बिहार के असली कांड पर बनी क्राइम थ्रिलर, झिंझोड़ कर रख देगी ये 7.2 रेटिंग वाली फिल्म, इस ओटीटी पर मौजूद

बिहार के असली कांड पर बनी क्राइम थ्रिलर, झिंझोड़ कर रख देगी ये 7.2 रेटिंग वाली फिल्म, इस ओटीटी पर मौजूद

सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्में और वेब सीरीज हमेशा से दर्शकों को बेहद आकर्षित करती रही हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी कई कहानियाँ देखने को मिलती हैं, जिन्होंने हकीकत की घटनाओं को पर्दे पर उतारा है। आज हम आपको एक ऐसी ही क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी बताने जा रहे हैं, जो बिहार की एक चर्चित घटना पर आधारित है। इस फिल्म की झिंझोड़ देने वाली कहानी और कलाकारों के शानदार अभिनय को काफी पसंद किया गया है और इसकी IMDb रेटिंग भी बढ़िया है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

असली घटना से प्रेरित फिल्म

भारत का बिहार राज्य उन चुनिंदा राज्यों में गिना जाता है, जहां पर कई हाई-प्रोफाइल आपराधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसी ही एक दर्दनाक घटना को 2024 में आई एक फिल्म के ज़रिए दर्शाया गया। यह फिल्म करीब 2 घंटे 15 मिनट लंबी है और इसकी कहानी एक शेल्टर होम में रहने वाली लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनमें छोटी बच्चियां भी शामिल थीं। इन लड़कियों के साथ यौन शोषण की खबर ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था।

यह भी पढ़ें: WWDC2025: आज खुलेगा एप्पल का पिटारा, कहाँ और कैसे देखें ये सबसे बड़ा ईवेंट

इस पूरे मामले को उजागर करने वाली एक महिला पत्रकार थी, जिसने न सिर्फ इस अपराध का पर्दाफाश किया बल्कि सिस्टम की गहराई तक फैली गंदगी को भी सामने लाया। इस खुलासे के दौरान पत्रकार को कई कठिनाइयों और धमकियों का सामना करना पड़ा, जिससे फिल्म की कहानी और भी ज्यादा रोमांचक बन जाती है।

फिल्म की स्टार कास्ट

इस फिल्म का निर्माण सुपरस्टार शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर के तहत किया गया है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर ने मुख्य भूमिका निभाई है और महिला पत्रकार के किरदार में उन्होंने दमदार परफॉर्मेंस दी है। यह फिल्म बिहार के मुज़फ्फरपुर में हुए शेल्टर होम केस पर आधारित है। फिल्म में भूमि के साथ-साथ आदित्य श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, साईं ताम्हणकर, सूर्य शर्मा और समित सुदिक्षा जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

IMDb पर शानदार रेटिंग

अब तो जरूर समझ गए होंगे कि यहां हम बात कर रहे हैं फिल्म भक्षक की, जिसे 2024 में रिलीज़ किया गया था। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई यह फिल्म क्राइम थ्रिलर कैटेगरी की एक बेहतरीन पेशकश मानी जाती है। दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से इसे पॉज़िटिव रिव्यूज़ मिले हैं। IMDb पर इस फिल्म को 7.2/10 की रेटिंग मिली है।

अगर आप क्राइम थ्रिलर और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो भक्षक आपकी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: दिन-रात चलेगा AC फिर भी एक कौड़ी नहीं आएगा बिजली बिल, आप भी जान लो ये सीक्रेट

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo