Samsung Galaxy M16 5G vs Redmi 13C 5G: सस्ते में कौन-सा फोन आपके लिए बेस्ट? यहां समझ लें पाई-पाई का हिसाब

Samsung Galaxy M16 5G vs Redmi 13C 5G: सस्ते में कौन-सा फोन आपके लिए बेस्ट? यहां समझ लें पाई-पाई का हिसाब

हाल ही में बजट फोन Samsung Galaxy M16 लॉन्च हुआ है. इस लॉन्च के साथ कंपनी रेडमी और दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है. 15 हजार रुपये से कम में Samsung Galaxy M16 और Redmi 13C 5G दोनों ही अच्छे फोन हैं. यहां पर आपको दोनों फोन की तुलना बताने जा रहे हैं. इससे आप अपने लिए परफेक्ट फोन खरीद सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

सबसे पहले फोन के डिजाइन की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन्स में प्लास्टिक बैक और फ्रेम्स हैं. हालांकि, Redmi 13C 5G में Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन मिलता है, जो Galaxy M16 में नहीं है. लेकिन Galaxy M16 में IP54 रेटिंग है जो Redmi में मौजूद नहीं है.

Samsung Galaxy M16 vs Redmi 13C 5G: स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

Samsung Galaxy M16: इसमें 6.7-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. AMOLED होने की वजह से कलर्स वाइब्रेंट और कंट्रास्ट शानदार रहता है.

Redmi 13C 5G: ये 6.74-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें भी 90Hz रिफ्रेश रेट है, लेकिन रिजॉल्यूशन सिर्फ 720 x 1600 पिक्सल्स है. जो Galaxy M16 से कम है.

प्रोसेसर

Samsung Galaxy M16: MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से पावरड है. ये Android 15 बेस्ड One UI 7 पर चलता है और 6 मेजर Android अपडेट्स का वादा करता है. परफॉर्मेंस के मामले में यह दमदार है.

Redmi 13C 5G: MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ आता है, जो थोड़ा कम पावरफुल है, लेकिन ज्यादातर ऐप्स को स्मूदली हैंडल कर लेता है. यह Android 13 के साथ MIUI 14 पर चलता है और अपडेट्स की गारंटी कम है.

कैमरा

Samsung Galaxy M16: ट्रिपल कैमरा सेटअप है—50-मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, 5-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर. फ्रंट में 13-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है.

Redmi 13C 5G: इसमें 50-मेगापिक्सल मेन कैमरा और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है. फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो Galaxy M16 से कम रिजॉल्यूशन वाला है.

बैटरी

दोनों फोन्स में 5000mAh बैटरी दी गई है. यानी इस मामले में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हालांकि, फास्ट चार्जिंग में आपको अंतर देखने को मिलेगा.

Samsung Galaxy M16: 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. यह तेजी से चार्जिंग देता है.

Redmi 13C 5G: 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. यह Galaxy M16 से थोड़ा स्लो है.

कीमत में अंतर

Samsung Galaxy M16: शुरुआती कीमत 11,499 रुपये है.

Redmi 13C 5G: 9,999 रुपये से शुरू होता है, जो बजट में टाइट लोगों के लिए ज्यादा किफायती है.

क्या चुनें?

अगर आपको शानदार डिस्प्ले, लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट और बेहतर सेल्फी कैमरा चाहिए तो Samsung Galaxy M16 शानदार ऑप्शन है. AMOLED पैनल और 25W चार्जिंग इसे प्रीमियम फील देते हैं.

वहीं, अगर आप सबसे सस्ते 5G फोन की तलाश में हैं और कैमरा या डिस्प्ले क्वालिटी से ज्यादा समझौता करने को तैयार हैं तो Redmi 13C 5G आपके लिए फिट बैठेगा.

यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र पर लगाना चाहते हैं ब्रेक? बस मोबाइल में बंद कर दें ये सेटिंग, हो जाएंगे जवां, नई स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo