फ्रिज और दीवार के बीच कितनी होनी चाहिए दूरी? ज्यादातर लोग यहीं कर जाते हैं गलती, मानसून में ऐसे रखें ख्याल
गर्मी के मौसम के बाद अब मानसून का सीजन आ गया है. लेकिन, मौसम चेंज का असर केवल इंसानों पर ही बल्कि घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भी साफ देखा जा सकता है. AC, टीवी, वॉशिंग मशीन के साथ-साथ फ्रिज का भी आपको विशेष ध्यान रखना होता है. खासतौर पर गर्मी और उमस वाली गर्मी में आपको इन उपकरणों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
Surveyकई लोगों की शिकायत रहती है कि उनका फ्रिज चारों तरफ से गर्म हो जाता है. इससे फ्रिज की कूलिंग पर भी असर पड़ता है. लेकिन, अगर आप अपने फ्रिज का सही ध्यान नहीं रखते हैं तो आपको भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. एक चीज और आपको पता होनी चाहिए कि फ्रिज और दीवार के बीच कितनी दूरी होनी चाहिए.
दीवार से दूरी है बेहद जरूरी
बहुत से लोग फ्रिज को पूरी तरह दीवार से सटा देते हैं जिससे उसके पीछे लगे कंप्रेसर को वेंटिलेशन नहीं मिल पाता है. फ्रिज और दीवार के बीच कम से कम 4-6 इंच की दूरी रखनी चाहिए ताकि हवा की सर्कुलेशन बनी रहे और हीट डिफ्यूजन हो सके. इस वजह से हमेशा दीवार से थोड़ा हटाकर फ्रिज रखें.
लगातार चलना बनाता है कंप्रेसर को गर्म
फ्रिज एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो 24×7 चलता है. गर्मी के मौसम में इसके कंप्रेसर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है जिससे यह तेजी से गर्म होता है. अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो मोटर तक जल सकती है. इस वजह से आप इसको बीच में काम न पड़ने पर बंद कर देना चाहिए.
वेंट्स और कॉयल की नियमित सफाई
फ्रिज के पीछे लगे वेंट और कॉयल पर अक्सर धूल जम जाती है जिससे हीट बाहर नहीं निकल पाती है. हर महीने एक बार सूखे कपड़े या ब्रश से वेंट्स और कॉयल की सफाई करें ताकि कूलिंग पर असर न पड़े.
पुराने फ्रिज की सालाना सर्विसिंग जरूरी
अगर आपका फ्रिज 10 साल से ज्यादा पुराना है तो हर साल उसकी सर्विस जरूर करवाएं. यह आपके डिवाइस को लंबी उम्र देगा और ओवरहीटिंग से भी बचाएगा.
कंप्रेसर की आवाज पर ध्यान दें
अगर कंप्रेसर से बहुत तेज आवाज आ रही है या बिल्कुल भी आवाज नहीं आ रही है तो ये संकेत है कि कुछ गड़बड़ है. ऐसी स्थिति में तुरंत किसी प्रोफेशनल टेक्नीशियन से चेक कराएं.
जरूरत से ज्यादा सामान न भरें
अगर आप फ्रिज को स्टोर रूम बना देंगे तो अंदर हवा का सर्कुलेशन नहीं होगा और कूलिंग भी ठीक से नहीं हो पाएगी. फ्रिज में सामान रखने के लिए हमेशा जगह छोड़ें खासकर वेंट के पास.
यह भी पढ़ें: IRCTC यूजर्स आज ही निपटा लें ये 2 मिनट का काम! वर्ना कल से बुक नहीं होगा तत्काल टिकट, स्टेप बाय स्टेप गाइड
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile