भूल जाएंगे Khakee: The Bihar Chapter..OTT पर आ गई एक और धांसू फिल्म, बाहुबली की कहानी जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे

भूल जाएंगे Khakee: The Bihar Chapter..OTT पर आ गई एक और धांसू फिल्म, बाहुबली की कहानी जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Khakee: The Bihar Chapter शो को बिहार के गैंगस्टर पर बनाया गया था. इसको लोगों ने खूब पसंद किया. अब बिहार के एक और गैंगस्टर की कहानी स्क्रीन पर आ गई है. इसको भी लोगों का प्यार मिल रहा है. अगर आप अभी तक नहीं समझें तो हम बात कर रहे हैं Rangbaaz: The Bihar Chapter की.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

‘रंगबाज’ (Rangbaaz) फ्रैंचाइजी के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. लेकिन इस बार मेकर्स ने कहानी को वेब सीरीज के एपिसोड्स में नहीं, बल्कि एक फीचर-लेंथ फिल्म में पिरोया है. ZEE5 पर 31 अक्टूबर (पिछले शुक्रवार) को ‘रंगबाज: द बिहार चैप्टर’ रिलीज हो चुकी है.

यह फिल्म बिहार के उस बाहुबली की कहानी है, जो गैंगस्टर से राजनेता बना और जिसने डर और दबंगई के दम पर अपना साम्राज्य चलाया. यह कहानी सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के जीवन से प्रेरित है. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम विनीत कुमार सिंह इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. आइए, जानते हैं इस नई ‘रंगबाज’ में क्या है खास.

गैंगस्टर से राजनेता बनने की कहानी

सिद्धार्थ मिश्रा द्वारा लिखी गई यह फिल्म हारून शाह अली बेग, जिसे लोग ‘साहेब’ के नाम से भी जानते हैं, के उदय और पतन का वर्णन करती है. ‘साहेब’ एक गैंगस्टर से राजनेता बना है, जो बिहार में महत्वपूर्ण प्रभाव रखता है. यह कथा सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के जीवन से प्रेरित है, और यह बेग के एक स्थानीय बाहुबली से एक राजनीतिक पावर में बदलने के सफर को दिखाती है.

फिल्म यह दिखाती है कि कैसे बेग की सत्ता की भूख को अपराध और उसके करिश्मे ने आकार दिया. उसकी डर पैदा करने की क्षमता, जबकि वह उदारता के कामों के माध्यम से वफादारी भी हासिल करता है. कहानी उसके सत्ता में आने, नैतिक संघर्षों और अंततः उसके पतन को दिखाती है, जो राजनीति, हिंसा और भावनाओं का मिश्रण पेश करती है.

Rangbaaz: The Bihar Chapter की कहानी

हारून शाह अली बेग एक ऐसा शख्स जिससे लोग डरते भी हैं और उसकी तारीफ भी करते हैं. एक्टर प्रशांत नारायणन, जो एक सीनियर पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, बताते हैं कि कैसे बेग की लंबी आपराधिक गतिविधि के बावजूद गिरफ्तारी के लिए कभी भी कोई मजबूत चार्जशीट नहीं मिली. ट्रेलर में बेग के एक लोकल एनफोर्सर से एक पॉलिटिकल फिगर बनने तक का सफर, उसकी बढ़ती दुश्मनी और हिंसक टकराव को साफ देखा जा सकता है, जो बिहार की राजनीति के स्याह पक्ष को उजागर करता है.

दमदार कास्ट और क्रू

मूवी में विनीत कुमार सिंह मुख्य भूमिका में हैं, और उनके साथ आकांक्षा सिंह, सहर शुक्ला, गीतांजलि कुलकर्णी, और प्रशांत नारायणन जैसे दमदार एक्टर्स हैं. अजय राय द्वारा प्रोड्यूस की गई, ‘रंगबाज: द बिहार चैप्टर’ हाई-इंटेंसिटी एक्शन सीन्स और बिहार के पॉलिटिकल लैंडस्केप का एक ग्रिटी चित्रण करने का वादा करती है.

फ्रैंचाइजी का सफर

आपको याद दिला दें कि ‘रंगबाज’ सीरीज, जो पहली बार 2018 में ZEE5 पर डेब्यू हुई थी, ने छोटे शहरों की राजनीति और अपराध के अपने रियलिस्टिक चित्रण के लिए प्रशंसा हासिल की थी. इसके पिछले सीजन उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सेट थे. अब यह नया चैप्टर बिहार की धरती पर आया है.

यह भी पढ़ें: The Family Man 3 की रिलीज डेट कन्फर्म, इस दिन होगी धमाकेदार वापसी, जयदीप अहलावत बनेंगे नए विलेन!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo