मोबाइल चोरों की खैर नहीं! पुलिस का बड़ा ऑपरेशन..पकड़े गए 3 करोड़ के चोरी हुए लग्जरी मोबाइल फोन

मोबाइल चोरों की खैर नहीं! पुलिस का बड़ा ऑपरेशन..पकड़े गए 3 करोड़ के चोरी हुए लग्जरी मोबाइल फोन

दिल्ली पुलिस को काफी जबरदस्त सफलता मिली है. Operation Track Back के तहत पुलिस ने 305 चोरी हुए लग्जरी फोन को बरामद किया है. इन फोन की कीमत 3 करोड़ रुपये बताई गई है. अंतर्राष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क को टारगेट करने वाले इस ऑपरेशन के कारण कई गिरफ्तारियां हुई है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया है कि 305 मोबाइल फोन में से 216 डिवाइस को उनके सही ऑनर को सफलतापूर्वक वापस कर दिया गया है. इससे उनलोगों को काफी राहत मिली है जिन्होंने अपने फोन को फिर से पाने की उम्मीद छोड़ दी थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि मुख्य अपराधी मनीष यादव को भी पकड़ा गया है.

उसे 10 जनवरी को वज़ीराबाद में 2 करोड़ रुपये के 195 चोरी के फोन के साथ पकड़ा गया था. बाद में 30 जनवरी को एक अंतर्राष्ट्रीय सिंडिकेट के दो मेंबर्स, राहुल और वहीद को 58 चोरी के डिवाइस के साथ इंद्रप्रस्थ पार्क के पास गिरफ्तार किया गया. जबकि एक दूसरे संदिग्ध आसिफ को 10 फरवरी को 52 फोन के साथ गिरफ्तार किया गया. इसमें 40 आईफोन भी शामिल थे.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना

लोगों की खुशियों का वापस लौटाने के मकसद से ऑपरेशन

विशेष आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि यह पहल दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं और नागरिकों के पर्सनल डेटा और सुरक्षा के लिए जुड़े जोखिमों को दूर करने के लिए शुरू की गई थी. लोगों को खुशियां वापस करने के टैगलाइन के साथ इस ऑपरेशन को शुरू किया गया था. उन्हों आगे बताया कि फोन को ट्रैक करने और रिकवर करने में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई.

‘टीम ने की जबरदस्त मेहनत’

उन्होंने यह भी बताया कि फोन को उनके सही मालिक तक पहुंचाने का प्रोसेस भी आसान नहीं था. बरामद किए गए कई डिवाइसेज या तो लॉक थे या बैटरी पूरी तरह से ड्रेन थी, जिससे पहचान करना एक चुनौतीपूर्ण काम हो गया था. फोन को रजिस्टर्ड FIR और लॉस्ट रिपोर्ट से लिंक करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी.

उन्होंने टीम की मेहनत को सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि इन बरामद हुए फोन को रजिस्टर्ड FIR और लॉस्ट रिपोर्ट से लिंक करने के लिए सावधानीपूर्वक प्रयास किए गए. यह ऑपरेशन करने के लिए टेक्नोलॉजी टूल और जांच तकनीक खासतौर पर IMEI एनालिसिस पर निर्भर था.

यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo