नए साल पर फोन या लैपटॉप खरीदने का है प्लान? फौरन कर लें खरीदारी, जानें क्यों ऐसा कह रहे एक्सपर्ट्स

नए साल पर फोन या लैपटॉप खरीदने का है प्लान? फौरन कर लें खरीदारी, जानें क्यों ऐसा कह रहे एक्सपर्ट्स

अगर आप नए साल (2026) में नया फोन या लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो रुक जाइए. यह फैसला आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपको कोई गैजेट खरीदना है, तो दिसंबर 2025 के खत्म होने से पहले ही खरीद लें. दरअसल, नए साल की शुरुआत के साथ ही टेक्नोलॉजी की दुनिया में महंगाई की एक बड़ी लहर आने वाली है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसकी वजह कोई टैक्स नहीं, बल्कि Artificial Intelligence (AI) है. AI को चलाने के लिए जिस हार्डवेयर की जरूरत है, उसकी वजह से आपके फोन और लैपटॉप के दाम बढ़ने वाले हैं. आइए आसान भाषा में समझते हैं कि आखिर माजरा क्या है और आपको अभी खरीदारी क्यों कर लेनी चाहिए.

AI का असर आपकी जेब पर

यह Economics का सीधा सा नियम है जब मांग (Demand) बढ़ती है और सप्लाई कम होती है, तो दाम बढ़ते हैं. AI सिस्टम्स को चलाने के लिए भारी मात्रा में मेमोरी चिप्स की जरूरत होती है. इस स्पेस में काम करने वाले मैन्युफैक्चरर्स अब कंज्यूमर बिजनेस (यानी आपके और हमारे लिए बनने वाले चिप्स) को छोड़कर उन कंपोनेंट्स को बनाने में लग गए हैं जिनसे उन्हें ज्यादा पैसा (Higher Price) मिलता है. जिसकी वजह से आम लोगों के गैजेट्स के लिए पार्ट्स की कमी (Supply Crunch) शुरू हो गई है.

RAM की कीमत पर हो सकता है असर

इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह महंगाई थोड़े समय के लिए नहीं है. यह 2027 तक यानी अगले 24 महीनों तक चल सकती है. RAM (Random Access Memory) वह मुख्य हार्डवेयर है जिसकी जरूरत फोन, लैपटॉप, पीसी, कार सिस्टम और यहां तक कि आपके टीवी और स्मार्ट होम डिवाइसेज को भी होती है.

जब RAM की कीमतें बढ़ती हैं, तो कंपनियां या तो प्रोडक्ट महंगा कर देती हैं या फिर फीचर्स कम कर देती हैं. इसे उदाहरण से समझिए. मान लीजिए आप 16GB RAM वाला फोन खरीदना चाहते हैं जिसकी कीमत पहले 70,000 रुपये थी. अब वही 16GB RAM वाला फोन आपको 15,000 रुपये महंगा मिल सकता है. या फिर कंपनी दाम तो 70,000 ही रखेगी, लेकिन उसमें RAM घटाकर 12GB कर देगी. इसे Shrinkflation कहते हैं.

Windows लैपटॉप्स पर बड़ा असर

अगर आप Apple के लैपटॉप का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह समस्या और बड़ी है. Windows 11 को सुचारू रूप से चलाने के लिए अब 16GB RAM एक जरूरत (Standard) बन गई है. लेकिन मौजूदा कीमतों पर इतनी रैम देना कंपनियों के लिए मुश्किल हो रहा है.

अभी क्यों खरीदें?

यह एक अर्जेंट अपील (Urgent Plea) है. “RAM सुनामी” आपकी कल्पना से कहीं ज्यादा तेजी से आ रही है. अगर आप अपनी मेहनत की कमाई का सही वैल्यू (Value for Money) चाहते हैं, तो प्रीमियम फोन या AI लैपटॉप खरीदने का यही सही समय है.

चाहे iPhone 17 हो, MacBook Air हो या कोई दमदार Windows लैपटॉप स्टॉक खत्म होने या दाम बढ़ने से पहले ही डील लॉक कर लें. अगले 3 से 4 महीनों में मार्केट पूरी तरह बदल जाएगा.

यह भी पढ़ें: OnePlus 15R भारत में लॉन्च, 7400mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 5 की ताकत, गेमर्स को खूब भाएगा ये फोन, जानें कीमत

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo