Mother’s Day 2025 Wishes: मां को देखूं तो खुदा नजर आता है..देखें मदर्ड डे के लिए टॉप मैसेज और Whatsapp स्टेटस

Mother’s Day 2025 Wishes: मां को देखूं तो खुदा नजर आता है..देखें मदर्ड डे के लिए टॉप मैसेज और Whatsapp स्टेटस

Mother’s Day 2025 Wishes in Hindi: किसी के लिए भी मां से बढ़कर कोई नहीं है. जन्म देने वाली मां की जगह कोई ले भी नहीं सकता है. इस रिश्ते में कोई छल कपट नहीं होता है. मां के त्याग की कहानी आपने भी सुनी होगी और देखी होगी. ऐसे तो हर दिन मां को होता है लेकिन हर साल मई के दूसरे रविवार को मां के लिए समर्पित किया गया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यानी इस दिन Mother’s Day मनाया जाता है. इस साल 11 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है क्योंकि मई का दूसरा रविवार इस दिन ही पड़ रहा है. ऐसे में आप भी अपने मां Mother’s Day के दिन स्पेशल मैसेज भेज कर उन्हें विश कर सकते हैं. आप अपने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाकर भी दुनिया को बता सकते हैं आप अपनी मां से कितना प्यार कर सकते हैं.

Mother’s Day के लिए स्पेशल मैसेज

मां तेरा आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी दौलत है.
हैप्पी मदर्स डे 2025

हैप्पी मदर्स डे मां!
तुझसे बड़ा कोई नहीं इस दुनिया में.

दुनिया की सबसे प्यारी इंसान को सलाम, मेरी मां
हैप्पी मदर्स डे!

तू मिले या ना मिले, मां की दुआ जरूर मिलती है.
हैप्पी मदर्स डे मां!

मां वो रोशनी है जो अंधेरों को भी रौशन कर देती है.
हैप्पी मदर्स डे मां!

मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए,
तुमने बहुत कुछ हारा है,
हुआ जब भी दर्द कोई मुझे,
मां, मैंने बस तुझको पुकारा है।
हैप्पी मदर्स डे मां 2025

हर रास्ते में जो साथ चले, वो मां है.
हैप्पी मदर्स डे मां!

मां वो है जो थककर भी मुस्कुराती है,
जो खुद भूखी रहकर भी तुझे खिलाती है
हैप्पी मदर्स डे मां!

मां, तेरा हर स्पर्श मेरे लिए एक दुआ है.
हैप्पी मदर्स डे!

मां को देखूं तो खुदा नजर आता है,
उसका साया हर गम से बचा ले जाता है
हैप्पी मदर्स डे मां!

सारी दुनिया देख ली आंखों से
लेकिन सुकून मिला मां बस तेरे आंचल में।
हैप्पी मदर्स डे मां!

मां के बिना सब सुना लगता है,
हर खुशी अधूरी सी लगती है
मां का प्यार ही सबसे खास है,
इससे बड़ी कोई पूजा नहीं होती.
हैप्पी मदर्स डे मां!

Mother’s Day WhatsApp Status in Hindi

सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना.
बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है.
हैप्पी मदर्स डे!

मां एक ऐसा फूल है जो कभी मुरझाता नहीं।
मदर्स डे पर उस फूल को मेरा नमन।

जब भी जीवन में हार जाओ, मां की गोद में सिर रखो ,
जीत फिर से मिल जाएगी

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है.

इन मैसेज और वॉट्सऐप स्टेटस से मदर्स डे को खास बना सकते हैं. आप हमें भी बताइए आप किस तरह इस बार मदर्स डे मनाने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: चलने के 5 मिनट बाद ही AC का ‘बाप’ बन जाएगा कूलर, 200 रुपये से भी कम खर्च में हो जाएगा जुगाड़, कमरा बन जाएगा शिमला!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo