काफी सस्ते में मिलेंगे फ्लाइट टिकट, जान लीजिए ये आसान टिप्स-ट्रिक्स, ट्रैवल एजेंट नहीं चाहता सबको पता चलें ये बातें
फ्लाइट टिकट को सस्ते में बुक करने के लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो करने होंगे
एयरलाइन कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल को करें फॉलो
मिड-वीक में फ्लाइट बुक करने का करें ट्राई
एयरलाइन कंपनी का डायरेक्ट वेबसाइट को भी जरूर करें चेक
फ्लाइट सर्च से पहले कूकीज को जरूर कर दें क्लियर
स्कूल एग्जाम खत्म हो गए हैं और गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं. यानी अब फैमिली के साथ वेकेशन प्लान करने का टाइम है. लेकिन फ्लाइट टिकट के बढ़ते दाम बजट बिगाड़ सकते हैं. लेकिन चिंता न करें! कुछ आसान ट्रिक्स से आप सस्ते में टिकट बुक कर सकते हैं. इससे आप ट्रैवल बजट को स्मार्टली मैनेज कर सकते हैं.
Surveyफ्लाइट टिकट को सस्ते में बुक करने के लिए आपको कुछ आसान टिप्स को फॉलो करने होंगे. इस टिप्स को फॉलो करके आप रेगुलर दाम से सस्ते में फ्लाइट टिकट खरीद पाएंगे. आपको नीचे ऐसी ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं. इनको फॉलो कर आप काफी कम कीमत पर फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं.
Incognito Mode यूज करें
यह पुराना लेकिन कारगर तरीका है. एयरलाइंस और बुकिंग साइट्स cookies से आपकी सर्च हिस्ट्री ट्रैक करती हैं, जिससे बार-बार सर्च करने पर टिकट्स महंगे दिख सकते हैं. इस वजह से अगली फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए Incognito Mode में सर्च करें या हर बार cookies क्लियर करें.
एयरलाइन वेबसाइट्स डायरेक्ट चेक करें
कम्पैरिजन साइट्स अच्छी हैं, लेकिन कई बार एयरलाइन वेबसाइट्स पर बेहतर डील्स मिलती हैं. इनमें कैलेंडर व्यू होता है, जो आपके ट्रैवल डेट्स में सबसे सस्ते दिन दिखाता है. कई बार कंपनी डील भी अच्छी देती है तो अगली बार टिकट बुक करने के लिए एयरलाइन की डायरेक्ट वेबसाइट को चेक करना ना भूलें.
फ्लाइट प्राइस ट्रैकर एक्सटेंशन्स इंस्टॉल करें
Google Chrome और Microsoft Edge पर Flight Fare Compare और CheaperThere जैसे एक्सटेंशन्स यूज करें. ये आपके चुने रूट्स पर प्राइस ड्रॉप होने की नोटिफिकेशन देते हैं.
Google Flights का इस्तेमाल करें
Google Flights कई बुकिंग साइट्स के फेयर कम्पेयर करता है और 60 दिन का प्राइस हिस्ट्री दिखाता है. यह बताता है कि टिकट की कीमत कम, औसत या ज्यादा है. जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं किस दिन टिकट बुक करना आपके लिए फायदे का सौदा रहेगा.
वीकेंड्स और पब्लिक हॉलिडेज पर बुकिंग न करें
वीकेंड्स और छुट्टियों में फ्लाइट सर्चेस बढ़ते हैं. जिससे डिमांड के कारण प्राइस बढ़ जाता है. मिडवीक सर्च करने से सस्ते डील्स मिल सकते हैं. कोशिश करें आप मंगलवार या गुरुवार को फ्लाइट बुक करें, इससे आपको बढ़िया फ्लाइट डील मिल सकती है.
एयरलाइंस को सोशल मीडिया पर फॉलो करें
एयरलाइंस और ट्रैवल साइट्स अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फ्लैश सेल्स और स्पेशल ऑफर्स अनाउंस करती हैं. आप इन्हें इंस्टाग्राम-फेसबुक या दूसरे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं. इससे आपको लिमिटेड टाइम बेस्ट डील के बारे में पता चलता रहेगा.
ऑफ-पीक फ्लाइट टाइम चुनें
दिन और सुबह की फ्लाइट्स ज्यादा डिमांड की वजह से महंगी होती हैं. लेट नाइट फ्लाइट्स चुनकर सस्ते टिकट्स पा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप अपनी ट्रिप को एक-दो दिन आगे-पीछे कर सकते हैं, तो सस्ते टिकट्स मिल सकते हैं. कई साइट्स डेट्स के हिसाब से फेयर कम्पेयर करने का ऑप्शन देती हैं.
ट्रैवल कार्ड्स और लॉयल्टी प्रोग्राम्स यूज करें
बैंक्स ट्रैवल क्रेडिट कार्ड्स ऑफर करते हैं, जिनमें कैशबैक, डिस्काउंट, और खास बुकिंग ऑफर्स मिलते हैं. फ्रीक्वेंट फ्लायर्स को Airline Loyalty Programmes से पॉइंट्स या माइल्स कमाकर अगली फ्लाइट्स पर बचत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते से UPI का बदल रहा नियम, Google Pay, Paytm से लेकर PhonePe तक में बदलाव, समझ लें पूरी बात
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile