इस दशहरा जमकर मचेगा हंगामा, हाउसफुल रहेंगे थिएटर, 2 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस हिलाने आ रहीं ये 10 नई फिल्में
दशहरा 2025 इस बार फिल्मों के दीवानों के लिए किसी जश्न से कम नहीं होगा. आमतौर पर यह त्योहार रावण दहन और उत्सव के लिए जाना जाता है, लेकिन इस साल इसका रंग सिनेमाघरों में भी खूब जमने वाला है. 1 से 3 अक्टूबर के बीच भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अलग-अलग इंडस्ट्री की बड़ी फिल्मों की भिड़ंत देखने को मिलेगी. बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक, पंजाबी सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक, हर तरफ से फिल्मों की भरमार है.
Surveyइस दौरान वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर रोमांटिक ड्रामा, ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित सीक्वल कांतारा चैप्टर-1, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म इक्कीस जैसी फिल्मों का जबरदस्त क्लैश होने वाला है. इसके अलावा रीजनल फिल्मों में तेलुगु, मराठी और तमिल सिनेमा भी अपनी नई कहानियों के साथ दर्शकों के सामने उतरेगा. इतने सारे विकल्प एक ही समय पर बड़े पर्दे पर आने के कारण दर्शकों के लिए चुनाव करना भी आसान नहीं होगा और बॉक्स ऑफिस पर भारी हलचल देखने को मिलेगी.
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari
2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने दर्शकों में पहले से ही काफी उत्साह पैदा कर दिया है. वरुण धवन और जाह्नवी कपूर इसमें मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि उनके साथ रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल में होंगे. इसके अलावा मनीष पॉल, अभिनव शर्मा और अक्षय ओबेरॉय जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं. इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है.
Kantara: Chapter 1
2022 में रिलीज हुई ‘कांतारा’ की शानदार सफलता के बाद से ही दर्शक इसके अगले अध्याय का इंतजार कर रहे थे. अब ऋषभ शेट्टी ‘कांतारा चैप्टर-1’ के साथ लौट रहे हैं, जिसमें वे न केवल मुख्य किरदार निभा रहे हैं बल्कि इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया है. यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी.
Ikkis
बॉलीवुड में इस बार दशहरे पर एक और खास फिल्म ‘इक्कीस’ भी बड़े पर्दे पर दस्तक दे रही है. यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी और सबसे बड़ी बात यह है कि इससे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. उनके साथ धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी इस फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
Nikka Zaildar 4
पंजाबी दर्शकों के लिए भी खुशखबरी है, क्योंकि ‘निक्का जेलदार 4’ 2 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. एमी विर्क और सोनम बाजवा स्टारर इस फिल्म को पहले 28 अगस्त को रिलीज किया जाना था, लेकिन पंजाब में आई बाढ़ के चलते इसकी तारीख आगे बढ़ाकर दशहरे के मौके पर रखी गई.
Singh vs Kaur 2
इसी दिन पंजाबी फिल्म ‘सिंह वर्सेज कॉर 2’ भी दर्शकों से मिलने आ रही है। यह साल 2013 की फिल्म ‘सिंह वर्सेज कौर’ का सीक्वल है। नवनीत सिंह के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल और शहनाज गिल की जोड़ी नजर आएगी।
1-3 अक्टूबर के बीच आने वाली अन्य फिल्में
हॉलीवुड की तरफ से 3 अक्टूबर को स्पोर्ट्स ड्रामा ‘द स्मैशिंग मशीन’ सिनेमाघरों में उतरने वाली है. बेनी सफ्दी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ड्वेन जॉनसन, एमिली ब्लंट और रयान बेडर जैसे स्टार्स नजर आएंगे. साथ ही बास रटन और अलेक्जेंडर उसिक भी इसमें अहम भूमिकाओं में दिखेंगे.
उसी दिन अमेरिकी क्राइम कॉमेडी ड्रामा ‘रूफमैन’ भी रिलीज होगी. डेरेक सियानफ्रांस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में चैनिंग टैटम, कर्स्टन डंस्ट और बेन मेंडेलसोहन जैसे कलाकारों ने काम किया है.
रीजनल सिनेमा के दर्शकों के लिए भी दशहरा खास रहेगा. तेलुगु फिल्म ‘मटन सूप’ और मराठी फिल्म ‘वड़ा पाव’ दोनों 2 अक्टूबर को रिलीज होंगी. इसके अलावा धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
यह भी पढ़ें: Amazon GIF Sale 2025: Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी छूट, नई कीमत देख नहीं होगा यकीन
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile