Amazon MX Player के ये 5 शो लूट रहे हैं महफ़िल, फुरसत मिलते ही देख डालें!
अगर आप Free में Amazon MX Player पर कुछ शोज का आनंद लेना चाहते हैं तो हम आपके लिए सबसे बेहतरीन शोज की एक लिस्ट लेकर आ गए हैं। आप इन्हें अकेले बैठकर या अपने घर के कुछ सदस्यों के साथ बैठकर देख सकते हैं। हंसी के साथ साथ आप असमंजस में भी आ सकते हैं। हालांकि, कुछ हो आपका मनोरंजन तो तय है। आज हमने Amazon MX Player के सबसे दमदार 5 शोज की एक लिस्ट तैयार की है जिसमें Aashram 3 से लेकर ऐसा भी कह सकते है कि Aashram के सभी सीजन से लेकर Battleground और अन्य कुछ शोज शामिल किए हैं। इस लिस्ट को देखकर आप अपने मनोरंजन का इंतेजाम कर सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर आप किन शोज का आनंद ले सकते हैं।
SurveyMy Girlfriend is an Alien 2
अगर आपने इस शो के बारे में पहले कभी सुना है तो आप जानते है कि यह एक कोरियन ड्रामा शो है। इस समय आप MX Player पर अगर इसे देखने जानते हैं तो यह आपको सबसे टॉप पर मिलने वाला है। आप इस शो का आनंद अपने पार्टनर के साथ बैठकर ले सकते हैं। इस शो में आपको वो सब मिलने वाला है जो आपको अपने इन्जॉइमेंट के लिए चाहिए होता है।
Battleground
यह एक रियलिटी शो है, जिसे आप इस समय Amazon MX Player पर देख सकते हैं। इसमें आपको जाने माने बल्लेबाज शिखर धवन भी नजर आने वाले हैं। अगर आपने Roadies देखा है तो इस शो का कान्सेप्ट कुछ ऐसा ही है लेकिन इसमें अन्य बहुत कुछ होता है, असल में, इस शो में आपको किसी भी तरीके से जजेस को इम्प्रेस करना होता है। इस शो में आम लोग भाग ले सकते हैं। आपको यह शो बेहद पसंद आ सकता है, इस समय यह शो Amazon MX Player पर दूसरे नंबर पर है।
Hip Hop India 2
इस शो में आपको जाने माने डान्सर रेमो नजर आने वाले हैं, इसके साथ साथ आपको इस शो में मलाइका अरोड़ा भी नजर आने वाली हैं। यह शो एक डांस रियलिटी शो है। इसके जैसे शोज पहले भी कई आ चुके हैं, उसी कड़ी में यह भी MX Player पर देखा जा सकता है। आप इस शो को अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। इसे देखकर कहीं न कहीं आपके अंदर का डान्सर भी बाहर आ जाने वाला है।
Campus Beats 5
इस शो को आप एक रोमांटिक ड्रामा के तौर पर देख सकते हैं। इस शो को भी आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर देख सकते हैं। यह शो भी आपको बेहद ही ज्यादा पसंद आने वाला है। अगर आप बोर हो रहे हैं या आपको कुछ नया देखने का मन है तो आप इस शो को कन्सिडर कर सकते हैं, पहली ही फुरसत में आपको इस शो को देख डालना चाहिए।
Aashram 3
अब उस शो की बारी आती है, जिसने सभी के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी है। इस शो में खासकर इस सीजन में आप देख सकते है कि काशीपुर वाले बाबा निराला का पतन हो रहा है और भोपा स्वामी के शुद्धिकरण के अलावा उन्हें नए बाबा के तौर पर गद्दी पर बैठा दिया गया है। बाबा निराला जेल जा चुके हैं। अब देखना होगा कि आखिर Aashram 4 में क्या होने वाला है। मैं आपसे कहूँगा कि आपको Aashram के सभी सीजन अभी के अभी देख डालने चाहिए। इसमें आपको Bobby Deol की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: India-Pakistan Conflict: DeepFake Videos कर सकते हैं ‘गुमराह’, कैसे पहचाने असली की नकली?
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile