OTT पर आ रही साउथ की जबरदस्त कॉमेडी फिल्म, पूरे परिवार संग ले पाएंगे मजा, जानें कब और कहां देखें

OTT पर आ रही साउथ की जबरदस्त कॉमेडी फिल्म, पूरे परिवार संग ले पाएंगे मजा, जानें कब और कहां देखें

अगर आप नई कॉमेडी फिल्म की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. एक नई तेलुगु कॉमेडी फिल्म OTT पर दस्तक दे चुकी है. अच्छी बात है कि इस फिल्म को आप फैमली के साथ मिलकर देख सकते हैं. यानी आपके पास बढ़िया बिंज वॉच करने का मौका मिलने वाला है,

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

शरवानंद (Sharwanand) आपके लिए एक मजेदार तोहफा लेकर आए हैं. उनकी नई फिल्म ‘नारी नारी नदुमा मुरारी’ (Nari Nari Naduma Murari) इन दिनों चर्चा में है. नाम से ही साफ है कि कहानी एक बेचारे आदमी की है जो दो महिलाओं के बीच फंस गया है. यह फिल्म अभी थिएटर्स में चल रही है, लेकिन OTT पर इसके आने की खबरें अभी से गर्म हो गई हैं.

यह एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है जो पारिवारिक संस्कृति को चंचल मस्ती (playful fun) के साथ मिलाती है. इसमें एक युवा लड़का है जो दो महिलाओं के बीच फंस जाता है जो बहनें हैं, और इससे उनके बीच प्रतिद्वंद्विता (rivalry) पैदा होती है.

कब और कहां देखें?

आप जल्द ही Amazon Prime Video पर फिल्म ऑनलाइन देख सकेंगे. अभी तक डेट की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, एक रिपोर्ट का दावा है कि OTT प्लेटफॉर्म ने फिल्म के राइट्स हासिल कर लिए हैं. आमतौर पर तेलुगु फिल्में रिलीज के 4 से 6 सप्ताह बाद OTT पर आ जाती हैं, इसलिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा.

ट्रेलर और प्लॉट: कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन!

फिल्म का ट्रेलर हरे-भरे गांव के दृश्यों के साथ एक खुशनुमा टोन देता है, जिसमें मुख्य लीड को ध्यान के भंवर में फंसा हुआ दिखाया गया है. दृश्य से पता चलता है कि दो बहनें हैं जो आपस में बहस कर रही हैं, और हीरो एक असहाय आदमी बना हुआ है.

इस अराजकता में परिवार भी शामिल हैं. टीजर दिखाता है कि हंसी-मजाक और गलतफहमी है जो प्यारी है, और एक लव ट्राएंगल है जो मजेदार और दिल को छू लेने वाले दोनों दृश्य दिखाता है. कहानी तीन किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है – एक हीरो और बाकी दो बहनें.

वह अनजाने में उन दोनों का दिल जीत लेता है. इससे एक भ्रमित करने वाली कहानी बन जाती है और उनके बीच एक प्रतियोगिता (competition) शुरू हो जाती है. जब बड़े-बुजुर्ग शामिल होते हैं तो कहानी एक अलग दृष्टिकोण लेती है और गलतफहमी दूर हो जाती है.

कास्ट और क्रू

फिल्म में शरवानंद के अलावा संयुक्ता मेनन (Samyuktha Menon) और साक्षी (Sakshi) मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण AK Entertainment द्वारा किया गया है और इसका निर्देशन राम अबाराजू (Ram Abbaraju) ने किया है, जो अपनी कॉमेडी टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं.

कैसा है रिस्पॉन्स?

फिल्म को अभी तक कोई IMDb रेटिंग नहीं मिली है क्योंकि यह अभी रिलीज हुई है. हालांकि, ऑडियंस और क्रिटिक्स के विचार इसके बारे में अच्छे हैं, इसे एक साफ-सुथरा फैमिली एंटरटेनर बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo