Robot vs Cordless: आपके घर के लिए कौन है बेस्ट वैक्यूम क्लीनर? झाड़ू-पोछे की टेंशन खत्म करने से पहले पढ़ लें ये गाइड

Robot vs Cordless: आपके घर के लिए कौन है बेस्ट वैक्यूम क्लीनर? झाड़ू-पोछे की टेंशन खत्म करने से पहले पढ़ लें ये गाइड

Robot Vacuum Cleaner vs Cordless Vacuum Cleaner: क्या आपके घर में भी सुबह सफाई होती है और शाम तक फिर धूल जम जाती है? भारतीय घरों में ‘झाड़ू-पोछा’ एक ऐसा काम है जो कभी खत्म नहीं होता. खिड़कियों से आती धूल, गिरते बाल और कोनों में छिपी गंदगी को साफ करना थका देने वाला होता है. लेकिन अब टेक्नोलॉजी ने इसे आसान बना दिया है. सवाल यह है कि आपके लिए कौन सा साथी बेहतर है जो खुद चलकर सफाई करे (Robot) या वो जिसे आप हाथ में लेकर कोने-कोने से गंदगी निकालें (Cordless)? आइए, आपकी यह कन्फ्यूजन दूर करते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

भारतीय घरों की धूल-मिट्टी विदेशी घरों से अलग होती है. यहाँ सड़कों की धूल और पैरों के निशान ज्यादा आते हैं. ऐसे में सही वैक्यूम चुनना बहुत जरूरी है. यहाँ हम दोनों के बीच का अंतर समझा रहे हैं.

रोबोट वैक्यूम क्लीनर (Robotic Vacuum): ‘सेट करो और भूल जाओ’

अगर आपको रोज-रोज झाड़ू उठाना पसंद नहीं है, तो यह छोटा सा रोबोट आपका सबसे अच्छा दोस्त बन सकता है. यह फर्श पर घूम-घूम कर खुद सफाई करता है.

यह आपके लिए सही है अगर:

आप बहुत व्यस्त हैं: अगर ऑफिस और काम के चक्कर में घर की सफाई का वक्त नहीं मिलता, तो आप इसे शेड्यूल कर सकते हैं. यह आपके पीछे से घर चकाचक कर देगा.

घर में पालतू जानवर (Pets) हैं: कुत्ते-बिल्लियों के बाल फर्श पर हर जगह होते हैं. रोबोट वैक्यूम रोज चलकर इन बालों को फैलने से रोकता है.

बुजुर्ग या कमर दर्द की समस्या: अगर झुककर सफाई करना मुश्किल लगता है, तो रोबोट वैक्यूम बेस्ट है. यह बेड और सोफे के नीचे घुसकर खुद सफाई कर आता है.

मेंटेनेंस क्लीनिंग: अगर आप चाहते हैं कि फर्श हमेशा साफ दिखे, तो यह रोजमर्रा की धूल हटाने के लिए बेहतरीन है.

कॉर्डलेस वैक्यूम क्लीनर (Cordless Vacuum): कोने-कोने की सफाई

रोबोट सिर्फ फर्श साफ करता है, लेकिन घर में धूल सोफे, पर्दों और कोनों में भी होती है. कॉर्डलेस (बिना तार वाला) वैक्यूम हल्का होता है और इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं.

यह आपके लिए सही है अगर:

फर्नीचर और पर्दों की सफाई: सोफे के कुशन, गद्दे या पर्दों पर जमी धूल रोबोट साफ नहीं कर सकता. इसके लिए कॉर्डलेस वैक्यूम के अलग-अलग अटैचमेंट काम आते हैं.

अचानक गंदगी गिर जाए: डाइनिंग टेबल के नीचे खाने के टुकड़े गिरे हों या किचन में कुछ बिखर गया हो, तो तुरंत सफाई के लिए यह बेस्ट है.

मल्टी-लेवल घर: अगर आपका घर दो मंजिला है या सीढ़ियां हैं, तो रोबोट चढ़ नहीं सकता. कॉर्डलेस वैक्यूम को आप आसानी से उठाकर ऊपर ले जा सकते हैं.

गाड़ी की सफाई: चूंकि इसमें तार नहीं होता, आप इसे बाहर ले जाकर अपनी कार की सीट और फ्लोर भी साफ कर सकते हैं.

निष्कर्ष

  • Robot Vacuum: अगर आप चाहते हैं कि फर्श की रोजमर्रा की सफाई (Daily Maintenance) अपने आप हो जाए.
  • Cordless Vacuum: अगर आप घर के हर कोने, फर्नीचर और सीढ़ियों की गहरी सफाई (Deep Cleaning) अपने हाथ से करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोग भेज रहे मैसेज, जैक डोर्सी के इस ऐप ने ईरान और युगांडा में मचाई धूम, ऐसे करता है काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo