इंसानों की तरह बात करेगा आपका फोन, बस ऑन कर लें ये सेटिंग, गूगल के इस नए फीचर से लोगों के उड़े होश!

इंसानों की तरह बात करेगा आपका फोन, बस ऑन कर लें ये सेटिंग, गूगल के इस नए फीचर से लोगों के उड़े होश!

SmartPhone यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. अब उनका फोन इंसान की तरह उनसे बात कर सकता है. इसके लिए आपको महंगा स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत नहीं है. Google ने अपने सालाना डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस, Google I/O 2025 में एक नया फीचर लॉन्च किया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस फीचर से आप अपने फोन से बातचीत कर सकते हैं और कैमरा ऑन करके आसपास की चीजों के बारे में जानकारी ले सकते हैं. इस फीचर का नाम है Gemini Live. यह Project Astra का हिस्सा है. Google इस टूल पर काफी समय से काम कर रहा था और इसे पिछले साल के इवेंट में पहली बार दिखाया गया था.

Google के X हैंडल पर एक पोस्ट के मुताबिक, Gemini Live जल्द ही कई Google ऐप्स जैसे Calendar, Keep Notes, Tasks और Maps में जुड़ जाएगा. बस अपने फोन का कैमरा ऑन करें, और Gemini आपको कैलेंडर में इवेंट जोड़ने से लेकर रास्ता ढूंढने तक हर चीज में मदद करेगा.

Gemini Live कैसे शुरू करें?

Gemini Live इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Gemini ऐप इंस्टॉल करें. यह AI टूल Google Play Store और Apple App Store पर पहले से उपलब्ध है. ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे अपने फोन में इंस्टॉल करें. इंस्टॉलेशन के बाद, इसे जरूरी परमिशन्स दें ताकि यह आपके साथ बातचीत के लिए तैयार हो.

फिर, Gemini ऐप खोलें और माइक के पास वाले आइकन पर टैप करें. इससे Gemini Live शुरू हो जाएगा और आपका फोन बातचीत के लिए तैयार होगा. अगर आप फोन का कैमरा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कैमरा आइकन पर टैप करें. जिस चीज के बारे में जानना चाहते हैं, उस पर कैमरा पॉइंट करें और स्क्रीन पर टैप करें.

काफी काम का है फीचर

आपको ऐसा लगेगा जैसे आप अपने फोन से बात कर रहे हैं. Gemini ऑनलाइन उपलब्ध डेटा के आधार पर उस चीज की जानकारी देगा. बस इतना ध्यान रखें कि आपका फोन इंटरनेट से कनेक्टेड हो.

आपको बता दें कि Gemini Live रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना सकता है. उदाहरण के लिए, स्टूडेंट्स किताबों को स्कैन करके नोट्स बना सकते हैं और ट्रैवलर्स अनजान जगहों पर Maps के साथ रियल-टाइम गाइड पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Google Maps पर केवल ब्लू-ग्रीन, रेड और येलो ही नहीं, होते हैं ये कलर भी..मतलब जान लिया तो सुपर-फास्ट हो जाएगी यात्रा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo