशन से शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ता है. हमेशा प्रोफेशनल से AC लगवाएं, जो BIS मानकों का पालन करे.
  • वेंटिलेशन: AC के आसपास पर्याप्त जगह रखें ताकि हवा का प्रवाह बना रहे. Crompton के विशेषज्ञों के अनुसार, बाधाएं ओवरहीटिंग का कारण बनती हैं.
  • वायरिंग की जांच: पुरानी या खराब वायरिंग आग का कारण बन सकती है. हर साल वायरिंग और पावर सॉकेट की जांच करें.
  • क्वालिटी कंपोनेंट्स: सस्ते प्लग, सॉकेट, या सर्किट ब्रेकर से बचें. Havells और Anchor जैसे ब्रांड्स के प्रमाणित उत्पाद यूज करें.
  • AC को ब्रेक दें: लगातार चलने से AC ओवरहीट हो सकता है. एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि विंडो AC को हर 2 घंटे बाद 5-7 मिनट बंद करें. रात में टाइमर और 22-24°C तापमान सेट करें.
  • खुद सतर्क रहें: असामान्य आवाज, गंध या लीक जैसे संकेतों पर ध्यान दें. AC पर पानी न छिड़कें और इसे 24/7 न चलाएं.
  • फायर सेफ्टी उपकरण: घर में स्मोक डिटेक्टर, फायर एक्सटिंग्विशर, और स्प्रिंकलर लगाएं. परिवार को इनके उपयोग की ट्रेनिंग दें.

क्यों जरूरी है सावधानी?

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में गर्मियों में AC विस्फोट की घटनाएं बढ़ रही हैं, खासकर रेफ्रिजरेंट लीक (जैसे R-32) और खराब रखरखाव की वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं. 2024 में दिल्ली-NCR में AC से जुड़ी 12 आग की घटनाएं हुईं. Consumer Affairs की रिपोर्ट कहती है कि 60% AC आग की घटनाएं खराब वायरिंग या ओवरलोडिंग से होती हैं.

क्या करें अगर AC में आग लगे?

  • तुरंत मेन पावर स्विच बंद करें.
  • फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग करें या गीला कपड़ा डालकर आग बुझाने की कोशिश करें.
  • फायर डिपार्टमेंट (101) को कॉल करें.
  • घर से तुरंत बाहर निकलें और लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का उपयोग करें.

AC सर्विसिंग के दौरान सावधानियां

  • केवल BIS-सर्टिफाइड AC खरीदें और AMCs (एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट) लें.
  • अनजान टेक्नीशियनों से सर्विसिंग न कराएं, Urban Company या ब्रांड के अधिकृत सेंटर्स चुनें.
  • WhatsApp या अनजान वेबसाइट्स से सर्विसिंग ऑफर्स से बचें, क्योंकि ये फिशिंग स्कैम हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रास्ता साफ, भारत में जल्द आने वाला है Starlink, लॉन्च से पहले जान लें कीमत और लगाने का खर्च

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo