Raat Akeli Hai 2: जटिल यादव की धमाकेदार वापसी! नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भौकाल होगा टाइट, जानें कब और कहां देखें
इंतजार की घड़ियां आखिरकार खत्म हो गई हैं. अगर आप सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री फिल्मों के दीवाने हैं, तो Netflix आपके लिए साल खत्म होने से पहले एक जबरदस्त तोहफा लेकर आया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने आइकॉनिक किरदार ‘इंस्पेक्टर जटिल यादव’ के रूप में वापस लौट रहे हैं.
SurveyRaat Akeli Hai का दूसरा सीजन, जिसका नाम ‘The Bansal Murders’ रखा गया है, रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. पहले पार्ट ने जिस तरह से दर्शकों के दिमाग के तार हिला दिए थे, उम्मीद है कि यह नया सीजन उससे भी ज्यादा गहरा और उलझा हुआ होगा. आइए, आपको बताते हैं कि यह फिल्म कब रिलीज हो रही है और इस बार कहानी में क्या नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा.
Netflix ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (X/Twitter) पर आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि ‘Raat Akeli Hai’ का सीक्वल आ रहा है. इस बार फिल्म का नाम ‘Raat Akeli Hai: The Bansal Murders’ है और यह 19 दिसंबर, 2025 को स्ट्रीम होगी.
कब और कहां देख पाएंगे?
अगर आप सोच रहे हैं कि वीकेंड पर क्या देखा जाए, तो इस तारीख को नोट कर लें.
रिलीज डेट: यह फिल्म 19 दिसंबर, 2025 (शुक्रवार) को रिलीज हो रही है.
प्लेटफॉर्म: यह विशेष रूप से Netflix India पर स्ट्रीम की जाएगी. तो अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन है, तो आप घर बैठे इस मिस्ट्री का मजा ले सकते हैं.
कहानी में क्या है खास?
इस बार मामला और भी पेचीदा है. फिल्म की कहानी वहीं से आगे बढ़ती है जहां क्राइम और सस्पेंस का एक डार्क यूनिवर्स बसा हुआ है. इस बार शहर में एक और हाई-प्रोफाइल मर्डर हुआ है’बंसल मर्डर्स’. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (इंस्पेक्टर जटिल यादव) को इस केस की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह फिल्म सिर्फ यह पता लगाने के बारे में नहीं है कि “खून किसने किया”, बल्कि यह उसके पीछे की वजह, यानी ‘क्यों’ पर ज्यादा जोर देती है. कहानी में आपको अमीरी-गरीबी का फर्क, इंसानी दिमाग की चालें और नैतिक दुविधाएं (moral dilemmas) देखने को मिलेंगी.
मेकर्स का वादा है कि कहानी इतनी लेयर्ड (उलझी हुई) है कि आप क्लाइमेक्स तक अपनी सीट से हिल नहीं पाएंगे. हर किरदार के पास अपना एक राज होगा.
कास्ट और क्रू
नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर उस पुलिस वाले के रोल में हैं जो न तो बहुत हीरो जैसा लगता है और न ही डरता है. उनकी एक्टिंग ही इस सीरीज की जान है.
लीड रोल: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे.
सपोर्टिंग कास्ट: श्वेता त्रिपाठी, तिग्मांशु धूलिया, आदित्य श्रीवास्तव, खालिद तैयबजी और शिवानी रघुवंशी जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आएंगे.
डायरेक्टर: फिल्म का निर्देशन फिर से हनी त्रेहन (Honey Trehan) ने किया है, जो अपनी बेहतरीन स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं.
लोगों को क्यों पसंद आई थी पहली फिल्म?
जब ‘रात अकेली है’ का पहला पार्ट आया था, तो लोगों ने इसके क्लाईमेक्स (Climax) की बहुत तारीफ की थी. फिल्म का माहौल, धीमी गति से बढ़ता टेंशन और अंत में आने वाला ट्विस्ट इसकी सबसे बड़ी खूबी थी. दर्शकों के प्यार की वजह से ही इसे IMDb पर 10 में से 7.2 की रेटिंग मिली है, जो किसी भी इंडियन थ्रिलर के लिए बहुत अच्छा स्कोर माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Airtel ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका! चुपके से कम कर दिया डेटा, अब मिलेगा बस इतना फायदा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile