India-Pak Conflict: साइबर हमलों से कैसे सुरक्षित रहे, देख लें ये 5 टिप्स और ट्रिक

India-Pak Conflict: साइबर हमलों से कैसे सुरक्षित रहे, देख लें ये 5 टिप्स और ट्रिक

जैसे-जैसे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे एक नई टेंशन भी इसके साथ ही उभर रही है, असल में एक ओर इंडिया और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनती जा रही है, ऐसे में साइबर हमले और फेक न्यूज आदि का प्रचार प्रसार भी तेजी से बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर इस समय सरकारी अधिकारियों से लेकर व्यवसायी और आम लोग भी जोखिम के साये में आ गए हैं। ऐसे में आपातकालीन अलर्ट या सरकारी सलाह के नाम पर फिशिंग अटैक, मालवेयर हमले और अन्य साइबर हमलों के बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।

ऐसा भी हो सकता है कि इस बीच इस तरह के हमले अपने चरम पर पहुँच जाएँ। इसी कारण प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) फैक्ट चेक, जो सरकार की आधिकारिक फ़ैक्ट चेक करने की बड़ी इकाई है और इसके अलावा CERT-In ने ऑनलाइन जानकारी को इस्तेमाल करते समय सभी देशवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इसके अलावा कुछ उपाय भी बताएं हैं, जिनके माध्यम से आप इंडिया पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच किसी भी साइबर हमले से अपने आपको और अपने कारीबियों को सुरक्षित रख सकते हैं।

हमने आपके लिए कुछ सुझाव तैयार किये हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके आप न केवल बच सकते हैं इसके अलावा अपने डेटा को भी सुरक्षित रख सकते हैं साथ साथ साइबर हमलों और किसी भी तरह के फिशिंग अटैक आदि से बच सकते हैं। आइए इन टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें: Indian-Pakistan के बीच बढ़ रही टेंशन, किसी भी आपातकाल की स्थिति में इस्तेमाल करें ये 5 ऐप्स और वेबसाइट्स, नोट कर लें एक एक की डिटेल्स

कोई भी अनजान या अज्ञात फाइल आदि को डाउनलोड न करें: हिलेरी वायरस घोटाले की चेतावनी

भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच, हिलेरी वायरस के बारे में कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं। भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने उपयोगकर्ताओं को किसी भी अनजान फाइल, डॉक्यूमेंट, वीडियो या फर्जी नौकरी के ऑफर को डाउनलोड करने से बचने की चेतावनी दी है। आसान शब्दों में कहें तो आपको जैसा कि आप पहले से करते आए हैं, कोई भी अनजान मैसेज, कॉल या ईमेल आने पर उसमें मौजूद किसी भी डाउनलोड कंटेन्ट को डाउनलोड न करें।

साइबर क्रिमिनल व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, X (ट्विटर) और अन्य प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से मालवेयर फैला रहे हैं। ऐसे किसी भी मैसेज के माध्यम से मिलने वाली किसी भी फाइल को आपको डाउनलोड नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो मालवेयर आपके डेटा तक अपनी पहुँच बना लेता है इसके बाद आप खतरे में पड़ सकते हैं।

किसी भी अनजान और संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक करने से बचें

फिशिंग को अगर देखा जाए तो इस समय जो माहौल चल रहा है, इसमें इसका खतरा बड़े पैमाने पर बढ़ सकता है। ऐसे में आपको ज्यादा सतर्क हो जाना जरूरी है। यह एक ऐसा अजीब सा साइबर क्राइम है, जिसमें आपको एक मैसेज या ईमेल के माध्यम सेक लिंक भेजा जाता है। यह मैसेज दावा करते हैं कि यह किसी सरकारी एजेंसी से संबंध रखता है। ऐसे में आप अगर इसपर क्लिक करते हैं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।

इसी कारण इस समय किसी भी मैसेज या ईमेल पर यकीन करने और किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले आपको इस मैसेज को वेरीफाई कर लेना चाहिए। आम दिनों में तो इस तरह के स्कैम आसानी से पकड़ में आ सकते हैं, लेकिन इस समय जो स्थिति चल रही है, इसमें आम लोगों का आसानी से फंस जाना स्वाभाविक है। ऐसे में आपको जितना आप सतर्क रहते हैं, उससे कहीं ज्यादा सतर्क हो जाना चाहिए।

किसी भी अनजान कॉल को इस समय अवॉइड ही कर दें तो अच्छा है!

इस समय जो परिस्थिति चल रही है, इसमें आपको किसी भी अनजान कॉल को अवॉइड हो करना चाहिए। असल में, इस समय आपको कोई भी कॉल करके कह सकता है कि ये चल रहा है ये चल रहा है मेडिकल आपातकाल है और पैसों आदि की जरूरत है तो आप इस कॉल के झांसे में आ सकते हैं। वैसे भी साइबर अपराधी कॉल करके किसी भी हद तक जा रहे हैं आप आप दिनों में ऐसा देख चुके हैं। हालांकि, इस समय क्या हो सकता है यह तो सोच से परे है। अगर आपको कोई भी कॉल इस समय आता तो आपको इसकी शिकायत जरूर करनी चाहिए।

फेक न्यूज का खास ध्यान रखें

किसी भी आपातकाल या संघर्ष के समय में फेक न्यूज को एक भ्रामक हथियार के तौर पर देखा जा सकता है। इस समय अगर गलत खबर प्रचारित या प्रसारित होती है तो ये क्या कर सकती है। हम सभी अंदाजा ही नहीं लगा सकते हैं। फर्जी खबरें और अफवाहें जंगल की आग की तरह फैलती हैं, जो अक्सर दहशत, भ्रम और हिंसा को जन्म देती हैं।

इसी कारण साइबर हमलावर इसे अपना हथियार बना सकते हैं, इस समय आपको फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल या वेबसाइट्स आदि का खास ध्यान रखना होगा, क्योंकि इस समय बेहद ज्यादा फर्जी खबरों के प्रसार के लिए कई चैनल और प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनने वाले हैं। आपको इनपर यकीन न करके केवल आधिकारिक सूत्रों से मिली खबरों पर ही यकीन करना चाहिए। इस समय डीपफेक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

सोशल मीडिया पर गलत जानकारी शेयर करने और किसी भी जानकारी को इस्तेमाल करने से पहले वेरीफाई जरूर करें

भू-राजनीतिक तनाव के समय, एक नॉर्मल पोस्ट भी एक बड़े युद्ध को जन्म दे सकता है। इसी कारण किसी भी फेक न्यूज को पोस्ट करने या इस जानकारी को इस्तेमाल करने से पहले आपको इसे वेरीफाई कर लेना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो सभी के लिए मुसीबत हो सकती है। इस समय साइबर अपराधी इसे भी अपना हथियार बनाने वाले है, इससे भी हमें अपने आप को बचाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: इंडिया के Iron Dome ने कर दिया कमाल, देखें कैसे काम करता है S-400? पूरे एयर डिफेन्स सिस्टम की डिटेल्स भी जानें

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo