OTT प्रेमियों के लिए जुलाई का पहला हफ्ता काफी खास, कॉमेडी से लेकर एक्शन, मारधाड़ वाली सीरीज, देखें लिस्ट
OTT प्रेमियों के लिए इस हफ्ता जबरदस्त साबित होने वाला है. राजनीतिक थ्रिलर से लेकर गैंगस्टर ड्रामा, सच्ची घटनाओं पर आधारित डॉक्युमेंट्री से लेकर साई-फाई थ्रिलर और व्यंग्यात्मक कॉमेडी तक, हर जॉनर का तड़का इस हफ्ते Netflix, Prime Video, ZEE5, Sony LIV और JioHotstar जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर दिखेगा. यहां पर आपको इस हफ्ते की बड़ी OTT रिलीज के बारे में बता रहे हैं.
SurveyKaalidhar Laapata
रिलीज डेट: 4 जुलाई
प्लेटफॉर्म: ZEE5
अभिषेक बच्चन की इस इमोशनल ड्रामा में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है जो मेमोरी लॉस से जूझ रहा है. जब उसे पता चलता है कि उसके अपने भाई-बहन उसे छोड़ना चाहते हैं, तो वह घर से भाग जाता है और जीवन की एक नई यात्रा शुरू करता है. कहानी आत्म-खोज, पारिवारिक रिश्तों और मानव भावनाओं को गहराई से छूती है.
Thug Life
रिलीज डेट: 3 जुलाई
प्लेटफॉर्म: Netflix
मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस गैंगस्टर ड्रामा में कमल हासन, सिम्बु, त्रिशा, अली फज़ल, जोजू जॉर्ज और नासर मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म अंडरवर्ल्ड की दुनिया में स्थापित एक ग्रे, इंटेंस और एक्शन से भरपूर कहानी को पेश करती है, जिसमें शानदार सिनेमेटोग्राफी और मजबूत परफॉर्मेंस शामिल हैं.
The Good Wife
रिलीज डेट: 4 जुलाई
प्लेटफॉर्म: JioCinema-Hotstar
प्रियामणि स्टारर यह कोर्टरूम ड्रामा एक ऐसी गृहिणी की कहानी है जो एक बड़ा स्कैंडल सामने आने के बाद फिर से वकालत की दुनिया में लौटती है. यह सीरीज़ महिला सशक्तिकरण, परिवार और न्याय के संघर्ष को भावनात्मक और कानूनी नजरिए से दिखाती है.
The Hunt: The Rajiv Gandhi Assassination Case
रिलीज डेट: 4 जुलाई
प्लेटफॉर्म: Sony LIV
यह डॉक्युमेंट्री सीरीज़ 1991 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की फिर से जांच करती है. इसमें LTTE, राजनीतिक साजिशें और उस समय की जांच को डीटेल में दिखाया गया है. आर्काइव फुटेज, रिक्रिएशन और विशेषज्ञों की राय से यह सीरीज बेहद संजीदा और जरूरी है.
Uppu Kappurambu
रिलीज डेट: 4 जुलाई
प्लेटफॉर्म: Prime Video
एक काल्पनिक गांव चित्ती जयपुरम में स्थापित यह व्यंग्यात्मक कहानी एक अनोखे संकट को दिखाती है. गांव का कब्रिस्तान खत्म हो रहा है! कीर्ति सुरेश एक क्वर्की अधिकारी की भूमिका में हैं जबकि सुहास एक ग्रेवयार्ड केयरटेकर के रूप में नजर आते हैं. फिल्म ग्रामीण भारत के सामाजिक ढांचे को ह्यूमर और हार्ट से पेश करती है.
Companion
रिलीज डेट: 30 जून
प्लेटफॉर्म: JioHotstar
यह अमेरिकी साइंस-फिक्शन थ्रिलर एक कपल की कहानी है जो एक एकांत कैबिन में छुट्टियां मनाने जाते हैं, लेकिन जल्द ही सामने आता है कि उनमें से एक कोई इंसान नहीं, बल्कि रॉबोट है. स्टारकास्ट में सोफी थैचर और जैक क्वैड हैं. डायरेक्टर ड्रू हैनकॉक ने इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में तकनीक और रिश्तों के द्वंद्व को टकराया है.
The Old Guard 2
रिलीज डेट: 2 जुलाई
प्लेटफॉर्म: Netflix
चार्लीज़ थेरॉन एक बार फिर एंडी के रोल में लौटती हैं, जो अब अपनी अमरता खो चुकी है. इस बार वे अपनी पुरानी टीम के साथ एक नई और ताकतवर दुश्मन से लड़ने के लिए तैयार हैं. फिल्म में हेनरी गोल्डिंग और उमा थरमन जैसे सितारे भी शामिल हैं.
The Sandman – Season 2, Volume 1
रिलीज डेट: जुलाई (तारीख TBD)
प्लेटफॉर्म: Netflix
नील गेमन की फैंटेसी दुनिया का यह अगला अध्याय एक बार फिर टॉम स्टर्रिज को ड्रीम की भूमिका में दिखाता है. अपने अतीत की गलतियों से जूझते हुए ड्रीम इस बार अपनी दुनिया और जागृत संसार दोनों को बचाने के लिए कड़े फैसले लेने को मजबूर होगा.
Heads of State
रिलीज डेट: 2 जुलाई
प्लेटफॉर्म: Prime Video
एक्शन और कॉमेडी का जबरदस्त मेल, इस फिल्म में जॉन सीना और इद्रिस एल्बा अमेरिका और ब्रिटेन के राष्ट्राध्यक्ष के रोल में हैं, जो एक दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते. लेकिन जब दोनों पर एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय खतरा मंडराता है, तो उन्हें एक साथ मिलकर मिशन को पूरा करना पड़ता है. प्रियंका चोपड़ा भी एक अहम किरदार में हैं.
यह भी पढ़ें: बारिश में स्मार्टफोन हो जाएगा खराब.. गलती से भी न करें ये काम, जानें सुरक्षित रखने के ये आसान उपाय
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile