Ind vs Aus Free Live Streaming: सेमीफाइनल में कटेगा गदर, Jiohotstar पर फ्री में देख लें मैच, जानें कैसे

Ind vs Aus Free Live Streaming: सेमीफाइनल में कटेगा गदर, Jiohotstar पर फ्री में देख लें मैच, जानें कैसे

India vs Australia Live Streaming: 4 मार्च भारतीय फैन्स और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खास होने वाला है. ICC Champions Trophy का इस दिन पहला सेमीफाइनल मैच है. जिसमनें भारत की भिड़त आस्ट्रेलिया से होने वाली है. यह काफी हाई-वोल्टेज मुकाबला होने वाला है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच रोमांचक थ्रिलर होने वाला है जो क्रिकेट फैन्स के लिए काफी खास होने वाला है. जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगी वहीं हारने वाली टीम की घर वापसी हो जाएगी. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आप इस मैच को Live Streaming Free में भी कर सकते हैं.

आपको India vs Australia Live Streaming डिटेल्स बताने से पहले मैच की टाइमिंग और दूसरी जानकारी दे देते हैं. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि भारत ने आखिरी बार साल 2011 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC टूर्नामेंट का नॉकआउट मैच जीता था. इसके बाद मेन इन ब्लू को साल 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2023 ODI World Cup फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में भारत की स्ट्रैटेजी पर सवाल उठे थे कि वो ICC टूर्नामेंट में पांच स्पिनर्स क्यों लाए, हालांकि, दुबई की स्लो पिच पर परफॉर्मेंस से जवाब दिया. भारत को इस पिच का फायदा है दो कई भारतीय स्पिन गेंदबाजों को सूट करती है.

यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र पर लगाना चाहते हैं ब्रेक? बस मोबाइल में बंद कर दें ये सेटिंग, हो जाएंगे जवां, नई स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे

India vs Australia Match डिटेल्स

यह मैच दुबई के इंटरेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. India vs Australia ICC Champions Trophy 2025 सेमीफाइनल मैच दोपहर 2:30 बजे IST शुरू होगा. टॉस 2:00 बजे IST होगा. यानी आप हर बॉल का एक्शन भारतीय समयानुसार 2:30 बजे से देखना शुरू कर सकते हैं.

India vs Australia Live Streaming डिटेल्स

India vs Australia Live Match आप टीवी पर भी देख सकते हैं. इसका प्रसारण Star Sports नेटवर्क पर होगा. आप अपनी भाषा के हिसाब से मैच को देख सकते हैं. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar वेबसाइट या JioHotstar ऐप पर होगी. JioHotstar Live Streaming के लिए कुछ मिनट्स फ्री देता है. हालांकि, अगर आपने पहले ही फ्री कोटा खत्म कर लिया है तो आपको इसके लिए रिचार्ज करवाना होगा. जिसकी कीमत 149 रुपये प्रति तीन महीने से शुरू होती है.

यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo