सावधान! आपके Earbuds हैं किचन सिंक से भी ज्यादा गंदे, एक गलती से हो सकता है फंगल इन्फेक्शन, जानें सफाई का सही तरीका

HIGHLIGHTS

रिसर्च के मुताबिक, ईयरबड्स किचन सिंक से 6 गुना ज्यादा गंदे हो सकते हैं

गंदे Earbuds से 'ओटोमाइकोसिस' जैसा फंगल इन्फेक्शन हो सकता है

सफाई के लिए सूखे कपड़े और टूथब्रश का इस्तेमाल करें, पानी से बचें

सावधान! आपके Earbuds हैं किचन सिंक से भी ज्यादा गंदे, एक गलती से हो सकता है फंगल इन्फेक्शन, जानें सफाई का सही तरीका

आजकल हम बिना Earbuds (ईयरबड्स) के घर से बाहर निकलने की सोच भी नहीं सकते हैं. चाहे मेट्रो का सफर हो, ऑफिस की बोरिंग मीटिंग हो या फिर जिम में पसीना बहाना हो, कानों में लगे ये छोटे डिवाइस हमारे सबसे अच्छे साथी बन गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके ये पसंदीदा इयरबड्स किचन सिंक से भी ज्यादा गंदे हो सकते हैं?

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

जिस चीज को आप दिन में कई बार अपने कानों के अंदर डालते हैं, वह बैक्टीरिया का घर बन चुका है. अगर आपने काफी समय से अपने ईयरबड्स साफ नहीं किए हैं, तो आप अनजाने में खुद को बीमार कर रहे हैं. आइए जानते हैं इससे होने वाले खतरों और इसे साफ करने के सही तरीके के बारे में.

किचन सिंक से 6 गुना ज्यादा बैक्टीरिया

अगर आपको लगता है कि आपके ईयरबड्स साफ हैं, तो ये आंकड़े आपको चौंका देंगे. Orlando ENT and Allergy की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हेडफोन या ईयरबड्स पर एक साधारण कटिंग बोर्ड की तुलना में 2,708 गुना ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं. यह आपके किचन सिंक से 6 गुना और किचन काउंटर से 330 गुना ज्यादा गंदे हो सकते हैं.

असर: कानों के इन्फेक्शन (Ear Infections) के प्रमुख कारणों में से एक गंदे ईयरबड्स हैं. इससे एलर्जी, रैशेज और कान के आसपास स्किन में जलन भी हो सकती है.

फंगल इन्फेक्शन का खतरा

यूक्रेनी ब्रांड Gelius का कहना है कि इयरबड्स की वजह से ओटोमाइकोसिस (Otomycosis) नाम का फंगल इन्फेक्शन तेजी से बढ़ रहा है. डॉक्टर बताते हैं कि इयरबड्स (खासकर इन-ईयर वाले जो कान के अंदर फिट होते हैं) में बैक्टीरिया और फंगस जमा हो जाते हैं और कान के गर्म और नम माहौल में तेजी से बढ़ते हैं.

कान का मैल (Earwax) और ‘स्विमर्स ईयर’

ईयरवैक्स: हमारे कान खुद को साफ करने की क्षमता रखते हैं, लेकिन इयरबड्स का लगातार इस्तेमाल इस प्रोसेस को रोक देता है. इयरबड्स ईयरवैक्स (कान का मैल) को बाहर आने से रोकते हैं और उसे वापस अंदर धकेल देते हैं, जिससे कान में वैक्स जमा हो जाता है.

स्विमर्स ईयर (Swimmer’s Ear): गंदे इयरबड्स कान में नमी (moisture) को कैद कर लेते हैं, जिससे बैक्टीरिया पनपते हैं. इसे Swimmer’s ईयर कहा जाता है, जो बाहरी कान की नली का इन्फेक्शन है. पानी के पास इयरबड्स पहनने से बचें.

सफाई करने का तरीका

अपने कानों को सुरक्षित रखने के लिए आपको कोई महंगे उपकरण की जरूरत नहीं है. बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सूखा कपड़ा: ईयरबड्स पर लगी दिखाई देने वाली गंदगी को हटाने के लिए एक नरम और सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें.
  • टूथब्रश: इन-ईयर मॉडल के लिए, जाली (mesh) को साफ करने के लिए एक मुलायम टूथब्रश का उपयोग करें. इसे हल्के हाथ से रगड़ें ताकि गंदगी बाहर निकल जाए.
  • पानी से बचें: ईयरबड्स को कभी भी पानी से न धोएं. नमी इसके अंदरूनी हिस्सों को खराब कर सकती है.
  • कब करें साफ: अगर आप रोज ईयरबड्स यूज करते हैं, तो महीने में कम से कम एक बार या उससे ज्यादा बार सफाई जरूर करें.

यह भी पढ़ें: OnePlus 15R भारत में लॉन्च, 7400mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 5 की ताकत, गेमर्स को खूब भाएगा ये फोन, जानें कीमत

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo