OTT This Week: कॉमेडी का डबल डोज होगा ये हफ्ता, कपिल शर्मा और आयुष्मान खुराना दिखेंगे स्क्रीन पर, देखें लिस्ट

OTT This Week: कॉमेडी का डबल डोज होगा ये हफ्ता, कपिल शर्मा और आयुष्मान खुराना दिखेंगे स्क्रीन पर, देखें लिस्ट

OTT Releases This Week: इस हफ्ते आपका वीकेंड बोरिंग नहीं होने वाला है क्योंकि OTT प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन का फुल डोज मिलने वाला है. अगर आप सस्पेंस पसंद करते हैं, तो माधुरी दीक्षित एक खतरनाक ‘सीरियल किलर’ के रूप में डराने आ रही हैं. वहीं, कॉमेडी के लिए कपिल शर्मा का शो और आयुष्मान खुराना की वैम्पायर वाली फिल्म भी कतार में है. रोमांस, ड्रामा और मिस्ट्री से भरा यह हफ्ता आपके ‘बिंज-वॉच’ (Binge-watch) के लिए एकदम परफेक्ट है. आइए देखते हैं कि Netflix, Amazon Prime और JioHotstar पर कौन सी नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Thamma

अगर आपने यह फिल्म थिएटर में मिस कर दी थी, तो अब घर बैठे देखने का मौका है. यह एक सुपरनेचुरल हॉरर-कॉमेडी है.

  • रिलीज डेट: 16 दिसंबर, 2025
  • प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video
  • कास्ट: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी.

कहानी: कहानी एक पत्रकार आलोक (आयुष्मान) की है, जो तड़का (Tadaka) नाम की एक रहस्यमयी वैम्पायर (रश्मिका) से मिलता है और उसे प्यार हो जाता है. इसके बाद यह जोड़ा मानवता को यक्षसन (Yakshasan) नामक एक दुष्ट वैम्पायर लीडर से बचाने की लड़ाई लड़ता है.

Mrs. Deshpande (मिसेज देशपांडे)

माधुरी दीक्षित को आपने अब तक रोमांटिक या फैमिली रोल्स में देखा होगा, लेकिन इस बार वो आपको खौफजदा करने आ रही हैं.

  • रिलीज डेट: 19 दिसंबर, 2025
  • प्लेटफॉर्म: JioHotstar

कहानी: यह एक रहस्यमयी थ्रिलर है. माधुरी दीक्षित मिसेज देशपांडे नाम की एक सीरियल किलर के रोल में हैं, जिसने अपने गुनाहों के लिए 25 साल जेल में बिताए हैं. कहानी तब दिलचस्प मोड़ लेती है जब पुलिस एक नए केस में उनकी मदद मांगती है, क्योंकि नए कातिल का तरीका मिसेज देशपांडे के पुराने तरीकों से हूबहू मिलता है.

Raat Akeli Hai

हनी त्रेहन (Honey Trehan) द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक बार फिर सस्पेंस का तड़का लगाने आ रही है.

  • रिलीज डेट: 19 दिसंबर, 2025
  • प्लेटफॉर्म: Netflix

कहानी: फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक छोटे शहर के पुलिस वाले जटिल यादव के रूप में वापसी कर रहे हैं. वह एक नवविवाहित मकान मालिक की मौत की जांच करने के मिशन पर हैं. जांच के दौरान उन्हें इस निर्मम हत्या के पीछे छिपे कई गहरे सुराग मिलते हैं. फिल्म में राधिका आप्टे और श्वेता त्रिपाठी भी अहम भूमिकाओं में हैं.

Four More Shots Please! Season 4

सबसे चर्चित शो का यह आखिरी सीजन (Final Season) है.

  • रिलीज डेट: 19 दिसंबर, 2025
  • प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video

कहानी: चार सहेलियां दामिनी, अंजना, उमंग और सिद्धि अपनी जिंदगी के आखिरी पड़ाव को नेविगेट कर रही हैं. यह सीजन उनके करियर, प्यार, पहचान और कभी न टूटने वाले बंधन के इर्द-गिर्द घूमता है. वे मिलकर अपनी भावनात्मक उथल-पुथल (emotional turmoil) और जीवन की उलझनों का सामना करती नजर आएंगी.

The Great Indian Kapil Show Season 4

हंसी के ठहाकों के बिना हफ्ता अधूरा है. कपिल शर्मा अपने शो के चौथे सीजन के साथ लौट रहे हैं.

  • रिलीज डेट: 20 दिसंबर, 2025
  • प्लेटफॉर्म: Netflix

क्या है खास: इस सीजन में बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सितारे मेहमान बनेंगे. शो में इंटरव्यू, दर्शकों के साथ बातचीत और वही फैमिली-फ्रेंडली ह्यूमर होगा जो आपको स्क्रीन से चिपकाए रखेगा.

यह भी पढ़ें: OnePlus 15R भारत में लॉन्च, 7400mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 5 की ताकत, गेमर्स को खूब भाएगा ये फोन, जानें कीमत

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo