कोई आपके Aadhaar का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा? ऐसे निकल आएगी पूरी कुंडली, जानें लॉक करने का तरीका
Aadhaar Card काफी जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. चाहे ट्रैवल करना हो, स्कूल-कॉलेज में एडमिशन लेना हो, या फिर नया बैंक अकाउंट खोलना हो, हर जगह आधार डिटेल्स शेयर करनी पड़ती हैं. सच कहें तो आधार ने सरकारी सेवाओं और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस तक पहुंच को आसान बना दिया है.
Surveyलेकिन, इसके बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही स्कैमर्स की नजर भी इस पर पड़ गई है. वे इसे फाइनेंशियल फ्रॉड या गैरकानूनी कामों के लिए टारगेट कर रहे हैं. ऐसे में अपने आधार को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी हो गया है. ऐसे में जरूरी है आप चेक कर लें कि आपके Aadhaar का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है.
UIDAI ने इसके लिए ऑनलाइन टूल दिया है. इसका नाम “Authentication History” रखा गया है. इसको आप myAadhaar पोर्टल के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. आइए इसे चेक करने और सिक्योर करने का तरीका बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Reliance Jio के प्लान्स में कई बदलाव! अब ये हैं ‘सबसे सस्ते’ पैक, कीमत 200 रुपये से भी कम
Aadhaar हिस्ट्री कैसे चेक करें?
इसके लिए सबसे पहले आपको myAadhaar के पोर्टल (myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाना होगा. इसके बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें. फिर “Login With OTP” पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP से लॉगिन करें.
इसके बाद लॉगिन के बाद “Authentication History” ऑप्शन चुनें. फिर एक डेट रेंज सिलेक्ट करें जिसके दौरान का यूज आप देखना चाहते हैं. अब लिस्ट में दिखने वाली ट्रांजैक्शंस को ध्यान से देखें. अगर कोई अनजान या संदिग्ध एक्टिविटी दिखे, तो तुरंत रिपोर्ट करें.
अनऑथराइज्ड एक्टिविटी रिपोर्ट कैसे करें?
अगर आपको लगता है कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल हुआ है तो UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करें. आप ईमेल के जरिए भी अपनी शिकायत भेज सकते हैं. अपनी शिकायत help@uidai.gov.in पर भेजें.
आधार बायोमेट्रिक्स लॉक करना
UIDAI ने एक और सिक्योरिटी फीचर दिया है. आप अपने आधार के बायोमेट्रिक्स को लॉक कर सकते हैं. इससे कोई आपके आधार नंबर तक पहुंच भी जाए तो बिना आपकी मंजूरी के फिंगरप्रिंट या आंखों का डेटा यूज नहीं कर पाएगा.
इसको एक्सेस करने के लिए UIDAI वेबसाइट (myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाएं. इसके बाद “Lock/Unlock Biometrics” सेक्शन में जाएं. फिर आप अपना Virtual ID (VID), नाम, पिन कोड और कैप्चा कोड डालें. इसके बाद “Send OTP” पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए कोड से आगे बढ़ें और आधार को लॉक कर दें.
यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile