जल्द इंडिया में दस्तक देंगे 6300mAh बैटरी वाले दो नए फोन, Realme ने कर दिया खुलासा

HIGHLIGHTS

Realme जल्द ही भारत में अपनी नई Realme 15 सीरीज लॉन्च करने जा रही है।

इस सीरीज में Realme 15 Pro 5G, Realme 15 5G मॉडल शामिल होंगे।

कंपनी ने हाल ही में X पर एक पोस्ट के जरिए दोनों फोन्स का टीज़र साझा किया।

जल्द इंडिया में दस्तक देंगे 6300mAh बैटरी वाले दो नए फोन, Realme ने कर दिया खुलासा

Realme जल्द ही भारत में अपनी नई Realme 15 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के ज़रिए इन फोन्स को टीज़ किया है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीज़र के अनुसार यह सीरीज जुलाई के आखिर या अगस्त की शुरुआत में भारत में पेश की जा सकती है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में Realme 15 Pro 5G, Realme 15 5G मॉडल शामिल होंगे। Realme 15 Pro को इस साल जनवरी में लॉन्च हुए Realme 14 Pro का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है। हालांकि, Realme 14 को भारतीय बाजार में नहीं लाया गया था।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Realme 15 सीरीज टीज़र

कंपनी ने हाल ही में X पर एक पोस्ट के जरिए दोनों फोन्स का टीज़र साझा किया। इनमें “Everything Plus, Now in Pro” और “AI Party Phone” जैसे टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया है। इससे संकेत मिलता है कि Realme 15 Pro में वो फीचर्स मिल सकते हैं जो अब तक केवल Pro+ वेरिएंट में मिलते रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea वालों की तो निकल पड़ी! 23 और शहरों में शुरू होने जा रही 5G सर्विस, आपका शहर है लिस्ट में?

संभावित वेरिएंट और कलर ऑप्शंस

रियलमी 15 प्रो के चार वेरिएंट में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें 8GB और 12GB RAM ऑप्शन के साथ 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट हो सकते हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन फ़्लोइंग सिल्वर, सिल्क पर्पल और वेल्वेट ग्रीन रंगों में आ सकता है। वहीं, रियलमी 15 को भी इन्हीं चार वेरिएंट में लाया जा सकता है। इस मॉडल को फ़्लोइंग सिल्वर, सिल्क पिंक और वेल्वेट ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी 15 में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह फोन 6,300mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें AMOLED पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।

लॉन्च डेट पर अभी भी सस्पेंस

हालांकि Realme ने अब तक फोन के फीचर्स और लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Realme 15 सीरीज जुलाई के आखिर या अगस्त की शुरुआत में भारत में लॉन्च हो सकती है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसकी लॉन्च डेट का खुलासा करेगी।

यह भी पढ़ें: भूल जाएँगे एसी-कूलर, मानसून में बड़े ही काम आयेगा ये सस्ता डिवाइस, अभी कर लें खरीदारी

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo