AC खरीदने का झंझट ही खत्म! इन वेबसाइट-ऐप से किराए पर लें, रेंट 1 हजार रुपये भी कम
AC on Rent: गर्मियां आ चुकी हैं और घर में AC होना अब जरूरत बन गया है. अगर आप अकेले रहते हैं तो AC खरीदने और एकमुश्त बड़ी रकम देने से बेहतर है किराए पर लेना. कई ऐप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स हैं जो अलग-अलग कीमतों में AC किराए पर देते हैं. खासकर बड़े शहरों में अकेले रहने वाले बैचलर्स के लिए AC किराए पर लेना सही है.
Surveyकिराए पर एसी लेने से इसमें इंस्टॉलेशन, मेंटेनेंस, रिलोकेशन और दूसरी सर्विस की लागत किराए में ही शामिल होती है. यहां पर आपको किराए पर AC उपलब्ध करवाने वाले टॉप ऐप्स और वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं.
AC किराए पर लेने में समझदारी है. AC किराए पर लेने से आप एक बार में बड़ी रकम खर्च करने से बचते हैं. अस्थायी रहने वालों या मेंटेनेंस का झंझट नहीं चाहने वालों के लिए यह शानदार है. कई ऐप्स पूरे देश में सस्ते प्लान्स ऑफर करते हैं, तो गर्मी को मात देने का इससे आसान तरीका नहीं है. बस एक बात का ध्यान रखें हर प्लेटफॉर्म के नियम और शर्तें चेक करना न भूलें क्योंकि पॉलिसी अलग-अलग होती हैं.
यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए
RentoMojo
RentoMojo फर्नीचर से लेकर अप्लायंसेज तक सबकुछ किराए पर देता है. यह दिल्ली, मुंबई, नोएडा, गुड़गांव, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में उपलब्ध है. ऐप और वेबसाइट दोनों ऑप्शंस हैं. ऐप को आप Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
किराया:
1 टन AC: 1219 रुपये/महीना से शुरू.
2-स्टार 1.5 टन AC: 2469रुपये/महीना तक.
हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि किराया रेंट की अवधि पर निर्भर करता है. लंबा प्लान लेने से कम रेट पर आपको एसी मिल जाएगा. इसमें फ्री रिलोकेशन, अपग्रेड, इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस जैसी चीजें शामिल हैं. हालांकि, एसी किराए पर लेने के लिए आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट देना पड़ता है. किराया खत्म होने पर यह अमाउंट वापस कर दिए जाएंगे.
CityFurnish
CityFurnish भी फर्नीचर और अप्लायंस किराए पर देता है. यह दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु में काम करता है. यहां पर AC के ऑप्शंस कम हैं, लेकिन जरूरत पूरी करते हैं.
किराया:
1.5 टन विंडो AC: 1569 रुपये/महीना.
यहां से भी आपको किराए पर एसी लेने के लिए रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट देनी होगी. इसके इंस्टॉलेशन के लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा. अगर आपको विंडो AC चाहिए और सर्विस एरिया में हैं तो ये आसान और सस्ता ऑप्शन है.
FairRent
FairRent में AC के ढेर सारे ऑप्शंस हैं. आप विंडो AC से लेकर स्प्लिट AC तक रेंट पर ले सकते हैं. यहां पर आप अलग-अलग साइज में AC खरीद सकते हैं. यहां पर 0.75 टन विंडो AC का किराया 915 रुपये महीने से शुरू होता है. जबकि 1 टन स्प्लिट AC के लिए आपको 1375 रुपये प्रति महीने देने होंगे. इसमें फ्री इंस्टॉलेशन की सुविधा मिलती है. साथ में फ्री मेंटेनेंस और रिलोकेशन शामिल है.
किराए पर AC लेने से पहले टिप्स
- उपलब्धता चेक करें: अपने शहर/पिनकोड में सर्विस है या नहीं, चेक कर लें.
- अवधि चुनें: लंबा प्लान लेने से किराया कम हो सकता है.
- छिपी लागत: इंस्टॉलेशन या डिलीवरी फीस पर नजर रखें.
- कंडीशन: AC की हालत अच्छी हो, यह कन्फर्म करें.
यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile