Mismatched Season 4 OTT Release Update: प्रजक्ता कोली और रोहित सराफ स्टारर के आने से पहले देख लें ये 3 मिलती-जुलती वेब सीरीज

Mismatched Season 4 OTT Release Update: प्रजक्ता कोली और रोहित सराफ स्टारर के आने से पहले देख लें ये 3 मिलती-जुलती वेब सीरीज

‘Mismatched’ वेब सीरीज तीन सीज़न के रोमांचक सफर के बाद, जिसमें प्यार, ब्रेकअप, कोडिंग कॉम्पिटिशन और ढेर सारी इमोशनल उलझनें शामिल थीं, एक बार फिर लौट रही है, और ये आखिरी बार है। जी हां, Netflix ने आधिकारिक तौर पर इस सीरीज़ के चौथे सीज़न की घोषणा कर दी है। इस सीज़न के साथ डिम्पल और ऋषि की कहानी अपने अंतिम मोड़ पर पहुंचेगी। तो तैयार हो जाइए इमोशनल राइड के लिए, साथ में टिशू और आइसक्रीम रखना मत भूलिएगा!

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Mismatched की कहानी

‘Mismatched’ की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। कहानी है Dimple Ahuja (प्राजक्ता कोली) की, जो एक तेज-तर्रार और खुली सोच वाली लड़की है जो टेक्नोलॉजी की दीवानी है। उसका सपना एक बेमिसाल ऐप बनाना है। वहीं दूसरी तरफ है Rishi Singh Shekhawat (रोहित सराफ), एक सीधा-सादा और पुरानी सोच रखने वाला लड़का, जो अरेंज मैरिज में विश्वास करता है।

इन दोनों की मुलाकात होती है जयपुर के एक समर टेक कोर्स में, और यहीं से इनकी तू-तू मैं-मैं, कुछ रोमांस, और बहुत सारा ड्रामा शुरू होता है। पहला सीज़न नई उम्र के रिश्तों, गलतफहमियों, खुद की खोज और जेन Z की उलझनों को बड़ी खूबसूरती से पेश करता है।

सीज़न 4 में क्या खास होगा?

नेटफ्लिक्स ने ‘Mismatched’ के चौथे सीज़न को हरी झंडी दे दी है। हालांकि, रिलीज़ डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पिछले सीज़न के हिसाब से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह सीज़न मिड या लेट 2025 में आ सकता है। बता दें कि सीज़न 3 अप्रैल 2024 में आया था, इसलिए अगला सीज़न भी उसी टाइमलाइन को फॉलो कर सकता है।

यह भी पढ़ें; चिलचिलाती गर्मी में AC जैसी भकाभक ठंडी हवा फेंकेगा कूलर, ये 5 आसान हैक कंबल ओढ़ने पर कर देंगे मजबूर

जहां तक कहानी की बात है, तो इस बार दर्शकों को पूरा क्लोज़र मिलेगा। किरदारों की ग्रोथ, कुछ आखिरी बहसें, और शायद एक शादी भी देखने को मिल सकती है। या फिर हो सकता है डिम्पल सिलिकॉन वैली चली जाए और ऋषि एक फिल्ममेकर बन जाए! जो भी हो, फैंस इस बार उम्मीद कर रहे हैं कि कोई अधूरी कहानी न रह जाए, और पूरी गैंग एक बार फिर साथ दिखे।

Mismatched Season 4 का इंतज़ार करते-करते आप इसी जॉनर की इससे मिलती-जुलती कुछ दूसरी वेब सीरीज देख सकते हैं, जिनके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं:

ImMature

यह सीरीज एक 16 वर्षीय लड़के के बारे में है जो आगे बढ़ने के लिए उत्सुक है। वह अपने दोस्तों के साथ स्कूल के आखिरी वर्षों की चुनौतियों का सामना करता है। साथ ही वह अपनी एक क्लासमेट को इंप्रेस करने की भी कोशिश करता है जो उसकी कैटेगरी से बाहर है। उनके ये एडवेंचर्स आपको रोमांटिक एक्टिविटी, दोस्ती, पहली ड्रिंक, लड़ाई, टूटे दिल, पहला प्यार जैसे विषयों को दिखाएंगे। इस वेब सीरीज को IMDb पर 8.6 की जबरदस्त रेटिंग मिली है, जिससे आप अब तक इसके कुल तीन सीजन आ चुके हैं जिन्हें आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।

Flames

Flames भी Mismatched की तरह एक रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज है जिसे TVF ने प्रोड्यूस किया है। यह सीरीज एक ट्यूशन सेंटर में मिले दो स्टूडेंट्स की जिंदगी के बारे में है। यह सीरीज प्यार, दोस्ती और टीनेज रिलेशनशिप से गुजरने जैसे पहलुओं को दिखाती है। इस सीरीज के एक या दो नहीं पूरे चार सीजन आ चुके हैं। इसकी IMDb रेटिंग 8.8 है जिससे साफ पता चलता है कि इसे कितना पसंद किया गया है। इस वेब सीरीज के चारों सीजन को भी आप OTT प्लेटफॉर्म Prime Video पर देख सकते हैं।

Little Things

“लिटल थिंग्स” इस लिस्ट का वो शो है जिसे दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। यह एक साथ रहने वाले कपल के बारे में है जो अपने 20s में हैं। इसमें आप देखेंगे कि उन्हें कैसे अपने रिश्ते, काम और पर्सनल ग्रोथ के बीच आने वाली मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। इस शो में आपको कहीं न कहीं मिसमैच्ड सीरीज जैसी झलक देखने को मिलेगी जो आपको डिम्पल अहूजा और ऋषि शेखावत की याद दिला देगी। इस सीरीज के चार सीजन उपलब्ध हैं और आप उन चारों को Netflix पर देख सकते हैं।

अगर आप भी Mismatched सीरीज की डिम्पल अहूजा और ऋषि शेखावत के खट्टे-मीठे और नोक-झोंक वाले रिश्ते के फैन हैं, तो ये तीन सीरीज आपको यकीनन उनकी याद दिला देंगी। इसलिए अगर आप Mismatched Season 4 के आने का इंतज़ार कर रहे हैं तो तब तक के लिए आप इन्हें बिंज वॉच कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें; Infinix GT 30 Pro भारत में 108MP कैमरा के साथ लॉन्च, पीछे लगी हैं रंग-बिरंगी लाइटें, देखें कितनी है कीमत

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo