सस्पेंस फिल्म अचानक बन जाती है हॉरर, दहला देगी दिल, OTT पर मचा तहलका, दुनियाभर में हो रही चर्चा, जानें कहां देखें
OTT पर आई एक फिल्म तहलका मचा रही है. सस्पेंस थ्रिलर से कब यह मूवी हॉरर बन जाती है, पता ही नहीं चलता है. अगर आप भी इस वीकेंड दमदार मूवी देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस फिल्म को अपनी वॉच लिस्ट में जरूर शामिल कर लें. Netflix पर आई यह फिल्म काफी ट्रेंड कर रही है.
Surveyहम बात कर रहे हैं Netflix पर रिलीज हुई सुपरनैचुरल थ्रिलर Baramulla की. जो दुनिया भर में चर्चा बटोर रही है. फिल्म ने रिलीज के कुछ ही दिनों में 16 देशों में Netflix Top 10 Global Non English Films लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. Manav Kaul और Bhasha Sumbli की मजबूत परफॉर्मेंस, गहरी कहानी और लगातार असहज करने वाला माहौल इस फिल्म को बाकी सुपरनैचुरल फिल्मों से अलग बनाता है. यह उन फिल्मों में से है जो खत्म होने के बाद भी आपके दिमाग में बनी रहती है.
Baramulla की कहानी सिर्फ डर नहीं पैदा करती, बल्कि समाज, राजनीति और मानवीय भावनाओं के बीच एक अनोखा मिश्रण तैयार करती है. Aditya Jambhale की डायरेक्शन फिल्म को एक ऐसा टोन देती है जहां हर दृश्य में रहस्य छिपा होता है.
पांरपरिक कहानी से अलग है Baramulla
Baramulla की सबसे बड़ी ताकत यह है कि यह पारंपरिक हॉरर एलिमेंट्स पर निर्भर नहीं रहती. यहां ना अचानक से आने वाले जंप स्केयर्स हैं और ना ही तेज आवाजें जो दर्शकों को चौंकाने का आसान तरीका होती हैं. इसके बजाय फिल्म एक धीमे, गहरे और असहज माहौल के जरिए डर बनाती है.
हर फ्रेम में एक रहस्यमय खामोशी है. ऐसा वातावरण तैयार किया गया है जहां आपको लगता है कि कुछ बड़ा छिपा है, लेकिन वह सामने नहीं आता. यह सस्पेंस फिल्म की सबसे खास पहचान है.
Netflix India आमतौर पर क्राइम और ड्रामा के लिए जाना जाता है, लेकिन Baramulla ने इसकी सुपरनैचुरल कैटेगरी में नया स्टैंडर्ड सेट किया है. कहानी का टोन और किरदारों की भावनात्मक उलझन इसे सिर्फ एक थ्रिलर नहीं रहने देते, बल्कि एक गहरी सिनेमैटिक यात्रा बनाते हैं.
कहानी, लोकेशन और विजुअल स्टाइल का बेहतरीन मेल
Baramulla अपनी कहानी के साथ साथ विजुअल प्रेजेंटेशन में भी टॉप पर है. कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित माहौल, बारीक कैमरा वर्क और शेडो का शानदार उपयोग फिल्म को लगातार अस्थिर रखता है. हर लोकेशन, हर कमरा और हर रास्ता किसी रहस्य की ओर इशारा करता नजर आता है.
फिल्म सिर्फ डर या तनाव पैदा करने पर नहीं रुकती. यह भावनाओं और सामाजिक संदर्भों को भी साथ लेकर चलती है. फिल्म के कई सीन ऐसे हैं जो आपको सोचने पर मजबूर करते हैं कि क्या असल है और क्या किसी अदृश्य शक्ति का असर.
इस फिल्म के पीछे Article 370 फेम निर्देशक Aditya Jambhale की टीम है. बारीक डायरेक्शन और मजबूत एडिटिंग इस फिल्म को एक ठोस पैकेज बनाते हैं. Jio Studios के साथ मिलकर बनाई गई यह फिल्म Netflix India की सुपरनैचुरल कैटेगरी में सबसे प्रभावशाली एंट्री में से एक बन चुकी है.
यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile