गजब के हैं ये नए एंड्रॉयड टूल्स! अब बजने वाली है स्कैमर्स की बैंड, नहीं चुरा पाएंगे डेटा और न चला पाएंगे अपनी मनमानी
किसी भी टेक्स और फोन से होने वाले स्कैम आदि को रोकने के लिए गूगल नए सिक्युरिटी टूल्स लेकर आया है।
अब कॉल के दौरान आप न तो कोई एप डाउनलोड कर पाएंगे और न ही कोई अन्य एक्शन ले पाएंगे।
अब आपको ऑन डिवाइस स्कैम डिटेक्शन मैसेज आदि के लिए भी मिलने वाला है।
पिछले कुछ सालों से देखने में आ रहा है कि टेक्स्ट मैसेज और कॉल आदि से होने वाले स्कैम सभी के लिए समस्या बने हुए हैं। समय के साथ साथ स्कैमर्स अड्वान्स होते जा रहे हैं, ऐसे में उन्हें आज के जमाने में AI का साथ मिल जाने से यह और ज्यादा बेहतर तरीके लोगों को चोट पहुँचाने और उन्हें लूटने के लिए करने लगे हैं। असल में, AI ने इस समय स्कैम आदि को डिटेक्ट करना बेहद ही मुश्किल बना दिया है। हालांकि, अगर आप जागरूक रहते हैं तो आप स्कैम होने से पहले ही इसकी रोकथाम कर सकते हैं। अब यूजर्स के प्रोटेक्शन के लिए गूगल की ओर से भी कुछ कदम उठायें गए हैं। असल में, बड़े पैमान पर बढ़ते जा रहे स्कैम आदि के कारण कंपनी ने बड़े कदम उठायें हैं और यूजर्स की ऑनलाइन सुरक्षा को अब ज्यादा तवज्जो देना शुरू किया है। इसी कारण गूगल की ओर से अब पूरे एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म, मैसेज और कॉन्टेक्टस के लिए कुछ टूल्स को इजात किया है, जो स्कैमर्स को आपने सामने स्कैम होने से पहले ही लाकर रख देते हैं, ऐसे में आप स्कैम से बच जाते हैं, ऐसा होने से आपका आर्थिक नुकसान तो कम होता ही है, इसके साथ साथ आपके निजी डेटा की भी हानी नहीं होती है।
Surveyयहाँ आप देख पाएंगे कि आखिर Google की ओर से कौन से टूल्स को पेश किया गया है जो आपको किसी भी स्कैम से पहले ही अवगत करने के साथ साथ स्कैम आदि को रोकने में आपकी मदद करते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें: गजब! मुड़ने वाले फ्लैगशिप फोन पर फ्लैट 20 हजार का कूपन डिस्काउंट, डील देखते ही खरीदने झपट पड़े लोग
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर इन-कॉल सिक्युरिटी प्रोटेक्शन
हमने देखा है कि कई तरह के स्कैम आदि में एक कॉल के दौरान आम जनता को फोर्स किया जाता है कि वह मालवेर को इंस्टॉल करें, हालांकि चलती कॉल के दौरान आपको काभी यह पता ही नहीं चलता है कि आपसे क्या डाउनलोड और इंस्टॉल करवाया जा रहा है, ऐसे में आप अगर कुछ इंस्टॉल करने की गलती करते हैं तो आपको बाद में ही इसका पता चलता कि यह तो एक मालवेर था। इसी कारण कॉल के चलने के दौरान फोन में कुछ इंस्टॉल करने से आपको बड़ा आर्थिक नुकसान होता है और होता आ रहा है। ऐसे कॉल्स के झांसे आप इसलिए आते हैं क्योंकि आपको मनोवैज्ञानिक तौर पर फंसा लिया जाता है या फिर वॉयस टूल्स का इस्तेमाल करके आपके किसी करीबी होने का नाटक करके आपको बातों में ले लिया जाता है।
इस समस्या से बचने के लिए या इस परिस्थिति से लड़ने के लिए Android ने कॉल्स के दौरान ज्यादा प्रोटेक्शन वाले टूल का सहारा लिया है। यह अपना काम उस समय दिखाता है, जब आप एक कॉल के दौरान होते हैं, और यह टूल आपके द्वारा कॉल के दौराना लिए जाने वाले किसी भी एक्शन को डिसेबल कर देता है, इसके अलावा आपको एक वार्निंग भी आती है कि आप एक स्कैमर से बात कर रहे हैं।
iPhone 16 में ज्यादा अड्वान्स हो जाने वाला है ये काम
असल में, जानकारी मिल रही है कि, एंड्रॉयड 16 में दो प्रमुखी और संवेदनशील सुविधाओं को ब्लॉक किया जा सकेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इन सुविधाओं का इस्तेमाल स्कैमर्स अक्सर फोन कॉल के दौरान करते हैं: ऐप साइडलोडिंग और एक्सेसिबिलिटी सेवाएँ। बताते चलें कि स्कैमर्स अक्सर यूजर्स को किसी भी अनजान सोर्स से हानिकारक ऐप्स साइडलोड करने के लिए उकसाते हैं। इसे रोकने के लिए, एंड्रॉयड 16 में कॉल के दौरान यूजर्स को ‘अनजान ऐप्स इंस्टॉल करें’ परमिशन को ब्लॉक कर दिया जाने वाला है।
इसी तरह से स्कैमर्स पीड़ितों को धोखा देकर गलत और हानिकारक ऐप्स को शक्तिशाली एक्सेसिबिलिटी परमिशन देने के लिए उकसाते हैं, आप जैसे ही ऐसा करते हैं वैसे ही वह आपके स्क्रीन कंटेन्ट को देख सकते हैं। इसके साथ साथ वह आपके डिवाइस को भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसे रोकने के लिए, एंड्रॉयड 16 फोन कॉल के दौरान किसी भी ऐप के लिए एक्सेसिबिलिटी सेवाओं को एनेबल करने से रोकेगा, हालांकि कॉल से पहले सक्षम की गई सेवाएँ काम करती रहेंगी।
यह भी पढ़ें: इधर लॉन्च हुआ Galaxy S25 Edge और उधर सस्ता हो गया Samsung Galaxy S25: देखें अब कितने में मिलेगा
इतना ही नहीं, Android में आपको एक नया प्रोटेक्शन भी मिलने वाला है। आपको एंड्रॉयड में स्क्रीन-शेयरिंग बैंक स्कैम आदि का भी प्रोटेक्शन मिलने वाला है। अगर आप अपने बेकिंग एप की एक कॉल के दौरान किसी अनजान को स्क्रीन शेयर करते हैं तो एंड्रॉयड में आपको आगे से एक वार्निंग आने वाली है, जो आपको संबंधित खतरे से अवगत कराने वाली है। यह वार्निंग आपको कॉल को तुरंत काटने और बैंक एप की स्क्रीन शेयर बंद करने के लिए कहने वाली है। आप केवल एक टैप से यह दोनों ही काम कर पाएंगे।
Google Messages में अब से मिलेगा ज्यादा बेहतर स्कैम डिटेक्शन
सभी जानते है कि पिछले साल गूगल की ओर से Google Messages App में Scam Detection Feature को पेश किया गया था। यह फीचर एक ऑन-डिवाइस एलगो को इस्तेमाल करके पैकेज डिलीवरी और जो स्कैम्स की पहचान करता था। हालांकि, अब सामने आ रहा है कि Google की ओर से इस फीचर को ज्यादा बेहतर और अड्वान्स बनाया जा रहा है। इस फीचर में अब केवल ये दो तरह के स्कैम नहीं बल्कि…
Toll Road और अन्य बिलिंग फीस स्कैम, क्रिप्टो स्कैम, फाइनैन्शल इम्पर्सनैशन स्कैम्स, गिफ्ट कार्ड और प्राइज़ स्कैम, टेक्निकल सपोर्ट स्कैम और अन्य का सपोर्ट भी अब मिलने वाला है।
नए फीचर ‘Scam Detection’ को अब ज्यादा अड्वान्स कर दिया जाने वाला है। यह फीचर अब आपके सभी मैसेज को प्रोसेस करने वाला है, इसके बाद जैसे ही उसे कोई स्कैम मिलता है, वैसे ही गूगल आपको इसकी जानकारी देने वाला है।
Key Verifier से आपके कॉन्टेक्ट किये जाएंगे वेरीफाई
Key Verifier को Google की ओर से पिछले साल लॉन्च किया गया था, हालांकि अब इस फीचर के बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। इस फीचर की मदद से आपके किसी कॉन्टेक्ट को इम्पर्सनेट करना किसी भी स्कैमर के लिए ज्यादा मेहनत का काम बन जाता है। कुछ स्कैम आदि में देखा गया है कि स्कैमर आपके किसी जानने वाले कॉन्टेक्ट का इस्तेमाल करके आपको मैसेज आदि करते हैं। इसे आप SIM Swap Attack भी कह सकते हैं। आमतौर पर इस तरह के मैसेज की पहचान करना कि यह आपके कॉन्टेक्ट की ओर से नहीं आया है, बेहद मुश्किल है।
इस फीचर यानि Key Verifier की मदद से आपको इसके बारे में जानकारी मिलने वाली है कि आपके किसी कॉन्टेक्ट के नंबर के साथ आपको मैसेज किया गया है। असल में, जब आप Google Contacts App में जाएंगे तो आपको यह कॉन्टेक्ट No Longer Verified नजर आने वाला है। ऐसे में आपको जानकारी मिल जाने वाली है कि कौन सा मैसेज आपके जानने वालों से आया है और कौन सा स्कैमर्स की ओर से।
यह भी पढ़ें: नथिंग फोन (3) की कीमत, कैमरा, डिस्प्ले, बैटरी और लॉन्च तारीख भी देखें
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile