iQOO के दो जबरदस्त गेमिंग फोन लॉन्च, 16GB रैम, 7620mAh बैटरी के साथ बहुत कुछ, जानें कीमत
गेमिंग फोन लेने वालों के लिए खुशखबरी है. iQOO ने सोमवार को दो नए फोन को लॉन्च किया है. कंपनी ने iQOO Z10 Turbo और iQOO Z10 Turbo Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. ये फोन्स 50-मेगापिक्सल रियर कैमरा, 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, डेडिकेटेड Q1 गेमिंग चिप, और 144Hz तक के डिस्प्ले के साथ आते हैं.
Surveyस्टैंडर्ड iQOO Z10 Turbo में MediaTek Dimensity 8400 SoC है. जबकि Z10 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया गया है. दोनों फोन्स Android 15 पर बेस्ड OriginOS 5 के साथ आते हैं और IP65 रेटिंग के साथ डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट हैं. आइए आपको इन फोन की कीमत और डिटेल्स बताते हैं.
iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro की कीमत
iQOO Z10 Turbo Pro की कीमत चीन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए CNY 1,999 (लगभग ₹23,400) रखी गई है. जबकि इसके 16GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,199 (लगभग ₹25,800), 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,399 (लगभग ₹28,100) और 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,599 (लगभग ₹30,500) रखी गई है.
iQOO Z10 Turbo की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,799 (लगभग ₹21,100) से शुरू होती है. जबकि इसके 16GB + 256GB मॉडल का दाम CNY 1,999 (लगभग ₹23,400), 12GB + 512GB मॉडल CNY 2,199 (लगभग ₹25,800) और 16GB + 512GB मॉडल CNY 2,399 (लगभग ₹28,100) में मिलेगा.
दोनों फोन्स Burn, Desert Colour, Seas of Clouds White और Starry Sky Black कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं. इन्हें Vivo China ई-स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है. भारत में लॉन्च और कीमत की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन अनुमान है कि ये ₹25,000-₹35,000 की रेंज में लॉन्च हो सकते हैं.
iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro के स्पेसिफिकेशन्स
दोनों फोन्स में 6.78-इंच 1.5K (1,260×2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है. यह 144Hz रिफ्रेश रेट, 3,000Hz टच सैंपलिंग रेट, और 4,400 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. डिस्प्ले में 4,320Hz PWM डिमिंग, HDR10+, SGS Low Blue Light, और Low Flicker सर्टिफिकेशन भी हैं, जो आंखों के लिए कम्फर्टेबल है.
iQOO Z10 Turbo में 4nm MediaTek Dimensity 8400 SoC है, जिसका AnTuTu स्कोर 19,01,976 बताया गया है. वहीं, Z10 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट है, जो LPDDR5X Ultra RAM और Q1 गेमिंग चिप के साथ हाई-एंड परफॉर्मेंस देता है. दोनों में 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS4.1 स्टोरेज है.
फोटोग्राफी की बात करें तो दोनों फोन्स में 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी रियर कैमरा और 16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. स्टैंडर्ड मॉडल में 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और Pro मॉडल में 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. ये कैमरे डे-टू-नाइट फोटोग्राफी के लिए ऑप्टिमाइज़्ड हैं.
iQOO Z10 Turbo में 7,620mAh की सेमी-सॉलिड स्टेट बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. Z10 Turbo Pro में 7,000mAh बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 33 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है. दोनों 100W PD/PPS चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं.
फोन्स Android 15 पर बेस्ड OriginOS 5 के साथ आते हैं. इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, और IP65 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस रेटिंग है. कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 6.0, GPS, Beidou, GLONASS, Galileo, QZSS, NFC, और USB Type-C 2.0 पोर्ट शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: चीन में लॉन्च हुए 10G की स्पीड कितनी? जानिए 8K मूवी को डाउनलोड करने में कितना लगता है समय
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile