OTT पर आ रही साउथ की एक और धमाकेदार सीरीज, दृश्यम और महाराजा लेवल का मिलेगा क्लाइमैक्स, देखें डिटेल्स
Kuttram Purindhavam Release: तमिल मनोरंजन जगत एक और दमदार क्राइम थ्रिलर की ओर बढ़ रहा है. एक नई वेब-सीरीज Kuttram Purindhavan अब अपने OTT प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है. यह एक मनोवैज्ञानिक क्राइम सीरीज है, जिसका अर्थ है वह जो अपराध को समझता है. इस सीरीज का निर्देशन RK Selvamani ने किया है, जो बड़े पर्दे पर कई सफल फिल्मों के बाद अब पहली बार वेब सीरीज की ओर कदम रख रहे हैं.
Surveyयह बदलाव भी काफी प्रतीकात्मक है, क्योंकि उनकी पहचान हमेशा गहरी सामाजिक कहानियों और टाइट क्राइम नैरेटिव के लिए रही है. Kuttram Purindhavan का पहला सीजन 8 एपिसोड का है और इसे Tamil के अलावा कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
यह मल्टी-लैंग्वेज रिलीज दर्शाता है कि सीरीज को पहले से ही दर्शकों के बीच पर्याप्त चर्चा और उत्सुकता मिल रही है. प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा लगातार बढ़ रही है, खासकर इसके गहरे नैरेटिव और तनावपूर्ण कहानी प्रस्तुतिकरण के कारण.
कब और कहां देख सकते हैं?
सीरीज 5 दिसंबर 2025 से Sony Liv पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. दर्शक इसे अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन देख सकेंगे. Sony Liv इस समय कई भाषाओं में क्राइम और ड्रामा आधारित कंटेंट को बढ़ावा दे रहा है और Kuttram Purindhavan उसी लाइनअप का नया प्रमुख हिस्सा बनता जा रहा है.
कहानी कैसी है?
कहानी का केंद्र है भास्कर, जो एक साधारण, शांत स्वभाव वाला व्यक्ति है. उसकी जिंदगी तब उलट-पुलट हो जाती है जब वह एक परिवार की मुश्किल घड़ी में उनकी मदद करता है. शुरुआत में उसका इरादा बिल्कुल साफ और नेक लगता है, लेकिन धीरे-धीरे यह कदम उसे एक बड़े, उलझे हुए अपराध की जड़ में ले जाता है.
एक गायब होने का मामला, संदिग्ध लोग, और भास्कर पर लगातार निगाह रखती कानून-प्रवर्तन एजेंसियां कहानी को तेजी से एक डार्क मोड़ पर ले जाती हैं. कहानी की संरचना नॉन-लीनियर है. फ्लैशबैक के कई टुकड़े धीरे-धीरे खुलते हैं और हर बार एक नया सच सामने आता है. पाप, वफादारी, नैतिक उलझन और व्यक्तिगत कमजोरी के बीच उसे ऐसे हालात मिलते हैं जिनमें एक ईमानदार इंसान भी अंत में उतना ही दोषी महसूस करने लगता है जितने कानून को तोड़ने वाले दूसरे पात्र.
यह मनोवैज्ञानिक थ्रिलर इस सवाल को बार-बार उठाती है कि अपराध सिर्फ करने वाला ही दोषी होता है या कभी कभी हालात और मजबूरी भी इंसान को गलत दिशा में धकेल देते हैं.
स्टारकास्ट और टीम
सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं Pasupathy, जिनका प्रदर्शन सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. इनके अलावा Vidaarth, Lakshmi Priyaa, Chandramouli, Ajit Koshy, Munnar Ramesh और Lizzie Antony भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. सीरीज का निर्देशन और लेखन दोनों RK Selvamani ने किया है. निर्माण Happy Unicorn और Aqubulls द्वारा किया गया है.
रिसेप्शन
रिलीज से पहले ही Kuttram Purindhavan ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड कर रहा है. जिस तरह से दर्शक क्राइम और मनोवैज्ञानिक ड्रामा को पसंद कर रहे हैं, यह सीरीज धीमी-आंच वाले सस्पेंस और गंभीर कंटेंट के प्रेमियों के लिए काफी आकर्षक साबित होने वाली है. इसे स्टोरीटेलिंग, सिनेमैटिक ग्रिप और परफॉर्मेंस के लिए खूब सराहना मिली है.
यह भी पढ़ें: OTT पर आ गईं साउथ की दो जबरदस्त मूवी, एक्शन के साथ कॉमेडी भरपूर, पता चल जाएगा फिल्मों का असली ‘बाप’ कौन!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile