हो जाइए तैयार! बस शुरू होने वाली है फ्लैश सेल..केवल 21 रुपये में मिलेंगे ईयरबड्स, जानें कैसे करें ऑर्डर
कल देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया गया. लेकिन, कई कंपनियां की सेल लगातार चल रही है. अब आप केवल 21 रुपये में TWS ईयरबड्स खरीद सकते हैं. आज ही इसकी सेल भी शुरू होने वाली है. ऐसे में आपके पास केवल 21 रुपये में नया और दमदार ईयबड्स खरीदने का शानदार मौका है. आइए आपको इसकी पूरी डिटेल्स बताते हैं.
SurveyLava का ऑडियो ब्रांड प्रोबड्स (Probuds) आज दोपहर 1:15 बजे एक ऐसी फ्लैश सेल ला रहा है, जिसमें आप Probuds Aria 911 को लगभग मुफ्त में पा सकते हैं. कंपनी भारत का पहला ’30-दिन का जीरो-रिस्क ट्रायल’ प्रोग्राम भी लाई है. यानी प्रोडक्ट पसंद नहीं आया तो पूरे पैसे वापस, वो भी घर आकर ले जाएंगे. आइए, इस ‘#ReturnWaliDiwali’ ऑफर की पूरी कहानी जानते हैं.
क्या है यह ‘दिवाली जीरो-रिस्क मुहूर्त सेल’?
प्रोबड्स का दावा है कि यह ग्राहकों को इस त्योहारी सीजन में एक यूनिक, रिस्क-फ्री शॉपिंग का अनुभव देना चाहता है. इसीलिए, यह सेल आज, 21 अक्टूबर को दोपहर 1:15 बजे (IST) शुरू हो रही है, जो शेयर बाजार के मुहूर्त ट्रेडिंग के शुभ समय के साथ मेल खाती है.
इस सेल का सबसे बड़ा आकर्षण है – Probuds Aria 911 को सिर्फ 21 रुपये की एक्सक्लूसिव कीमत पर खरीदने का मौका! लेकिन रुकिए, इसमें एक छोटा सा पेंच है. यह एक फ्लैश सेल है और ब्रांड का कहना है कि “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर सिर्फ 100 यूनिट्स ही इस कीमत पर उपलब्ध होंगी.
अगर आप वाकई में सिर्फ 21 रुपये में ये ईयरबड्स पाना चाहते हैं, तो आपको ठीक 1:15 बजे Amazon India या lavamobiles.com पर तैयार रहना होगा.
30-दिन का ‘मनी बैक चैलेंज’: पसंद नहीं तो पूरे पैसे वापस!
अब बात करते हैं उस ऑफर की जो इस सेल को सचमुच ‘जीरो-रिस्क’ बनाता है – 30 दिन का ट्रायल प्रोग्राम. इलेक्ट्रॉनिक्स, खासकर ऑडियो प्रोडक्ट्स खरीदते समय हमारे मन में हमेशा एक सवाल रहता है – ‘क्या यह मेरे कानों में फिट होगा?’, ‘क्या इसकी साउंड क्वालिटी वैसी होगी जैसी बताई जा रही है?’. प्रोबड्स आपकी इसी चिंता को दूर कर रहा है.
आप सेल के दौरान कोई भी प्रोबड्स प्रोडक्ट (वायर्ड ईयरफोन को छोड़कर) खरीद सकते हैं और उसे पूरे 30 दिनों तक इस्तेमाल करके देख सकते हैं. अगर आप किसी भी कारण से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप डोरस्टेप रिटर्न की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं और आपको 100% रिफंड मिल जाएगा – वो भी बिना किसी सवाल-जवाब के! कंपनी के अनुसार, यह ‘मनी बैक चैलेंज’ ग्राहकों के लिए खरीदारी प्रक्रिया को पूरी तरह से जीरो-रिस्क बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.
Probuds Aria 911: कम कीमत में दमदार फीचर्स
अब जब ऑफर इतना शानदार है, तो प्रोडक्ट के बारे में भी जान लेते हैं. Probuds Aria 911 एक स्टाइलिश डुअल-टोन डिजाइन और प्रीमियम इन-ईयर फिट के साथ आता है. साउंड क्वालिटी के लिए इसमें 10mm के ड्राइवर्स हैं, जो म्यूजिक, गेमिंग और कॉल्स के लिए बेहतरीन ऑडियो देते हैं. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कॉल करने के लिए इसमें एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) भी है. गेमर्स के लिए अल्ट्रा-लो 50ms लेटेंसी मोड है.
पसीने और पानी के हल्के छींटों से बचाव के लिए IPX4 रेटिंग है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.3 है. बैटरी की बात करें तो, यह केस के साथ 35 घंटे से ज्यादा का प्लेबैक देता है और फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है (सिर्फ 10 मिनट चार्ज में 150 मिनट का प्लेबैक). इसके अलावा, इसमें वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और टच कंट्रोल्स जैसे फीचर्स भी हैं. 1000 रुपये से कम की कीमत में, यह प्रोबड्स के फेस्टिव कैंपेन, “द साउंड ऑफ स्वैग” का हिस्सा है.
एक और मौका: 25% का डिस्काउंट कूपन
अगर आप 21 रुपये वाली फ्लैश सेल में ईयरबड्स खरीदने से चूक जाते हैं, तो भी निराश होने की जरूरत नहीं है. आप ‘WHATABOUTME’ कूपन कोड का इस्तेमाल करके 25% का डिस्काउंट पा सकते हैं.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile