Drishyam से भी 4 कदम आगे है ये फिल्म..खूब चलता है याददाश्त घूमाने का खेल! अंतिम सीन देखकर तो उड़ जाएंगे होश

HIGHLIGHTS

विजय एंटनी की हिट क्राइम थ्रिलर फिल्म 'मार्गन' अब OTT पर रिलीज हो गई है.

भारत में दर्शक इस फिल्म को Amazon Prime Video पर हिंदी, तमिल, तेलुगु समेत 5 भाषाओं में देख सकते हैं.

फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर और एक तेज-तर्रार पुलिस वाले के इर्द-गिर्द घूमती है.

Drishyam से भी 4 कदम आगे है ये फिल्म..खूब चलता है याददाश्त घूमाने का खेल! अंतिम सीन देखकर तो उड़ जाएंगे होश

अगर आप साउथ की सस्पेंस से भरपूर क्राइम थ्रिलर फिल्में पसंद करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. थिएटर्स में आलोचकों से तारीफें बटोरने के बाद OTT पर एक फिल्म की एंट्री हो चुकी है. इस फिल्म में भी दृश्यम जैसा इंटेंस और मेमोरी मैनुपुलेशन की कहानी आपको देखने को मिलेगी. इस फिल्म को ओटीटी पर भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Drishyam के फैन का दिल जीत लेगी ये फिल्म

यह फिल्म उनलोगों के लिए काफी बढ़िया ऑप्शन है जो मनोरंजक मनोवैज्ञानिक थीम्स वाली मूवी पसंद करते हैं. हम बात कर रहे हैं विजय एंटनी अभिनीत लेटेस्ट क्राइम थ्रिलर Maargan की. यह फिल्म आपको पूरे टाइम अपनी सीट से बांधे रखेगी. अगर दृश्यम ने आपका दिल जीता है तो आप इसकी कहानी और थीम के फैन बन जाएंगे.

Maargan को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं. इसकी स्ट्रीमिंग जुलाई की 25 तारीख से ही शुरू हो गई है. अच्छी बात है कि इसको अच्छी हिंदी डब के साथ भी उपलब्ध करवाया गया है. तमिल की इस फिल्म ने थिएटर में 27 जून को दस्तक दिया था. यह फिल्म प्रसिद्ध तमिल सिनेमा एडिटर Leo John Paul के निर्देशन में बनी है.

क्या है फिल्म की कहानी?

कहानी एक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है जो न केवल पुरुषों बल्कि महिलाओं को भी निशाना बनाता है. उसका तरीका महिलाओं के शरीर को काला करने के लिए एक रहस्यमय रासायनिक पदार्थ का उपयोग करना है. पुलिस कितनी भी कोशिश कर ले, वे किलर को पकड़ने में असमर्थ होते हैं.

ऐसी स्थिति में नए ADGP मिस्टर ध्रुव को इस जांच को सटीकता से करने के लिए नियुक्त किया जाता है. वह प्रत्येक हत्या में समानताओं को देखकर सुराग ढूंढता है. अपनी बुद्धिमत्ता का उपयोग करते हुए, ध्रुव कई गवाहों और सुरागों का पीछा करता है, असली अपराधी को पकड़ने की कोशिश करता है. लेकिन, एक साधारण किलर होने के बजाय, वह एक बहुत ही खतरनाक और शातिर आदमी है.

कहानी में इतने सस्पेंस है कि यह दर्शकों को बांधे रखती है. खासतौर पर क्लाइमैक्स देखने के बाद आपकी आंखें फटी रह जाती हैं. आप भी फिल्म के बारे में फिर से सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. आपको बता दें कि ‘मार्गन’ में विजय एंटनी मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अजय दिशान, कुमार नटराजन, समुथिरकानी, रामचंद्रन दुरैयाराज, महानदी शंकर और विनोद सागर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें: न कोई चर्चा, न बड़ा नाम.. लेकिन बॉक्स पर दहाड़ रही ये फिल्म, महाराजा जितनी IMDb रेटिंग, VFX देख हॉलीवुड जाएंगे भूल!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo