आप तो नहीं इस्तेमाल करते हैं ये 10 पासवर्ड? पल-भर में हो जाते हैं हैक, इंटरनेट यूजर्स के लिए चेतावनी जारी!

आप तो नहीं इस्तेमाल करते हैं ये 10 पासवर्ड? पल-भर में हो जाते हैं हैक, इंटरनेट यूजर्स के लिए चेतावनी जारी!

सिक्योरिटी के लिए यूजर्स पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, कई पासवर्ड स्टैंडर्ड पैरामीटर्स पर खरे नहीं उतरते हैं. जिनकी वजह से इन पासवर्ड को हैक करने में हैकर्स को ज्यादा समय नहीं लगता है. अब एक बार फिर से कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी की गई है. इन पासवर्ड का इस्तेमाल अदर आप करते हैं तो आपको तुरंत उन्हें बदलने की जरूरत है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

एक नए साइबर सिक्योरिटी स्टडी में ज्यादा हैक किए जाने वाले पासवर्ड का खुलासा किया गया है. इसमें चिंता जताई गई है कि भारत में लाखों लोग अभी भी कमजोर या आसानी से पता लगाने जाने वाले पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. इस स्टडी को KnownHost ने किया है. इसमें पाया गया है कि “123456” और “पासवर्ड” जैसे पासवर्ड लाखों डेटा ब्रीच में दिखाई दिए हैं.

जिसकी वजह से वे साइबर अपराधियों के आसान टारगेट बन जाते हैं. एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि इन पासवर्ड के इस्तेमाल से हैकर्स यूजर्स की पहचान चोरी कर सकते हैं. इससे वे पर्सनल अकाउंट्स तक अपनी पकड़ बना सकते हैं और फाइनेंशियल फ्रॉड कर सकते हैं. इससे उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंच सकता है.

जैसे-जैसे साइबर खतरे बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे यूजर्स को भी ऑनलाइन मौजूदगी को सेफ रखने के लिए ज्यादा मजबूत सुरक्षा उपया अपनाने चाहिए. KnownHost की रिपोर्ट के अनुसार, नीचे आपको सबसे ज्यादा हैक किए जाने वाले पासवर्ड की लिस्ट बता रहे हैं. इन पासवर्ड को हैकर्स आसानी से गेस भी कर लेते हैं और मिनटों में ये हैक भी हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना

टॉप-10 सबसे ज्यादा लीक पासवर्ड

  • 123456
  • 123456789
  • 1234
  • 12345678
  • 12345
  • password
  • 111111
  • admin
  • 123123
  • abc123

यदि आपका पासवर्ड इस सूची में है तो साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट्स इन्हें तुरंत बदलने की अपील करते हैं. ये पासवर्ड काफी ज्यादा सिंपल हैं जिसकी वजह से हैकर्स के लिए ये आसान टारगेट हो जाते हैं. हैकर्स अकाउंट में सेंध लगाने के लिए ऑटोमेटेड टूल्स का उपयोग करते हैं. जो कुछ ही पल में इन पासवर्ड का पता लगा सकते हैं.

इस वजह से पासवर्ड को हमेशा जटिल रखें. आप पासवर्ड को 12-16 कैरेक्टर्स के बीच रख सकते हैं. साथ में इसमें लोउरकेस और अपरकेस के साथ नंबर और स्पेशल सिंबल का कंबीनेशन जरूर रखें. किसी खास पैटर्न जैसे 1234 या abc का इस्तेमाल ना करें. इसके साथ टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को जरूर एनेबल कर दें. सुरक्षित रहने के लिए समय-समय पर पासवर्ड में जरूर बदलाव करते रहें.

यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo