Airtel ने इस प्लान में कर दिया बड़ा बदलाव, लाखों लोगों की हो गई मौज! ज्यादा डेटा के साथ मिलेंगे कई बेनिफिट्स
Bharti Airtel ने अपने 30 दिन के प्रीपेड पैक को अपग्रेड किया है. कंपनी का यह बदलाव लाखों यूजर्स को फायदा पहुंचाएगा. Airtel के इस पैक बदलाव से यूजर्स के लिए डेटा और कॉलिंग की सुविधा को बढ़ा दिया गया है. कंपनी ने यह बदलाव इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैक को लेकर किया है.
Surveyरिपोर्ट के अनुसार, Airtel के 2,998 रुपये वाले मौजूदा पैक में डेटा और कॉलिंग की सुविधा को बढ़ा दिया गया है. यह पैक 189 देशों में काम करता है. इस पैक में अब पहले से दोगुना हाई-स्पीड डेटा और ज्यादा कॉलिंग मिनट्स मिलते हैं, जिससे विदेश यात्रा के दौरान कनेक्टिविटी आसान हो जाती है.
Bharti Airtel का 2,998 रुपये वाला प्रीपेड IR पैक पहले 5GB हाई-स्पीड डेटा और 200 मिनट कॉलिंग देता था. अब कंपनी ने इसे अपग्रेड कर 10GB हाई-स्पीड डेटा और 300 मिनट इनकमिंग व आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा शामिल की है. डेटा खत्म होने पर यूज ब्लॉक हो जाता है, जिससे अनचाहे चार्जेस का झंझट नहीं रहता.
पैक में फ्री इनकमिंग SMS और 20 आउटगोइंग SMS भी मिलते हैं और इसकी वैलिडिटी 30 दिन है. अगर यूजर रोमिंग के दौरान इंटरनेशनल कॉल करता है तो इसके लिए 45 रुपये प्रति मिनट का चार्ज देना होगा. यह पैक पुरानी कीमत पर ही ज्यादा वैल्यू देता है.
डेटा टॉप-अप का भी ऑफर
इसके अलावा अगर 10GB डेटा खत्म हो जाए तो Bharti Airtel 699 रुपये का डेटा टॉप-अप ऑफर करता है. इस टॉप-अप में 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी एक्टिव रोमिंग पैक की बची हुई अवधि तक रहती है. यूजर्स इसे Airtel Thanks App या दूसरे प्लेटफॉर्म्स से रिचार्ज कर सकते हैं. यह सुविधा सुनिश्चित करती है कि विदेश में डेटा खत्म होने पर भी कनेक्टिविटी बनी रहे.
आपको बता दें कि Airtel का यह पैक इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी भी देता है, जो चुनिंदा एयरलाइंस पर 24 घंटे के लिए काम करता है. इसमें 250MB डेटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल्स, और 100 आउटगोइंग SMS शामिल हैं. यह उन यात्रियों के लिए खास है, जो उड़ान के दौरान भी कनेक्ट रहना चाहते हैं.
ऑटोमैटिक एक्टिवेशन की सुविधा
कंपनी ने इस पैक को 189 देशों में ऑटोमैटिक एक्टिवेशन के साथ डिज़ाइन किया है, यानी डेस्टिनेशन पर पहुंचते ही यह अपने आप शुरू हो जाता है. यूजर्स को हर देश के लिए अलग पैक चुनने या मैन्युअल नेटवर्क सेलेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती.
Airtel ने हाल ही में प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए नए IR पैक लॉन्च किए हैं और मौजूदा पैक्स को अपग्रेड किया है. यह 2,998 रुपये का पैक उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो अभी विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं. कंपनी का दावा है कि यह पैक सभी सपोर्टेड ऑपरेटर्स के साथ काम करता है, जिससे ट्रांज़िट एयरपोर्ट्स पर भी कनेक्टिविटी बनी रहती है.
रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: WhatsApp के दो धांसू AI फीचर्स, बिना मैसेज पूरा पढ़ें मिल जाएगी सारी जानकारी, वॉलपेपर बनाने की भी मिलेगी सुविधा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile