काफी काम का है ये छोटा कार्ड, 5 लाख तक का इलाज एकदम फ्री, जानें 2025 में कैसे करें डाउनलोड
एक छोटा कार्ड आपके परिवार को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिला सकता है. हम बात कर रहे हैं Ayushman Card की. यह प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) का हिस्सा है. इसे 2018 में नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था और आज ये गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. अगर आपने अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं किया है तो चिंता करने वाली बात नहीं है. आप आसानी से Ayushman Card के लिए अप्लाई और फिर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
SurveyAyushman Card को डाउनलोड करने का हम आसान तरीका बता देते हैं. इसका फायदा उठाकर आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ क्लिक करने होंगे. इस काम के लिए आप लैपटॉप या मोबाइल की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले https://beneficiary.nha.gov.in/ वेबसाइट को ओपन करना होगा.
इसके बाद आपको ‘Beneficiary’ ऑप्शन चुनना होगा और अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने के लिए आपको SMS से आए OTP को डालकर नंबर वेरिफाई करना होगा. इसके बाद PMJAY चुनें, अपना राज्य और जिला डालें. फिर नाम, आधार नंबर या परिवार ID से चेक करें कि आप एलिजिबल हैं या नहीं.
अगले पेज पर आपके परिवार की जानकारी दिखेगी. इसमें अगर पहले से कोई रजिस्टर्ड है तो उसका नाम दिखेगा. इसेक बाद आपको ‘Download’ पर क्लिक करना होगा. फिर आधार डिटेल्स और OTP डालें. बस हो गया काम. आपका कार्ड PDF में डाउनलोड हो जाएगा. इस कार्ड में QR कोड और PMJAY ID होगी, जिससे आप अस्पताल में मुफ्त इलाज ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा
ऑफलाइन तरीका भी है आसान
अगर इंटरनेट से परेशानी हो तो घबराएं नहीं आप नजदीकी Common Service Centre (CSC) जा सकते हैं. आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर को खोजने के लिए https://www.csc.gov.in/ पर जा सकते हैं. इसके अलावा आप लोकल हॉस्पिटल के आयुष्मान कियोस्क पर भी जा सकते हैं.
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दें. फिर आपको आधार, राशन कार्ड जैसे कागजात दिखाने होंगे. वहां का स्टाफ आपकी डिटेल्स चेक करेगा. इसके कुछ दिनों के बाद आपको कार्ड मिल जाएगा.
कौन बनवा सकता है?
ग्रामीण इलाकों में कच्चे घर वाले, SC/ST परिवार, या बिना जमीन के मजदूर पात्र हैं. शहरों में कचरा बीनने वाले, रिक्शा चालक, मजदूर, दुकान हेल्पर जैसे लोग शामिल हैं. 2024 से 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग भी बिना इनकम लिमिट के पात्र हैं.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile