स्लो हो गई फैन की स्पीड, पंखे के साथ आज ही करें ये काम, कमरे में ला देगा तूफान, बस 100 रुपये होंगे खर्च!
हाई स्पीड सीलिंग फैन का काम आपके कमरे में हवा का सर्कुलेशन बनाए रखना होता है. यह एयर कंडीशनर या कूलर की तरह हवा को ठंडा तो नहीं करते लेकिन जब इन डिवाइस के साथ इस्तेमाल होते हैं, तो कूलिंग इफेक्ट को बढ़ा देते हैं. हालांकि, अभी मानसून के सीजन में आप केवल पंखे से काम चला सकते हैं.
Surveyहालांकि, कई बार ऐसा होता है कि फैन की स्पीड धीरे-धीरे कम हो जाती है और हवा उतनी नहीं मिलती जितनी पहले मिलती थी. इसके पीछे कुछ आम कारण होते हैं जिनका समय पर समाधान करना जरूरी है. इसके लिए आप कुछ आसान टिप्स फॉलो कर सकते हैं. यहां पर आपको ऐसी ही कुछ टिप्स बता रहे हैं.
फैन ब्लेड्स पर धूल और गंदगी का जमाव
फैन की ब्लेड्स पर जमा धूल न सिर्फ परफॉर्मेंस कम करती है, बल्कि मोटर पर भी प्रेशर बढ़ाती है. धूल की वजह से ब्लेड्स भारी हो जाते हैं जिससे फैन की स्पीड धीमी हो जाती है. इस वजह से हर दो से तीन हफ्तों में ब्लेड्स को साफ करें. इससे हवा बेहतर मिलेगी और मोटर भी स्मूद चलेगी.
कैपिसिटर में खराबी
कैपिसिटर एक इलेक्ट्रॉनिक पार्ट होता है जो फैन को उसकी जरूरत के मुताबिक पावर सप्लाई करता है. इसके खराब होने पर फैन की स्पीड घटने लगती है. अगर फैन असमान स्पीड से चल रहा हो, तो तुरंत इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर कैपेसिटर चेक कराएं और जरूरत पड़ने पर बदलवाएं.

कैपिसटर के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है. यह आपको बाजार में आसानी से 50-70 रुपये में मिल जाएगा. हालांकि, ब्रांडेड लेना थोड़ा महंगा हो सकता है. इसके साथ मैकेनिक का भी आप 50 रुपये मान सकते हैं. यानी आपका काम 100 रुपये में हो जाएगा. इस आपका पंखा फिर तेज हवा देने लगेगा.
मोटर बियरिंग में खराबी
मोटर बियरिंग्स फैन की स्पिनिंग में मदद करती हैं. इनके खराब या ढीला होने पर फैन से आवाजें आ सकती हैं और स्पीड कम हो सकती है. इसके लिए आप मोटर में ऑयलिंग कराएं या बियरिंग्स बदलवाएं. इसके लिए पेशेवर की मदद लेना ही बेहतर है. इसके अलावा अगर वायरिंग लूज हो गई हो तो फैन तक सही वोल्टेज नहीं पहुंचता और स्पीड घट जाती है. इसे आप किसी प्रोफेशनल इलेक्ट्रिशियन सही करवा सकते हैं.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile