पहले WhatsApp ग्रुप में ज्वॉइन..फिर Amazon गिफ्ट कार्ड से हो गया खेला, नए स्कैम में नोएडा की महिला को लगी लाखों की चपत, न करें ये गलतियां
WhatsApp काफी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. हालांकि, स्कैमर्स भी इसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा से आया है जहां पर WhatsApp ग्रुप की वजह से महिला को 51 लाख रुपये की चपत लग गई. रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला स्टॉक ट्रेडिंग स्कैम का शिकार हो गई.
Surveyमीडियो रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता मीनू रानी ने पिछले हफ्ते Cyber Crime पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी. अपनी शिकायत में मीनू ने बताया कि एक शख्स, हरि सिंह ने उन्हें ठगा. उसने बताया कि हरि सिंह ने दावा किया कि उसके पास स्टॉक मार्केट में 15 साल का अनुभव है और वह उसे ऊंचे रिटर्न दिलवा सकता है.
क्या है स्कैम?
इसके लिए विक्टिम को एक WhatsApp ग्रुप में जोड़ा गया. WhatsApp ग्रुप की एक मेंबर आरती सिंह से उससे संपर्क किया. आरती ने कहा कि हरि सिंह ने कई 1,000 रुपये के Amazon गिफ्ट वाउचर्स खरीदे थे. ताकि किसी महिला की मदद की जा सके. ये वाउचर्स ग्रुप की महिलाओं में बांटे जा रहे थे.
यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा
मीनू ने जब अपने Amazon अकाउंट में एक वाउचर यूज किया तो उनके अकाउंट में 1,000 रुपये क्रेडिट हो गए. यह छोटा सा फायदा देखकर मीनू का हरि पर भरोसा बढ़ गया. हरि ने उन्हें समझाया कि स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने से वो एक महीने में अपने निवेश का तीन से पांच गुना कमा सकती हैं.
स्कैमर्स ने पहले मीनू से 50,000 रुपये निवेश करने को कहा. जब मीनू ने उनके बताए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए तो एक ऐप पर उनकी इनवेस्टमेंट के साथ प्रॉफिट भी दिखने लगा. स्कैमर्स ने उन्हें यह ऐप डाउनलोड करने को कहा था. इस कथित मुनाफे को देखकर मीनू का हौसला बढ़ा. उन्होंने अपने पति, सास और रिश्तेदारों से उधार लेकर और पैसे निवेश किए. लेकिन जब वो एक जानकार से लोन मांगने गईं, तो उन्हें चेतावनी मिली कि ये स्कैम हो सकता है.
सच्चाई समझते ही मीनू ने ग्रुप से अपने पैसे वापस मांगे. लेकिन स्कैमर्स ने सारा संपर्क तोड़ दिया. मीनू के निवेश किए गए कुल अमाउंट में से 4,80,000 रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं. बाकी पैसे रिकवर करने की कोशिश जारी है.
स्कैम का तरीका और सावधानी
आपको बता दें कि ऐसे स्कैम छोटे-छोटे फायदे दिखाकर भरोसा जीतने की साजिश थी. Amazon गिफ्ट कार्ड जैसी चीजों से स्कैमर्स ने मीनू को झांसे में लिया और फिर फर्जी ऐप पर प्रॉफिट दिखाकर उनसे लाखों रुपये ठग लिए. अगर आपको भी ऐसे ऑफर्स मिलें तो सावधान रहें. अनजान WhatsApp ग्रुप्स में शामिल होने या ऐप्स डाउनलोड करने से पहले अच्छे से जांच कर लें.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile