AC में क्या होती है Star Rating? ज्यादातर लोग नहीं जानते इसका मतलब, जान कर आप कर लें हजारों की बचत
जैसे ही गर्मी का मौसम शुरू होता है, देश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। ऐसे में राहत पाने का सबसे प्रभावी तरीका एयर कंडीशनर यानी AC ही होता है। लेकिन जब लोग नया AC खरीदने जाते हैं, तो अक्सर उनकी नजर सबसे पहले उस पर लगी स्टार रेटिंग पर जाती है। बहुत से लोग इसे देखकर ही खरीदारी करते हैं, मगर ज़्यादातर को इसका असली मतलब अब भी ठीक से नहीं पता होता। क्या यह रेटिंग केवल एक स्टीकर है, या इसका कनेक्शन आपके बिजली के बिल और कूलिंग से भी है? आइए जानते हैं कि AC की स्टार रेटिंग क्या है और यह आपके लिए क्या मायने रखती है।
SurveyAC Star Rating क्या होती है?
एसी की स्टार रेटिंग यह बताती है कि कोई AC कितनी ऊर्जा बचाता है और कितनी बिजली खर्च करता है। एक स्टार वाला AC सबसे ज़्यादा बिजली की खपत करता है, जबकि पांच स्टार वाला AC कम बिजली में बेहतर कूलिंग देता है। सीधे शब्दों में कहें तो, जितने ज्यादा स्टार होंगे, उतनी ही कम बिजली की खपत होगी और बिजली का बिल भी उतना ही कम आएगा।
कौन सा AC खरीदना फायदेमंद रहेगा?
अगर आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां गर्मी ज्यादा पड़ती है और AC का इस्तेमाल रोज़ाना घंटों करना पड़ता है, तो 5 स्टार रेटिंग वाला AC आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा। इसकी शुरुआती कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है, लेकिन यह हर महीने बिजली के बिल में अच्छी खासी बचत करवा देगा।
अगर आपका बजट सीमित है और फिर भी आप समझदारी से चुनाव करना चाहते हैं, तो कम से कम 3 स्टार रेटिंग वाला AC खरीदें। इससे कम रेटिंग वाले AC ज़्यादा बिजली तो खर्च करते ही हैं, साथ ही उनकी परफॉर्मेंस और लाइफ भी कम होती है।
यह भी पढ़ें: महंगे सैमसंग फोन पर फ्लैट 25 हजार रुपए की छूट, इस जगह मिल रहा सबसे सस्ता, तुरंत उठा लें बंपर डील का फायदा
इनवर्टर टेक्नोलॉजी और 5 स्टार रेटिंग
अगर आप एक ऐसा AC लेना चाहते हैं जो बिजली की खपत को और भी कम करे, तो इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाला 5 स्टार AC एक शानदार विकल्प हो सकता है। इनवर्टर AC कमरे में कूलिंग की ज़रूरत के अनुसार अपनी पावर को ऑटोमैटिक एडजस्ट करता है, जिससे यह सिर्फ उतनी ही बिजली खपत करता है जितनी ज़रूरत होती है। जब इस टेक्नोलॉजी को 5 स्टार रेटिंग के साथ जोड़ा जाता है, तो यह बिजली की बचत के लिहाज़ से सबसे स्मार्ट चॉइस बन जाता है।
स्टार रेटिंग केवल बिजली की खपत का संकेत नहीं होती, बल्कि यह एक AC की एनर्जी एफ़िशिएंसी और टिकाऊपन की भी जानकारी देती है। कम स्टार रेटिंग वाले मॉडल अक्सर ज़्यादा ओवरलोड हो सकते हैं और जल्दी खराब हो सकते हैं, जिससे उनकी मेंटेनेंस कॉस्ट बढ़ जाती है। वहीं, ज्यादा स्टार रेटिंग वाला AC लंबे समय तक अच्छी परफॉर्मेंस देता है।
समझदारी से करें AC की खरीदारी
अगर आप वाकई स्मार्ट खरीदार बनना चाहते हैं, तो AC खरीदते समय सिर्फ ब्रांड या डिजाइन को न देखें। यह ज़रूरी है कि आप यह चेक करें कि AC में इनवर्टर टेक्नोलॉजी है या नहीं, उसकी स्टार रेटिंग कितनी है और क्या वह आपके इस्तेमाल की ज़रूरतों के अनुरूप है। हो सकता है कि आज वह AC थोड़ा महंगा लगे, लेकिन आने वाले वर्षों में यह आपको हजारों रुपये की बिजली बचत करवा सकता है।
AC की स्टार रेटिंग सिर्फ एक स्टीकर नहीं है, बल्कि यह आपके बिजली खर्च, परफॉर्मेंस और लंबे समय की सेविंग का संकेत देती है। समझदारी से चुनाव कर के आप न सिर्फ बेहतर कूलिंग पा सकते हैं बल्कि बिजली के बिल में भी बड़ी बचत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बंपर छूट! सस्ता मिल रहा 256GB स्टोरेज वाला फोन, AI के लिए मिलता है डेडिकेटेड बटन, 6000mAh बैटरी
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile