5 बेस्ट पोर्टेबल एसी: झुलसती गर्मी में देते हैं सर्दी का एहसास, घर को मिनटों में बना देते हैं शिमला-मनाली
गर्मी के मौसम में जब हर कोने में ठंडक की जरूरत होती है, तो पोर्टेबल एयर कंडीशनर एक बेहतरीन समाधान साबित होते हैं। हल्के और आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाए जा सकने वाले ये एसी खासतौर पर फ्लेक्सिबल कूलिंग के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। Blue Star, Cruise, Voltas और AMFAH जैसे प्रमुख ब्रांड्स के पोर्टेबल एसी न केवल शानदार कूलिंग परफॉर्मेंस देते हैं, बल्कि इनमें डीह्यूमिडिफिकेशन और एयर फिल्ट्रेशन जैसे एडवांस फीचर्स भी मौजूद होते हैं।
Surveyइनमें से कुछ विकल्प ऐसे भी हैं जो कई कूलिंग मोड्स के साथ आते हैं, जो कमरे के तापमान और मौसम के हिसाब से परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करते हैं। इसके अलावा, कुछ पोर्टेबल एसी में टर्बो कूलिंग और साइलेंट स्लीप मोड जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं, जो रात में बिना शोर के आरामदायक नींद सुनिश्चित करते हैं। आइए जानते हैं भारत में उपलब्ध कुछ बेहतरीन पोर्टेबल एसी के बारे में…
Blue Star 1 Ton Fixed Speed Portable AC
Blue Star का यह 1 टन पोर्टेबल एसी कॉपर कंडेंसर कॉइल के साथ आता है, जो हीट एक्सचेंज एफिशिएंसी को बेहतर बनाता है। इसमें हाइड्रोफिलिक गोल्ड इवैपोरेटर फिन्स दिए गए हैं जो वॉटर कंडेंसिंग को रोकते हैं और डस्ट जमा होने से बचाते हैं। एंटी-बैक्टीरियल सिल्वर कोटिंग फिल्टर हवा में मौजूद बैक्टीरिया को रोकता है और धूल के कणों को भी कैप्चर करता है। यह एसी ऑटो, कूल, ड्राय, फैन और स्लीप जैसे कई मोड्स के साथ आता है। इसकी बिजली खपत 1404 वॉट है और इसमें हाई एफिशिएंसी रोटरी कंप्रेसर दिया गया है। यह एसी 90 स्क्वायर फीट तक के कमरे के लिए परफेक्ट है और तुरंत ठंडक देता है।
Cruise 1 Ton Portable AC
Cruise का यह 1 टन पोर्टेबल एसी छोटे कमरों के लिए एकदम सही है। इसमें ट्रॉपिकल-X रोटरी कंप्रेसर लगा है जो 50°C तक के तापमान पर भी इफेक्टिव कूलिंग देता है। यह 4-इन-1 फंक्शनैलिटी के साथ आता है, जिनमें एसी, फैन, डीह्यूमिडिफायर और एयर प्यूरीफायर शामिल हैं। हाई-डेंसिटी डस्ट फिल्टर और एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर इनडोर एयर क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं। इसमें ऑटो इवैपोरेशन सिस्टम भी है जो कंडेन्सेट पानी को दोबारा इस्तेमाल कर एफिशिएंसी बढ़ाता है। इसमें ब्लू-टेक एंटी-कोरोसिव प्रोटेक्शन है और यह 100% कॉपर से बना है जो इसे टिकाऊ बनाते हैं।
यह भी पढ़ें: 2020 में आई क्राइम थ्रिलर, 18 एपिसोड वाली सीरीज में कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस, इस ओटीटी पर मौजूद
Voltas 241 CZMM 2 TON Slimline AC, R-32
यह वोल्टास टावर एसी 2 टन की कूलिंग कैपेसिटी के साथ आता है, जो बड़े कमरों के लिए बढ़िया है। इसमें फिक्स्ड-स्पीड रोटरी कंप्रेसर और टर्बो मोड है जो जल्दी कूलिंग करता है। डस्ट फिल्टर और नाइट ग्लो बटन वाला रिमोट कंट्रोल अंधेरे में भी आसानी से ऑपरेट होता है। इसकी 900 CMH की एयरफ्लो कैपेसिटी पूरे कमरे में बराबर ठंडी हवा पहुंचाती है। इसमें ऑटो रीस्टार्ट और डीह्यूमिडिफिकेशन फीचर भी शामिल हैं जो नमी को दूर कर बेहतर कूलिंग अनुभव देते हैं। इसका स्लिम डिज़ाइन इसे किसी भी कोने में फिट कर सकता है।
AMFAH AMF-P18 DAC 1.5 Ton Portable AC with Dehumidifier
AMFAH का यह 1.5 टन पोर्टेबल एसी कूलिंग, डीह्यूमिडिफिकेशन और एयर फिल्ट्रेशन तीनों फंक्शन में काम करता है। यह 17°C से 30°C तक के तापमान पर काम करता है। इसमें एडजस्टेबल फैन स्पीड और स्लीप फंक्शन है। इसकी एयरफ्लो कैपेसिटी 450 m³/h है और 65 dB साउंड लेवल पर ऑपरेट करता है। इसकी नो-ड्रेन टेक्नोलॉजी में मैनुअल ड्रेनेज की ज़रूरत नहीं पड़ती। 1600 किलोकॉट्स की कूलिंग पावर के साथ यह एसी तेज़ी से ठंडक देता है।
Voltas Venture Slimline Tower AC (2 Ton White)
Voltas का यह वेंचर स्लिमलाइन टावर एसी मॉडर्न लुक और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ आता है। इसकी 2 टन क्षमता और 1900 CMH की एयरफ्लो इसे बड़े कमरों के लिए परफेक्ट बनाते हैं। यह एसी नॉइज़ सप्रेशन टेक्नोलॉजी से लैस है, जो 43 dB से कम आवाज़ में काम करता है। इसका LED डिस्प्ले पैनल रूम टेम्परेचर, ऑन/ऑफ स्टेटस, फैन स्पीड और अन्य मोड्स दिखाता है। इसमें स्क्रॉल कंप्रेसर लगा है जो तापमान को स्थिर रखते हुए एनर्जी एफ़िशिएंट कूलिंग देता है।
यह भी पढ़ें: आधे दाम में मिल रहा Samsung का महंगा वाला फोल्डेबल फोन, धड़ल्ले से हो रही बुकिंग, लपक लें सुनहरी डील
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile