आप भी 100% चार्ज करते हैं फोन? ये फायदे जान आज से ही बंद कर देंगे, जानें क्या 80/20 का जादू

आप भी 100% चार्ज करते हैं फोन? ये फायदे जान आज से ही बंद कर देंगे, जानें क्या 80/20 का जादू

आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन्स में नॉन-रिमूवेबल बैटरी होती है. Samsung और Google जैसे ब्रांड अब 5 साल से ज्यादा सॉफ्टवेयर अपडेट्स का वादा करते हैं. ऐसे में सवाल उठता है—क्या आपकी बैटरी फोन की लाइफ जितनी चलेगी?

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर बैटरी हेल्थ को लंबे वक्त तक बनाए रखना चाहते हैं, तो कई Android और iOS फोन्स में अब चार्जिंग को 80% तक सीमित करने का ऑप्शन मिलता है. यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इससे बैटरी लाइफ बढ़ सकती है और डिवाइस की परफॉर्मेंस भी बेहतर रहती है. चलिए, इसे समझते हैं.

80% तक चार्जिंग क्यों फायदेमंद?

बैटरी की उम्र को प्रभावित करने वाले दो बड़े फैक्टर हैं—हीट और वोल्टेज स्ट्रेस. हीट को कंट्रोल करना आसान है. चार्जिंग के दौरान फोन यूज न करें या इसे नरम सतह पर न रखें. लेकिन वोल्टेज स्ट्रेस हर बार चार्ज करने पर बढ़ता है. 100% चार्ज करने से बैटरी पर ज्यादा दबाव पड़ता है जो इसे तेजी से खराब करता है. 80% पर रोकने से ये स्ट्रेस कम होता है, और बैटरी लंबे समय तक हेल्दी रहती है.

यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स

100% चार्जिंग से क्या नुकसान?

स्मार्टफोन बैटरी 60% तक तेजी से चार्ज होती है, लेकिन उसके बाद स्पीड कम हो जाती है. कभी-कभी 100% चार्ज करना नुकसान नहीं करता, लेकिन बार-बार ऐसा करने से वोल्टेज वेयर बढ़ता है, और बैटरी जल्दी डिग्रेड होती है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि 80% तक चार्जिंग बैटरी को कम स्ट्रेस देती है, जिससे इसकी लाइफ बढ़ती है.

क्या आपको चार्जिंग लिमिट करनी चाहिए?

यह आपके यूज पर निर्भर करता है. अगर आपका चार्जर हमेशा पास रहता है,तो 80% लिमिट सेट करके जरूरत पड़ने पर टॉप-अप कर सकते हैं. हैवी यूजर्स जो दिनभर फोन चलाते हैं के लिए भी यह लंबे वक्त तक बैटरी हेल्थ मेंटेन करने का अच्छा तरीका है. लेकिन गेमर्स या ट्रैवलर्स को शायद 100% चार्ज की जरूरत पड़े तो उनके लिए ये प्रैक्टिकल नहीं.

अच्छी बात ये है कि Samsung और OnePlus जैसे ब्रांड अब ₹1500-2000 में बैटरी रिप्लेसमेंट ऑफर करते हैं तो खराब होने पर भी नया फोन लेने की जरूरत नहीं.

चार्जिंग लिमिट कैसे सेट करें?

ज्यादातर नए फोन्स में ये फीचर बिल्ट-इन है. आप अलग-अलग मोबाइल में इसको ऑन कर सकते हैं.

Samsung: Settings → Battery → Battery Protection में जाकर लिमिट ऑन करें.

OnePlus: Battery Health में चार्ज लिमिट सेट करें.

iPhone: Settings → Battery → Charging में Optimized Battery Charging ऑन करें या मैन्युअली लिमिट लगाएं.

ये आसान स्टेप बैटरी की लॉन्गिविटी बढ़ा सकता है.

छोटा बदलाव, बड़ा फायदा

80% चार्जिंग कोई जादुई फिक्स नहीं है, लेकिन ये बैटरी के वेयर को धीमा करता है. अगर आप अपने फोन को 3-5 साल तक यूज करना चाहते हैं तो ये ट्रिक काम आ सकती है. साथ ही, सस्ते रिप्लेसमेंट ऑप्शन होने से टेंशन भी कम है.

यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo