भारत में आ रहे हैं AI-पावर्ड Ray-Ban Meta ग्लासेज, स्मार्टफोन की जरूर हो जाएगी खत्म? जानें संभावित कीमत
मेटा ने अपने लेटेस्ट Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस को भारत में जल्द लॉन्च करने का ऐलान किया है. यह खबर टेक और फैशन लवर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. ग्लोबल आईवेयर ब्रांड EssilorLuxottica के साथ मिलकर बनाए गए ये ग्लासेस मेटा AI से पावर्ड हैं. जो स्टाइल और टेक्नोलॉजी का धमाकेदार कॉम्बो ऑफर करते हैं.
Surveyसितंबर 2023 में चुनिंदा मार्केट्स में लॉन्च होने के बाद, अब ये ग्लासेस भारत, मैक्सिको और UAE जैसे देशों में आ रहे हैं. ये ग्लासेस हैंड्स-फ्री इंटरैक्शन के लिए डिजाइन किए गए हैं, यानी बस “Hey Meta” कहकर आप सवाल पूछ सकते हैं, लैंग्वेज ट्रांसलेट कर सकते हैं, म्यूज़िक कंट्रोल कर सकते हैं, और WhatsApp, Messenger, Instagram जैसे ऐप्स से मैसेज भेज सकते हैं.
Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस क्या हैं?
Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस 2021 में लॉन्च हुए Ray-Ban Stories के अपग्रेडेड वर्जन हैं. ये ग्लासेस दिखने में रेगुलर Ray-Ban जैसे स्टाइलिश हैं, लेकिन इनमें मेटा AI, 12MP कैमरा, ओपन-ईयर स्पीकर्स और टच कंट्रोल्स जैसी हाई-टेक फीचर्स भरे हैं. सितंबर 2023 में लॉन्च हुए इस नेक्स्ट-जेन मॉडल में ज्यादा पावरफुल AI, बेहतर साउंड क्वालिटी, स्लीक डिजाइन और ज्यादा ऐप सपोर्ट है. चाहे फोटो-वीडियो कैप्चर करना हो, म्यूजिक सुनना हो, या कॉल करना हो, ये ग्लासेस फोन को जेब में रखकर सब कुछ मैनेज कर लेते हैं.
यह भी पढ़ें: चीन में लॉन्च हुए 10G की स्पीड कितनी? जानिए 8K मूवी को डाउनलोड करने में कितना लगता है समय
खास फीचर्स
लाइव ट्रांसलेशन: ग्लासेस अब रियल-टाइम वॉइस ट्रांसलेशन सपोर्ट करते हैं, जो English, French, Italian, और Spanish में काम करता है. लैंग्वेज पैक्स डाउनलोड करें, तो ऑफलाइन भी यूज़ हो सकता है. ट्रैवलर्स के लिए ये गेम-चेंजर है—आप ग्लासेस से ट्रांसलेटेड ऑडियो सुनते हैं, और दूसरा शख्स फोन पर ट्रांसक्रिप्ट देख सकता है. इससे लैंग्वेज बैरियर हट जाता है.
म्यूजिक और कॉलिंग: Spotify, Amazon Music, Apple Music, और Shazam जैसे प्लेटफॉर्म्स सपोर्ट करते हैं. “Hey Meta” कहकर गाने प्ले करें, म्यूज़िक आइडेंटिफाई करें, या प्लेबैक कंट्रोल करें. WhatsApp, Messenger, और अब Instagram पर डायरेक्ट मैसेजिंग और कॉलिंग भी कर सकते हैं.
कैमरा और लाइव स्ट्रीमिंग: 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा 3024×4032 रेजॉल्यूशन फोटोज़ और 1080p वीडियोज़ (60 सेकंड तक) रिकॉर्ड करता है. Facebook और Instagram पर हैंड्स-फ्री लाइव स्ट्रीमिंग का ऑप्शन है, जो कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेस्ट है.
मेटा AI: “Hey Meta” कहकर AI से सवाल पूछें, जैसे रेस्तरां सुझाव, मौसम अपडेट, या क्रिएटिव आइडियाज़. कुछ मार्केट्स में टेस्ट हो रहा AI विज़न मोड ग्लासेस को आपके आसपास का एनवायरनमेंट “देखने” देता है, जिससे ज़्यादा नेचुरल बातचीत हो सकती है (भारत में उपलब्धता कन्फर्म नहीं).
डिजाइन और बैटरी: Wayfarer, Headliner, और नए Skyler फ्रेम्स में उपलब्ध. प्रिस्क्रिप्शन लेंस ऑप्शन भी है. 4 घंटे की बैटरी लाइफ और स्लिम चार्जिंग केस 8 एक्स्ट्रा चार्ज देता है. IPX4 रेटिंग इसे वाटर-रेसिस्टेंट बनाती है.
भारत में लॉन्च और कीमत
मेटा ने कन्फर्म किया है कि Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस जल्द भारत में लॉन्च होंगे, लेकिन एग्जैक्ट लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है. US में इनकी कीमत $299 (लगभग ₹25,530) से शुरू होती है, पोलराइज्ड लेंस के लिए $329 (लगभग ₹28,070), और ट्रांज़िशन लेंस के लिए $379 (लगभग ₹32,330) तक जाती है.
हालांकि, प्रिस्क्रिप्शन लेंस के साथ कीमत बढ़ सकती है. भारत में टैक्स और इंपोर्ट ड्यूटी के चलते कीमत ₹30,000 से ₹40,000 के बीच हो सकती है.
भारत में भविष्य
Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस भारत में स्मार्ट वियरेबल्स की दुनिया में नया ट्रेंड सेट कर सकते हैं. लाइव ट्रांसलेशन और AI फीचर्स स्टूडेंट्स, ट्रैवलर्स, और क्रिएटर्स के लिए गेम-चेंजर हैं. मेटा 2025 में डिस्प्ले वाले नए वर्जन लाने की प्लानिंग कर रहा है, जो नोटिफिकेशन्स और AI इंटरैक्शन्स दिखाएंगे. लंबे समय में मेटा के Orion AR ग्लासेस (2027 में लॉन्च) और भी एडवांस्ड फीचर्स लाएंगे. भारत जैसे टेक-सैवी मार्केट में इन ग्लासेस की डिमांड जरूर बढ़ सकती है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile