ChatGPT Plus या Gemini AI Pro? जानिए कौन-सा AI सब्सक्रिप्शन आपके लिए रहेगा बेस्ट, कीमत से लेकर फीचर्स तक
AI इस्तेमाल का क्रेज धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. AI की मदद से आपका काम काफी आसान हो सकता है. अभी ChatGPT Plus और Gemini AI Pro, OpenAI और Google की पॉपुलर AI चैटबॉट सर्विसेज के पेड वर्जन हैं.
Surveyदोनों कंपनियां अपने-अपने मॉडल्स पर अरबों डॉलर का निवेश कर चुकी हैं और अब यूजर्स से उसकी कीमत वसूलने की तैयारी में हैं. इसके लिए ये कंपनियां न सिर्फ अपने लेटेस्ट AI मॉडल्स को एक्सेस करने का मौका देती हैं, बल्कि उन्हें ऐसे फीचर्स के साथ बंडल करती हैं जो इन सब्सक्रिप्शन को काफी आकर्षक बनाते हैं. आइए आपको दोनों AI मॉडल्स की खासियत और कीमत के बारे में डिटेल्स से बताते हैं.
भारत में ChatGPT Plus की कीमत ₹1,900 और Gemini AI Pro की कीमत ₹1,950 है. कीमत लगभग बराबर है, लेकिन सवाल ये है कि क्या फीचर्स भी बराबर मिलते हैं या कोई एक दूसरे से आगे है?
भारत में ChatGPT Plus बनाम Gemini AI Pro की कीमत
ChatGPT Plus का मासिक सब्सक्रिप्शन ₹1,900 में मिलता है. वहीं, Google अपने Gemini AI Pro प्लान के लिए ₹1,950 प्रति माह चार्ज करता है. पहले इसका नाम Gemini Advanced था, जिसे अब बदल दिया गया है.
ChatGPT Plus के फीचर्स
- ChatGPT Plus को पहले लॉन्च किया गया था और यह समय के साथ परिपक्व हो चुका है. इसमें यूजर्स को कई फीचर्स मिलते हैं.
- GPT-4o मॉडल तक एक्सेस, जो टेक्स्ट, इमेज और ऑडियो को समझ सकता है.
- हाई ट्रैफिक समय में भी प्रायोरिटी एक्सेस मिलता है.
- वॉयस कन्वर्सेशन, इमेज जेनरेशन (DALL·E), डॉक्यूमेंट अपलोड और एनालिसिस, कस्टम GPT क्रिएशन जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.
- Deep Research टूल्स का सपोर्ट (जहां उपलब्ध हो).
- इन सबके जरिए यूजर्स को एक ऑल-इन-वन AI सहायक मिलता है जो पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों इस्तेमाल में मददगार होता है.
Gemini AI Pro के फीचर्स
- Gemini AI Pro एक अधिक सर्विस-बेस्ड एप्रोच अपनाता है और Google की मजबूत इकोसिस्टम का लाभ उठाता है. इसमें भी यूजर्स को कई फीचर्स मिलते हैं.
- 2TB क्लाउड स्टोरेज जो Google Photos, Drive और Gmail से जुड़ा होता है.
- AI वीडियो मेकिंग टूल ‘Flow’ का एक्सेस.
- NotebookLM Plus के साथ एडवांस्ड AI डॉक्यूमेंट सपोर्ट.
- Gmail, Docs, Sheets जैसे Google Workspace ऐप्स में Gemini असिस्टेंट का सपोर्ट.
- Veo 3 मॉडल से वीडियो जनरेशन की सुविधा, जिसमें यूजर्स 10 वीडियो जनरेट कर सकते हैं वह भी नैटिव ऑडियो सपोर्ट के साथ.
फाइनल कॉल
Gemini AI Pro एक ऐसे यूजर के लिए है जो पहले से Google की सर्विसेस पर निर्भर करता है और AI के साथ प्रोडक्टिविटी को और आगे ले जाना चाहता है. दोनों सब्सक्रिप्शन अपने-अपने टारगेट यूजर्स के लिए खास हैं. ChatGPT Plus उन लोगों के लिए है जो टेक्स्ट, ऑडियो, इमेज और कस्टम GPT इंटरफेस जैसी फीचर्स के साथ एक यूनिवर्सल AI टूल चाहते हैं.
वहीं, Gemini AI Pro Google के ऐप्स में काम करने वालों के लिए ज्यादा सटीक है, खासकर जब यूजर Gmail, Docs और Sheets जैसी सेवाओं को बहुत इस्तेमाल करता है.
दोनों सब्सक्रिप्शन ₹2,000 के अंदर के हैं, और अपने-अपने यूज केस के अनुसार मूल्य देते हैं. अगर आपकी जरूरत ज्यादा विजुअल, क्रिएटिव और गूगल-इंटीग्रेटेड है तो Gemini AI Pro एक अच्छा विकल्प है. वहीं, अगर आप एक ज़्यादा फ्लेक्सिबल और मल्टीमॉडल AI इंटरफेस चाहते हैं, तो ChatGPT Plus को चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में होगी आर्टिफिशियल बारिश.. जानें क्या होती है क्लाउड सीडिंग जिससे होगा ये संभव, तकनीक जान हो जाएंगे हैरान!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile