भारत में आने ही वाला है Elon Musk का Starlink, जानें लॉन्च टाइमलाइन, प्लान, इंटरनेट स्पीड और बाकी डिटेल्स

भारत में आने ही वाला है Elon Musk का Starlink, जानें लॉन्च टाइमलाइन, प्लान, इंटरनेट स्पीड और बाकी डिटेल्स

Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink अब भारत में लॉन्च के बेहद करीब है. सरकार की तरफ से अंतिम मंजूरी मिलने वाली है और अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ, तो Starlink जल्द ही देश के दूर-दराज और इंटरनेट से कटे हुए इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाएगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Starlink अमेरिकी कंपनी SpaceX की एक सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सर्विस है, जो लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) में मौजूद हजारों सैटेलाइट्स के जरिए इंटरनेट को सीधे यूजर तक पहुंचाती है. खासतौर पर यह सर्विस उन इलाकों के लिए डिजाइन की गई है जहां मोबाइल नेटवर्क या फाइबर कनेक्शन पहुंच नहीं पाता है.

भारत की स्पेस रेगुलेटरी बॉडी IN-SPACe ने Starlink को एक ड्राफ्ट लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया है. इसके साइन होते ही Starlink को आधिकारिक रूप से भारत में अपनी सर्विस शुरू करने की मंजूरी मिल जाएगी. यह मंजूरी तीन साल के लंबे इंतजार के बाद मिली है. अब Starlink भारत में इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Starlink भारत में 50 Mbps से 250 Mbps तक की डाउनलोड स्पीड देने का दावा कर रहा है. कुल मिलाकर, भारत में Starlink की डेटा कैपेसिटी 600 से 700 Gbps के बीच होगी. जिससे हजारों यूजर्स एक साथ कनेक्ट हो पाएंगे. इस स्पीड पर यूजर्स न सिर्फ स्ट्रीमिंग और वीडियो कॉल कर सकते हैं बल्कि गेमिंग और वर्क फ्रॉम होम जैसे काम भी कर पाएंगे.

Starlink के Standard Kit की अनुमानित कीमत ₹33,000 (लगभग $395) होगी. इस किट में शामिल होगा:

  • एक डिश एंटीना
  • माउंटिंग स्टैंड
  • Wi-Fi राउटर
  • पावर अडैप्टर और आवश्यक केबल

मंथली सब्सक्रिप्शन फीस की बात करें, तो इसकी कीमत ₹3,000 से ₹4,200 ($36–$50) तक हो सकती है. हालांकि, कई रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी 1 महीने के लिए ट्रायल सब्सक्रिप्शन ऑफर कर सकती है. इससे कंपनी को यूजर बेस बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Starlink का एंटीना सीधे आकाश में मौजूद सैटेलाइट्स से सिग्नल प्राप्त करता है. यह कनेक्शन तब ही संभव है जब आपके पास खुले आसमान का व्यू हो. सेटअप यूजर फ्रेंडली है और इसे कोई भी घर में आसानी से इंस्टॉल कर सकता है. Starlink उन ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में इंटरनेट पहुंचाएगा जहां अभी तक कनेक्टिविटी बहुत कम है या बिल्कुल नहीं है.

इसके जरिए डिजिटल डिवाइड को कम किया जा सकता है, एजुकेशन, हेल्थ और इ-गवर्नेंस को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया जा सकेगा और ग्रामीण भारत को स्मार्ट भारत से जोड़ा जा सकेगा. हालांकि अभी कोई इसके लॉन्च की डेट घोषित नहीं की गई है लेकिन अगले 1-2 महीनों में Starlink सर्विस शुरू हो सकती है.

यह भी पढ़ें: बारिश में स्मार्टफोन हो जाएगा खराब.. गलती से भी न करें ये काम, जानें सुरक्षित रखने के ये आसान उपाय

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo