Legacy OTT Release: R Madhavan की दमदार सीरीज, देखते ही खड़े हो जाएंगे रोंगटे, जानें कब और कहां देखें
Legacy OTT Release: OTT की दुनिया के दीवानों के लिए एक धमाकेदार खबर आई है. ‘रॉकेट्री’ और ‘शैतान’ के बाद, आर. माधवन (R Madhavan) एक बार फिर पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, लेकिन इस बार उनका अंदाज बिल्कुल अलग और खतरनाक होने वाला है. नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपनी नई तमिल वेब सीरीज ‘लिगेसी’ (Legacy) का ऐलान कर दिया है, जिसमें माधवन एक माफिया परिवार के ‘पेरियावर’ (बड़े साहब) का किरदार निभा रहे हैं.
Surveyइसकी कास्ट तो ऐसी है कि सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाएं! माधवन के साथ गुलशन देवैया, अभिषेक बनर्जी और निमिशा सजयन जैसे पावरहाउस एक्टर भी शामिल हैं. आइए, जानते हैं इस गैंगस्टर ड्रामा के बारे में सबकुछ. आर. माधवन, निमिशा सजयन, गुलशन देवैया, अभिषेक बनर्जी, और अन्य, ‘लिगेसी’ नामक एक इंटेंस तमिल सीरीज के लिए एक साथ आ रहे हैं.
मेकर्स ने एक फर्स्ट-लुक पोस्टर के साथ प्रोजेक्ट का ऑफिशियल ऐलान किया है, जिससे फैंस को इस मनोरंजक कहानी की एक झलक मिल गई है. यह पोस्टर ही फिल्म के मूड को सेट कर देता है. पोस्टर में जलती हुई आग, तबाही का मंजर, और बर्बाद हो चुके शहर के बीच सभी मुख्य किरदार इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं, जो हाई-स्टेक्स ड्रामा और कॉनफ्लिक्ट का साफ संकेत देता है.
क्या है ‘लिगेसी’ की कहानी?
तो आखिर यह कहानी है किस बारे में? ‘लिगेसी’ की कहानी ‘पेरियावर’ (Periyavar) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक उम्रदराज माफिया परिवार का मुखिया है और अपने साम्राज्य और परिवार को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है.
Samraajiyamae pattri yeriginra podhu, kreedathai aniya thundivadhu yaar?
— Netflix India South (@Netflix_INSouth) October 13, 2025
Watch Legacy, coming soon, only on Netflix.#LegacyOnNetflix pic.twitter.com/6N1kyPrOoZ
‘पेरियावर’ का यह किरदार आर. माधवन निभा रहे हैं. जैसे-जैसे उसके विशाल साम्राज्य पर खतरे मंडराते हैं, पेरियावर एक ऐसे उत्तराधिकारी की तलाश करता है जो परिवार की शक्ति और “विरासत (legacy)” को आगे ले जाने में सक्षम हो. यह सीरीज महत्वाकांक्षा, वफादारी और सर्वाइवल के थीम्स पर बनी है. यह उन दुविधाओं को उजागर करती है जिनका सामना अपराध की छाया में रहने वाले लोग करते हैं.
कहां देखें यह गैंगस्टर ड्रामा?
फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि ‘लिगेसी’ एक्सक्लूसिव तौर पर Netflix पर स्ट्रीम होगी. स्टोन बेंच प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस किया गया यह शो, नेटफ्लिक्स के बढ़ते रीजनल कंटेंट की लाइनअप को और भी मजबूत करता है. यह इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित तमिल रिलीज में से एक मानी जा रही है.
कास्ट है दमदार
इस सीरीज की कास्ट ही इसकी आधी सफलता की गारंटी देती है. आर. माधवन ‘पेरियावर’ के रोल में हैं, जो अपनी दमदार उपस्थिति से इस किरदार में जान डाल देंगे. उनके साथ, ‘पाताल लोक’ वाले अभिषेक बनर्जी, ‘दहाड़’ फेम गुलशन देवैया, गौतम कार्तिक और ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ फेम निमिशा सजयन जैसी शानदार एंसेम्बल कास्ट है, जो कहानी में अपनी अलग ऊर्जा लाएंगे. निमिशा ने इस सीरीज को लेकर अपना उत्साह भी शेयर किया और इसे अपना तमिल डेब्यू बताते हुए हाई-ऑक्टेन ड्रामा और मजबूत क्रिएटिव टीम की तारीफ की.
डायरेक्टर का विजन
इस सीरीज के क्रिएटर, राइटर, और डायरेक्टर चारुकेश सेकर हैं, जिन्होंने इसे अपना पैशन प्रोजेक्ट बताया है. उन्होंने समझाया कि एक गैंगस्टर बैकड्रॉप के खिलाफ मानवीय भावनाओं और रिश्तों की खोज ने कहानी को और भी ज्यादा compelling बना दिया है. सीरीज को रोमांचक एक्शन के साथ गहरे कैरेक्टर डेवलपमेंट को मिलाने के लिए डिजाइन किया गया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि दर्शक शुरू से अंत तक बंधे रहें. आर. माधवन ने भी इसकी क्लेवर राइटिंग और अप्रत्याशित ट्विस्ट की तारीफ की है.
यह भी पढ़ें: Jio का धमाका! 200 रुपये से कम में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, जान लीजिए कंपनी के सबसे सस्ते 5G प्लान
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile