Ola-Uber का खेल होगा खत्म? Bharat Taxi ने बढ़ाई कंपनियों की टेंशन! न बढ़ा किराया, न कैंसिलेशन का झंझट, जान लें सबकुछ
Ola और Uber की मनमानी से काफी लोग परेशान हैं. कभी कैब कैंसिल हो जाती है तो कभी बढ़ा हुआ किराया देखकर पसीना आ जाता है. अगर आप भी इन सब से तंग आ चुके हैं, तो खुश हो जाइए. नए साल पर सरकार आपको एक बड़ा तोहफा देने वाली है. 1 जनवरी से ‘Bharat Taxi App’ लॉन्च होने जा रहा है.
Surveyयह पूरी तरह से सरकारी समर्थन वाला ऐप है, जो ‘जीरो कमीशन’ मॉडल पर चलेगा. इसका मतलब है कि न तो ड्राइवरों का खून चूसा जाएगा और न ही आपकी जेब ढीली होगी. इसकी शुरुआत दिल्ली से हो रही है. आइए जानते हैं कि यह Ola-Uber से कैसे अलग है और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे.
कौन चला रहा है और कब मिलेगा?
आपको बता दें कि यह ऐप शहकार टैक्सी कोआपरेटिव लिमिटेड (Shahakar Taxi Cooperative Limited) द्वारा संचालित किया जाएगा. यह ‘ज़ीरो-कमीशन’ मॉडल पर काम करेगा, जिसका सीधा फायदा ड्राइवर और सवारी दोनों को होगा. सरकार का कहना है कि यह ऐप Surge Pricing (पीक टाइम में महंगा किराया) की प्रमुख चिंता को हल करेगा.
जैसा कि अक्सर हम देखते आए हैं इसकी भी शुरुआत दिल्ली से होगी. 1 जनवरी से दिल्ली के यूजर्स इस ऐप के जरिए कैब, ऑटो रिक्शा और बाइक बुक कर सकेंगे. बाद में इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. अच्छी बात है कि यह ऐप iPhone App Store और Android Play Store दोनों पर उपलब्ध होगा.
🚨 The Bharat Taxi app will launch in Delhi from January 1.
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) December 17, 2025
– Govt of India's alternative to Ola/Uber.
– 80% of the fare goes to drivers.
– Can use cars/autos/bikes. pic.twitter.com/cKLmVbtwjC
कैसे करें रजिस्टर?
इसका इंटरफेस काफी हद तक दूसरे ऐप्स जैसा ही है, ताकि आपको इसे सीखने में दिक्कत न हो. इसके लिए सबसे पहले ऐप डाउनलोड करें और लॉगिन (Authentication) करें. फिर अपनी पिक-अप लोकेशन (जहां से बैठना है) डालें. इसके बाद ड्रॉप लोकेशन (जहां जाना है) डालें. फिर कैब, ऑटो या बाइक में से अपनी सवारी चुनें. बस, अपनी यात्रा को ट्रैक करें.
Ola-Uber से क्या अलग है?
बताया जा रहा है कि Bharat Taxi App को एक ट्रांसपेरेंट प्लेटफॉर्म के रूप में डिजाइन किया गया है. इसमें छिपे हुए शुल्क (Hidden Charges) कम होंगे और ड्राइवरों को बेहतर कमाई मिलेगी. ऐप कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा, जिससे हर कोई इसे आसानी से समझ सके. राइड से जुड़ी समस्याओं के लिए 24×7 कस्टमर सपोर्ट का विकल्प मिलेगा.
सुरक्षा और ड्राइवर की कमाई
सरकार का कहना है कि सुरक्षा के लिए ऐप को दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा. ड्राइवरों को ऑनबोर्ड करने से पहले एक सख्त वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा. यात्री अपनी राइड डीटेल्स दोस्तों या परिवार के साथ शेयर कर सकेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइवरों को किराए का 80% हिस्सा सीधे मिलेगा. उनकी कमाई मासिक निपटान प्रणाली (Monthly Settlement System) के माध्यम से क्रेडिट की जाएगी.
यह भी पढ़ें: OnePlus 15R भारत में लॉन्च, 7400mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 5 की ताकत, गेमर्स को खूब भाएगा ये फोन, जानें कीमत
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile