OTT पर इस हफ्ते मचेगा धमाल! Delhi Crime Season 3 से लेकर Jolly LLB 3 तक, कई बड़ी फिल्में दे रही दस्तक, देखें लिस्ट
OTT This Week: नवंबर का दूसरा हफ्ता OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए बेहद खास होने जा रहा है. Netflix, JioHotstar, ZEE5, Prime Video और ShemarooMe जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते कई बड़ी वेब सीरीज़ और फिल्में स्ट्रीम होंगी. इनमें रोमांस, सस्पेंस, कॉमेडी से लेकर एक्शन तक शामिल है. आइए इस हफ्ते रिलीज होने वाले बड़े टाइटल्स पर एक नजर डालते हैं.
SurveyNetflix पर क्या है नया?
A Merry Little Ex-Mas
रिलीज डेट: 12 नवंबर
डायरेक्टर: Steve Carr
यह एक अमेरिकन क्रिसमस रोम-कॉम फिल्म है जो एक हंसी-मजाक भरी प्रेम कहानी और फेस्टिव अफरातफरी को दिखाती है. स्क्रिप्ट Holly Hester ने लिखी है.
Being Eddie
रिलीज डेट: 12 नवंबर
यह एक डॉक्यूमेंट्री है जो Eddie Murphy के पांच दशक लंबे करियर को दर्शाती है Saturday Night Live से लेकर हॉलीवुड के सुपरस्टार बनने तक. इसमें Chris Rock, Dave Chappelle, Jamie Foxx और Kevin Hart के इंटरव्यू शामिल हैं.
Dynamite Kiss
रिलीज डेट: 12 नवंबर
एक महिला कर्मचारी अपने जॉब को बचाने के लिए शादीशुदा होने का नाटक करती है. लेकिन एक एक्सीडेंटल किस उसके बॉस के साथ सब कुछ उलझा देता है. रिलेशनशिप, कॉमेडी और ड्रामा का तड़का इसमें भरपूर है.
Delhi Crime Season 3
रिलीज डेट: 13 नवंबर
स्टार: Shefali Shah
भारत की सबसे चर्चित क्राइम सीरीज़ का तीसरा सीज़न अब लौट आया है. इस बार DIG वर्तिका चौधरी एक इंटरनेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस की जांच में हैं. कहानी एक अनाथ बच्ची से शुरू होती है जो एक बड़े नेटवर्क तक पहुंचती है.
ShemarooMe
Auntypreneur
रिलीज डेट: 13 नवंबर
स्टार: Supriya Pathak Kapur
एक 65 वर्षीय विधवा जो अपने मुंबई हाउसिंग सोसायटी को बचाने के लिए बिजनेस शुरू करती है. यह फिल्म बताती है कि उम्र कभी भी सपनों के रास्ते में रुकावट नहीं होती.
ZEE5 पर मिलेगा सस्पेंस
Dashavatar
रिलीज डेट: 14 नवंबर
स्टार: Dilip Prabhavalkar, Bharat Jadhav, Mahesh Manjrekar
एक धार्मिक आस्था और रहस्य से जुड़ी कहानी जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी. डायरेक्टर Subodh Khanolkar ने इसे एक क्लासिक सस्पेंस थ्रिलर टोन में पेश किया है.
Netflix और JioHotstar पर कानूनी कॉमेडी का धमाल
रिलीज डेट: 14 नवंबर
स्टार: Akshay Kumar, Arshad Warsi, Huma Qureshi
Subhash Kapoor की सुपरहिट लीगल कॉमेडी फ्रेंचाइज़ का तीसरा भाग. इस बार कोर्टरूम में दो जोली आमने-सामने होंगे जहां तर्क, व्यंग्य और ह्यूमर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.
JioHotstar पर
रिलीज डेट: 14 नवंबर
डायरेक्टर: Gareth Edwards
यह Jurassic World Dominion की स्टैंडअलोन सीक्वल फिल्म है. नई दुनिया, नए डायनासॉर और पहले से भी ज़्यादा रोमांच.
Prime Video पर
Nishaanchi
रिलीज डेट: 14 नवंबर
डायरेक्टर: Anurag Kashyap
यह एक क्राइम ड्रामा है जिसमें Aaishvary Thackeray अपना डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में Kumud Mishra, Vineet Kumar Singh और Zeeshan Ayyub अहम किरदार निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के लड़के ने घर पर बनाया Air Purifier, मिनटों में 400 से 50 पर पहुंच गया AQI, खर्च 2000 रुपये से भी कम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile