AC के ‘बाप’ मान जाते हैं ये कूलर! कुछ ही देर में रूम को बना देते हैं शिमला-मनाली, कौड़ियों के दाम में उपलब्ध
Air Coolers उत्तरी और मध्य भारत में हमेशा से हिट रहे हैं. जहां सूखी गर्मी इन्हें सुपर इफेक्टिव बनाती है. AC अच्छे ऑप्शन है लेकिन कई लोगों के बजट से बाहर होते हैं. जबकि अच्छा एयर कूलर आपको AC से भी ज्यादा ठंडक दे सकता है. एयर कूलर गर्म हवा को अंदर खींचते हैं, पानी से भीगे पैड्स के ऊपर से गुजारते हैं और ठंडी, नम हवा बाहर निकालते हैं.
Surveyपहले ये नम तटीय इलाकों के लिए ठीक नहीं थे, लेकिन अब नई टेक्नोलॉजी ने गेम चेंज कर दिया. आजकल के कूलर्स में ह्यूमिडिटी कंट्रोल और बेहतर कूलिंग पैड्स हैं, जो इन्हें गर्म और चिपचिपे मौसम में भी कामयाब बनाते हैं. लिविंग रूम के लिए ऐसा कूलर चुनें जिसमें मज़बूत हवा, बड़ी पानी की टंकी और बिना शोर काम करने की खूबी हो.
ये बिजली बचाते हैं, पर्यावरण के लिए अच्छे हैं और बजट में रहकर ठंडक देते हैं. इसके साथ बिजली बिल की चिंता भी कम कर देते हैं. जबकि AC लेने पर आपको बिजली बिल भी ज्यादा देना पड़ सकता है. कूलर खरीदते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
कूलिंग कैपेसिटी: ऐसा कूलर लें जिसमें हवा दूर तक जाए और कवरेज एरिया आपके लिविंग रूम को पूरा ठंडा कर सके.
टैंक कैपेसिटी: 50 लीटर या उससे बड़ी टंकी वाला कूलर लें, ताकि बार-बार पानी न भरना पड़े और ठंडक लंबे वक्त तक चले.
कूलिंग पैड्स: हनीकॉम्ब या वुड वूल पैड्स चुनें, जो पानी अच्छे से सोखें और ठंडक बढ़िया दें.
एनर्जी एफिशिएंसी: इनवर्टर सपोर्ट वाला मॉडल लें, जो लंबे इस्तेमाल में बिजली बचाए.
एक्स्ट्रा फीचर्स: रिमोट कंट्रोल, टाइमर और मल्टी-स्पीड सेटिंग्स जैसे फीचर्स हों तो इस्तेमाल करना आसान और मज़ेदार हो जाता है. यहां पर आपको टॉप Air Coolers के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप इस गर्मी के मौसम में खरीद सकते हैं और अपने घर को सुपर कूल बना सकते हैं.
बेस्ट कूलर बजट में
Havells 2-in-1 Convertible 80 L Desert Air Cooler
Havells यह का कूलर अपने 2-इन-1 डिजाइन से सबको चौंका देता है. कूलिंग बंद हो तो साइड टेबल बन जाता है यानी स्पेस की टेंशन खत्म. इसमें 5-लीफ मेटल ब्लेड फैन है, जो बड़े रूम्स में हवा पहुंचाता है. बैक्टीरिया शील्ड हनीकॉम्ब पैड्स साफ और ताजी हवा देते हैं, साथ ही कूलिंग को टॉप लेवल पर ले जाते हैं. 80 लीटर की टंकी के साथ ये घंटों चलता है, बार-बार पानी भरने का झंझट नहीं. सूखे इलाकों के लिए बेस्ट, यह कूलर परफॉर्मेंस और सुविधा का शानदार मिक्स है.
HIFRESH Air Cooler for Home, Mute Operation, 107CM Tower Cooler
यह 107 सेमी का टावर कूलर घर और ऑफिस के लिए परफेक्ट है. यह काफी ठंडक देता है और आवाज बिल्कुल कम करता है. चार मोड्स और तीन स्पीड्स के साथ आप हवा को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. शांत ऑपरेशन से कोई डिस्टर्बेंस नहीं और 26 फीट की हवा बड़े एरिया को आसानी से कवर करती है. 70 डिग्री स्विंग कंट्रोल ठंडक को हर कोने तक पहुंचाता है, और LED डिस्प्ले के साथ रिमोट से कंट्रोल करना बच्चों का खेल है. 4 लीटर टंकी और चार आइस पैक्स कूलिंग को दोगुना करते हैं. सिर्फ 80W में चलने वाला ये स्लिम कूलर मॉडर्न घरों के लिए सुपरहिट है.
Kenstar MAHA KOOL HC 90 L Desert Air Cooler
90 लीटर का यह डेजर्ट कूलर बड़े स्पेस के लिए बना है. यह 50 फीट की हवा फेंकने की ताकत के साथ आता है. एंटी-बैक्टीरियल हनीकॉम्ब पैड्स से हवा साफ और हेल्दी रहती है. इनवर्टर-रेडी फीचर बिजली कटने पर भी इसे चालू रखता है. इसके कमर्शियल-ग्रेड व्हील्स फ्रंट लॉकिंग के साथ हैं. हाई-स्पीड फैन हवा को तेज़ी से घुमाता है, जो सूखे और गर्म मौसम के लिए बेस्ट है. 1 साल की वारंटी के साथ यह कूलर मजबूती और सुविधा का भरोसा देता है.
Orient Electric Magicool Neo 50 L Desert Air Cooler
यह 50 लीटर का डेजर्ट कूलर हाई-डेंसिटी वुड वूल पैड्स के साथ शानदार ठंडक देता है, जो पानी को अच्छे से सोखकर परफॉर्मेंस बढ़ाते हैं. मल्टी-डायरेक्शनल एयरफ्लो ठंडी हवा को हर तरफ बराबर फैलाता है. यह मीडियम से बड़े रूम के लिए सही है. इसे कहीं भी रखना आसान है और 1 साल की वारंटी इसके भरोसे को दोगुना करती है. सूखे मौसम में बजट में फिट होने वाला ये कूलर घर और ऑफिस दोनों के लिए कमाल का है.
Maharaja Whiteline Maxberg Desert Air Cooler
Maharaja Whiteline का Maxberg डेजर्ट कूलर गर्मियों के लिए सुपरस्टार है. इसमें 85 लीटर की बड़ी टंकी और 200W का पावरफुल मोटर दिया गया है. एंटी-बैक्टीरियल हनीकॉम्ब पैड्स हवा को साफ रखते हैं और 4-वे एयर डिफ्लेक्शन बड़े एरिया को ठंडा करता है. यह इनवर्टर सपोर्ट के साथ आता है तो बिजली कटने पर भी आपको टेंशन नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: नया AC खरीदने का प्लान? जरूर समझ लें ये बात, कम खर्च में कमरा बन जाएगा मनाली, ऑनलाइन खरीदने पर चेक करें ये 3 चीजें
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile