बिना OTP खाली हो रहा है बैंक अकाउंट! नई चेतावनी हुई जारी, फ्रॉड कॉल आते ही फौरन करें ये काम
स्कैमर्स हमेशा लोगों को ठगने के नए तरीके ढूंढते रहते हैं. जिसकी वजह से ऑनलाइन स्कैम की घटना लगातार सामने आ रही हैं. स्कैम की वजह से लोगों का भारी नुकसान होता है. अब स्कैमर्स ने ऐसा तरीका खोजा है जिससे वे आपके बैंक अकाउंट से पैसे चुरा सकते हैं. इसके लिए उन्हें OTP (वन-टाइम पासवर्ड) की भी जरूरत नहीं है.
Surveyरिपोर्ट के अनुसार, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस फ्रॉड के बारे में चेतावनी जारी की है. इस बढ़ते स्कैम को देखते हुए NPCI ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. आइए आपको इस स्कैम की पूरी बात बताते हैं. इसके साथ आपको इस स्कैम से बचने का भी तरीका बताते हैं.
बिना OTP के स्कैम
आमतौर पर ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त ट्रांजैक्शन को वेरिफाई करने के लिए OTP की जरूरत होती है. स्कैमर्स आमतौर पर अलग-अलग तरीकों से लोगों को फंसाकर ये पासवर्ड हासिल करते हैं. लेकिन अब उन्होंने एक नई तकनीक निकाली है जिससे उन्हें पेमेंट निकालने के लिए OTP की जरूरत ही नहीं पड़ती है.
यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स
इस नए स्कैम को कॉल मर्जिंग कहा गया है. इससे स्कैमर्स बिना OTP मांगे लोगों को ठग सकते हैं. पहले वे मिस्ड कॉल स्कैम का इस्तेमाल करते थे. इस स्कैम को अंजाम देने के लिए कॉल मर्जिंग स्कैम में स्कैमर किसी को कॉल करता है और खुद को जॉब इंटरव्यू या इवेंट का प्रतिनिधि बताता है. वो कहता है कि उनका नंबर किसी कॉमन दोस्त या जानने वाले ने दिया है.
फिर स्कैमर विक्टिम को कॉल मर्ज करने के लिए कहता है. जिससे विक्टिम को लगता है कि वो अपने असली दोस्त से बात कर रहा है. लेकिन दूसरी लाइन पर वास्तव में विक्टिम के बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी का कॉल होता है. इस दौरान ट्रांजैक्शन का OTP आता है. कॉल मर्ज होने की वजह से OTP स्कैमर को सुनाई दे जाता है और वह अकाउंट या कार्ड से पैसे निकाल लेता है.
OTP आमतौर पर टेक्स्ट या कॉल के जरिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है. अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शन के लिए स्कैमर्स कॉलिंग ऑप्शन को पसंद करते हैं. जब विक्टिम कॉल मर्ज करता है तो वह अनजाने में OTP शेयर कर देता है और स्कैमर अकाउंट से पैसे चुरा लेते हैं.
कैसे रहें सुरक्षित
साइबर क्रिमिनल्स के जाल से बचने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है. हमेशा अनजान नंबरों से आने वाले कॉल्स और मैसेज को इग्नोर करें. अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं तो अपने डिवाइस पर स्पैम डिटेक्शन फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा कोई अगर आपको कॉल मर्ज करने के लिए कहता है तो कॉल को फौरन कट कर दें.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile