अब थर्ड-पार्टी ऐप्स की छुट्टी, WhatsApp से ही स्कैन कर सकेंगे डॉक्यूमेंट, जानिए कैसे करेगा काम

HIGHLIGHTS

व्हाट्सएप में जल्द जुड़ने वाला है इन-बिल्ट डॉक्यूमेंट स्कैनर फीचर

मैन्युअल और ऑटोमैटिक दो मोड में कर सकेंगे स्कैन

स्कैन किया गया डॉक्यूमेंट तुरंत पीडीएफ में बदलेगा

अब थर्ड-पार्टी ऐप्स की छुट्टी, WhatsApp से ही स्कैन कर सकेंगे डॉक्यूमेंट, जानिए कैसे करेगा काम

WhatsApp यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। मेटा के स्वामित्व वाला यह लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अब एक नया फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे एंड्रॉयड यूजर्स सीधे ऐप के अंदर से ही डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विकल्प डॉक्यूमेंट शेयरिंग सेक्शन में नजर आएगा और आगामी अपडेट में उपलब्ध होगा।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस फीचर के जरिए जब यूजर कोई फाइल शेयर करना चाहेंगे, तब उन्हें ‘Scan Document’ का विकल्प मिलेगा। इसके बाद फोन का कैमरा खुल जाएगा और यूजर सीधे डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकेंगे। इसमें लाइव प्रीव्यू की सुविधा भी होगी ताकि बेहतर एंगल और स्पष्टता के साथ फोटो ली जा सके।

यह भी पढ़ें: गर्मियों की हवा हो जाएगी टाइट, घर ले आयें ये 5 बेस्ट एयर कूलर: किफायती और पावरफुल, कमरे को बना देंगे शिमला

दो मोड्स में कर सकेंगे स्कैन

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, यह नया फीचर दो स्कैनिंग मोड्स – मैन्युअल और ऑटोमैटिक के साथ आएगा। मैन्युअल मोड में यूजर अपनी सुविधा के अनुसार फोटो लेने का समय खुद तय कर सकेंगे, जिससे ज्यादा सटीक और स्पष्ट स्कैनिंग संभव होगी। वहीं, ऑटोमैटिक मोड में सिस्टम खुद डॉक्यूमेंट के किनारों को पहचानकर ऑटोमैटिकली फोटो ले लेगा – यह तेज़ और आसान विकल्प होगा।

तुरंत बाद मिलेगा PDF

डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के बाद व्हाट्सएप उसे अपने आप PDF फॉर्मेट में बदल देगा। फिर उसे किसी भी चैट या ग्रुप में सीधा भेजा जा सकेगा। खास बात यह है कि यह पूरा प्रोसेस यूजर के डिवाइस पर ही होता है और इसमें एंड्रॉयड के नेटिव एपीआई का इस्तेमाल होता है।

पूरी तरह सुरक्षित रहेगा डेटा

यूजर का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहता है क्योंकि यह फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से लैस होगा। जब तक यूजर खुद डॉक्यूमेंट शेयर नहीं करते, वह डिवाइस की लोकल स्टोरेज में ही सुरक्षित रहता है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट में है और आने वाले अपडेट्स में यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Realme Narzo 80 Lite भारत में 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, केवल 9999 रुपये के प्राइस में गजब के फीचर

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo