Bharat Banaam Pakistan: कहां देखें पूरा मैच? फटाफट जान लीजिए Free Live Streaming से लेकर बाकी जरूरी डिटेल्स

Bharat Banaam Pakistan: कहां देखें पूरा मैच? फटाफट जान लीजिए Free Live Streaming से लेकर बाकी जरूरी डिटेल्स

ICC Champions Trophy 2025 का सबसे रोमांचक मैच रविवार को खेला जाएगा. रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान की टीम से मुकाबला करेगी. Bharat Banaam Pakistan के इस मैच के लिए अभी से फैन्स तैयार है. कई साल के बाद फिर से दोनों टीम आपसे में भिड़ेंगी तो मुकाबला चरम पर होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम का मनोबल हाई है. वहीं पाकिस्तान को इस चैंपशियनशिप में बने रहने के लिए हर हाल में भारतीय टीम को हराना जरूरी है. यानी यह मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो जैसा है. इस मैच को आप लाइव टीवी चैनल पर या मोबाइल पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं.

Bharat Banaam Pakistan Live Streaming की डिटेल्स

Bharat Banaam Pakistan Live Streaming की पूरी डिटेल्स आपको यहां पर बताने वाले हैं. इससे आप इस मैच के एक-एक बॉल का आनंद HD में उठा सकते हैं. हालांकि, लाइव स्ट्रीमिंग सेलेक्ट यूजर्स के लिए फ्री है. क्या आप इसके लिए एलिजिबल है और कहां पर आप भारत-पाकिस्तान मैच को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं. आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि Bharat Banaam Pakistan का यह मैच दुबई में खेला जाएगा. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान के बीच टॉस का सिक्का भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे उछाला जाएगा. जबकि दोनों टीम के बीच मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा.

JioHotstar ऐप पर करना होगा लॉगिन

ICC Champions Trophy 2025 Bharat Banaam Pakistan मैच को लाइव स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर TV पर देखा जा सकता है. इसकी मैच की हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर उपलब्ध होगी. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर होगी.

मैच को देखने के लिए आपको वेबसाइट पर ऐप पर लॉगिन करना होगा. मैच के कुछ मिनट्स कंपनी की ओर से फ्री दिए जाते हैं. यानी आप फ्री में मैच के कुछ मिनट्स देख सकते हैं. अगर आपके फ्री मिनट्स खत्म हो गए हैं तो आप JioHotstar का प्लान ले सकते हैं. जिसकी कीमत 149 रुपये प्रति तीन महीने से शुरू होती है.

यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo